DA DR Hike News 2025: AICPI index out, know whose salary increased & by how much?

DA DR Hike News 2025: महंगाई भत्ते को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए जल्द ही महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर एक बड़ा निर्णय पारित करने वाली है। कहा जा रहा है कि यह फैसला जनवरी 2025 में होने वाली कैबिनेट मीटिंग के अंतर्गत ले लिया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% से 4% प्रतिशत की वृद्धि निश्चित (DA DR Hike News) रूप से की जाएगी।

जैसा कि हम सब जानते हैं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा All India Consumer Product Index, AICPI के आंकड़ों को देखकर ही किया जाता है। बात करें All India Consumer Product Index के आंकड़े की तो दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का आंकड़ा ही यह तय करेगा की जनवरी में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि {DA DR Hike News} की जानी चाहिए?  यह वृद्धि 2025 की पहली छमाई के लिए की जाएगी अर्थात 2025 की पहली छमाही में बढ़ने वाली महंगाई दर को देखते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 से4 प्रतिशत के लिए बढ़ाया {DA DR Hike} जाएगा।

DA DR Hike News 2025

All India consumer product index के आंकड़ों की माने तो अक्टूबर माह में यह इंडेक्स 144.5 पर पहुंच गया था। वही नवंबर और दिसंबर में यह इंडेक्स 145. 3 पर पहुंच गया और आने वाले कुछ समय में उम्मीद की जा रही है कि इस इंडेक्स में एक या दो पॉइंट की बढ़ोतरी या गिरावट हो सकती है।

ऐसे में अनुमानित तौर पर यह कहा जा रहा है कि ने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56% तक होना चाहिए {DA DR Hike News} और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार 3% तक की बढ़ोतरी जनवरी 2025 में कर देगी।

DA DR Salary Hike Update

बता दें कि सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से 56% पर पहुंच जाएगा और इस भत्ते  के बढ़ते ही 18000 तक कि Minimum Basic Salary पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपए का इजाफा {Employees’ salary increased} होगा। वही पेंशनर्स के लिए यह इजाफा 270 रुपए तक का होगा। इसके अलावा अधिकतम वेतन पाने वाले कर्मचारी के लिए यह इजाफा 7500 का होगा और अधिकतम पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए यह 3750 की बढ़त लेकर आएगा।

Accenture Recruitment 2025: घर बैठे कमाएं 45 से 55 हजार रुपए हर महीने

|New| H1B Renewal Process: How will the changes in H-1B visa rules benefit Indians?

How will the salary of employees increase after DA DR Hike? know in detail

महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी {DA DR Hike News 2025} होते ही कर्मचारियों का वेतन 56% पर पहुंच जाएगा। ऐसे में मूल वेतन के आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना की जाएगी। केंद्रीय  कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना उनकी बेस सैलरी, उन्हें दिए जाने वाले DA के आधार पर की जाती है जिसका फार्मूला इस प्रकार से होता है: Base salary× DA/100.

इस फार्मूले के आधार पर आने वाले समय में यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56% होता है तो कर्मचारियों के वेतन में इस प्रकार से इजाफा देखा जाएगा :-

Pay levelBase salaryDA 56%Total salary
Level 11800010,80028080
Level 21990011,14431044
Level 3217001213233832
Level 4255001428039780
Level 5292001635245552
Level 6354001982455224
Level 7449002514470044
Level 8476002665674256
Level 9531002973682836
Level 10561003141687516

Government statement on New Pay Matrix

केंद्र सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार 8th Pay Commission का गठन नहीं करने वाली है। बल्कि नए पे मैट्रिक्स को लागू करने वाली है। हालांकि इस बारे में सरकार ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। परंतु जानकारों की माने तो सरकार आने वाले समय में नए पर मैट्रिक्स की योजना तैयार करने वाली है।

जहां कर्मचारियों को उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर वेतन दिया जाएगा। इस नए वेतन नियम की वजह से कर्मचारियों को अब वेतन आयोग के गठन के लिए 10 सालों का इंतजार नहीं करना होगा बल्कि कर्मचारियों को उनके कार्य की समीक्षा के बाद में बेहर वेतन की सुविधा दे दी जाएगी।

inflation और livelihood की बढ़ती लागत ने क्रय शक्ति कम होने के कारण जीवन स्तर को प्रभावित किया है। जीवन यापन की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति ने लोगों के जीवन स्तर को प्रभावित किया है। लोगों को अपने दैनिक जीवन के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए अधिक धनराशि की आवश्यकता होती है। इसलिए, उन्हें मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अपना वेतन बढ़ाने के लिए सरकार से उचित समर्थन की आवश्यकता है। 8th Pay Commission एक प्रस्तावित आयोग है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों (सीजीई) के लिए वेतन, पेंशन और लाभों में बदलाव करने की अनुमति देता है। अनुमोदन और कार्यान्वयन से कर्मचारियों को अपने जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

Salary & allowance will be given on the basis of performance!!

जानकारों की माने तो इसीलिए सरकार पिछले लंबे समय से 8th Pay Commission के गठन पर कोई भी निर्णय लेने से कतरा रही है और ना ही किसी प्रकार का बयान दे रही है। हालांकि वेतन आयोग के नियम अनुसार हर 10 वर्ष में नए वेतन आयोग का गठन कर दिया जाना चाहिए।

ऐसे में कर्मचारी अब लगातार दबाव बना रहे हैं कि वेतन आयोग के गठन की योजना को आरंभ कर दिया जाए। परंतु सरकार ने अभी तक इस पर कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया है और वर्ष 2025 में सरकार इस पर क्या निर्णय लेगी यह भी अभी तक प्रश्न ही बना हुआ है।

HDFC Life Investment Plans: Now Your future is secure and bright!

PM Kisan 19th Installment Date, KYC Process, Status & Beneficiary List

निष्कर्ष :- DA DR Hike News 2025

कुल मिलाकर वाले समय में केंद्र सरकार नए वेतन आयोग के गठन पर क्या फैसला लेगी यह तो अभी साफ नहीं हो पा रहा है परंतु इतना जरूर तय है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि {DA DR Hike} निश्चित रूप से कर देगी ताकि कर्मचारियों को आने वाले वर्ष में महंगाई के दौर से राहत मिले।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment