Aadhar Card New Update: Know about UIDAI Important Guidelines Here!!

Aadhar Card New Update: काफी दिनों से सोशल मीडिया पर आधार कार्ड से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि Unique Identification Authority of India UIDAI द्वारा यह घोषणा की गई है कि 14 जून के पश्चात आधार कार्ड धारकों के आधार कार्ड बेकार हो जाएंगे। जी हां, इस घोषणा में यह बताया जा रहा है कि वह सभी आधार कार्ड धारक जिनका आधार कार्ड 10 साल से  ज्यादा पुराना है उन सभी के आधार कार्ड 14 जून के पश्चात निष्क्रिय हो जाएंगे और इन सभी आधार कार्ड धारकों को सावधान किया जा रहा है।

बता दें सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली यह खबर काफी हद तक सही भी है परंतु इसमें कुछ जानकारी को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है। वे सभी आधार कार्ड जो 10 साल से ज्यादा पुराने हैं वह आधार कार्ड किसी भी स्थिति में न इनवेलिड होंगे और ना ही बेकार माने जाएंगे। इन सभी आधार कार्ड की मान्यता उसी प्रकार वैलिड होगी जिस प्रकार वह अभी है हालांकि 14 जून 2025 तक 10 साल से पुराने आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड का अपडेट करवाना अनिवार्य है । अर्थात पिछले 10 साल में वे सभी आधार कार्ड धारक जिन्होंने Aadhar Card New Update नहीं करवाया है या बायोमेट्रिक अपडेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन सभी को 14 जून के पश्चात इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

Aadhar Card New Update
Aadhar Card New Update: Know about UIDAI Important Guidelines Here!!

Aadhar Card New Update

जैसा कि हम सब जानते हैं आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आधार कार्ड हमारी यूनिक आईडी होती है जिसमें सरकार के रिकॉर्ड में हमारे सारे डेटा को सहेजा जाता है। आधार कार्ड में हमारी Biometric details, mobile number, residence proof इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां स्टोर की जाती है। ऐसे में हर 10 साल में आधार कार्ड का अपडेट अनिवार्य है । अर्थात इन 10 सालों में व्यक्ति को Demographic details update करवानी पड़ती है। 

वे सभी आधार कार्ड धारक जिन्होंने 10 साल में आधार कार्ड के इन सभी डाटा को अपडेट नहीं करवाया है उनके लिए यह अपडेट करवाना बेहद ही अनिवार्य है और 14 जून तक यह अपडेट निशुल्क रूप से किया जा रहा है। वही कोई व्यक्ति 14 जून के पश्चात यह अपडेट करवाता है तो उसे ₹50 का न्यूनतम शुल्क चुकाना होगा।

H1B Visa Program Key Modification: Major updates you should know about New USA VISA

Phone Pay Personal Loan 2025: फ़ोन पे से 2 मिनट में 5 लाख तक का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन

Documents required for updating or correcting Aadhaar card information

आपके आधार कार्ड को अपडेट करने या उसमें बदलाव करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है :-

  • पहचान प्रमाण – पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • रिश्ते का प्रमाण – पासपोर्ट/पीडीएस कार्ड/मनरेगा जॉब कार्ड/पेंशन कार्ड, आदि।
  • जन्मतिथि का प्रमाण – जन्म प्रमाणपत्र/एसएलएलसी प्रमाणपत्र/पासपोर्ट/पैन कार्ड, आदि।
  • पते का प्रमाण – बैंक पासबुक या स्टेटमेंट/राशन कार्ड/वोटर आईडी/बीमा पॉलिसी आदि।
  • नोट: आधार सुधार फॉर्म के बारे में अधिक जानें

Aadhar Card New Update details offline/online

Aadhar Card New Update online

  • यदि आपको आधार कार्ड में किसी प्रकार की जानकारी अपडेट करनी है और आप ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले uidai  की आधिकारिक वेबसाइट: https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
Aadhar Card New Update
Aadhar Card New Update: Know about UIDAI Important Guidelines Here!! 4
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और सुरक्षा पिन डालकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी होते ही आपको Aadhar Card New Update के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अपडेट के विकल्प का चयन करने के बाद आपको यहां पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर के विकल्प का चयन करना होगा और जिस भी विकल्प को अपडेट करना है उसमें सहीं जानकारी भरनी होगी।
  • जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद आपको अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपडेट करनी होगी और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकोOTP दर्ज कर  वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • बता दे ऑनलाइन माध्यम से आप केवल नाम पता और मोबाइल नंबर ही बदल सकते हैं।
  • वहीं बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य है।

Aadhar Card New Update offline

  • आप आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।
  • इस आधार सेवा केंद्र में आपको जानकारी अपडेट करने का एक फॉर्म दिया जाएगा।
  • सारी जानकारी उस फॉर्म में भरने के बाद आपको दस्तावेजों की मूल कॉपी के साथ यह सबमिट करना होगा।
  • यदि आप बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं तो आपके बायोमेट्रिक विवरण फिर से लिए जाएंगे।
  • इसके लिए आपको न्यूनतम शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
  • इस प्रकार ऑफलाइन तरीके से आप आधार कार्ड की सभी जानकारी का अपडेट कर पाते हैं।

What are the benefits of Aadhar Card New Update?

  • यदि आप आधार कार्ड को अपडेट रखते हैं तो यह आपकी सही जानकारी सहेजता है।
  • मतलब सही जानकारी सहेजने की वजह से आपको सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिया जाता है।
  • इसके अलावा अपडेट किए हुए आधार कार्ड के माध्यम से आप सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले हर बेनिफिट को बिना किसी असुविधा के प्राप्त कर सकते हैं।
  • वहीं आधार कार्ड अपडेट होने पर बैंक ट्रांजैक्शन, लोन ,स्कॉलरशिप और सरकारी जॉब जैसी प्रक्रियाएं आसानी से पूरी हो जाती है।
  • साथ ही अपडेट किया हुआ आधार कार्ड आपके लिए एक वैध प्रमाण पत्र की तरह काम करता है अन्यथा आपको भविष्य में असुविधा भी झेलनी पड़ सकती है।

Reasons of Rejecting Aadhar Card Update Request

आपके आधार अपडेट अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं :-

  • सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
  • संबंधित दस्तावेज़ जमा नहीं किए गए हैं।
  • ग़लत जानकारी दी गयी है।

In 2025 Top Investment Plans for Children’s – Best Options

PMEGP Scheme 2025 [Rs 20 lakh to Rs 50 lakh] Apply Online, Eligibility & Subsidy

निष्कर्ष :- Aadhar Card New Update

कुल मिलाकर 14 जून के बाद आधार कार्ड बेकार हो जाने वाली यह खबर पूरी तरह से भ्रमित करने वाली खबर है। हालांकि आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी है कि वह 14 जून 2025 से पहले आधार कार्ड की संपूर्ण जानकारी अपडेट करवा ले {Aadhar Card New Update} ताकि उनके आधार कार्ड अपडेट रहे और सरकारी सुविधाओं का लाभ उन्हें समय-समय पर प्राप्त होता है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment