Income Tax Rule for Senior Citizen: सोशल मीडिया पर रोजाना ढेर सारी खबरें आती हैं। इन खबरों में से कुछ खबरें पूरी तरह सच होती हैं तो तो कुछ काम है पूरी तरह से फेक होते हैं इन खबरों पर कई लोग आंख बंदकर भरोसा कर लेते हैं और खबर को आगे शेयर कर देते हैं जिसकी वजह से झूठी खबरें भी कई बार वायरल हो जाती हैं। वायरल होती खबरों के इसी क्रम में एक नई खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई दिखाई दे रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि अब भारत में रहने वाले 75 साल से अधिक उम्र के Senior Citizens को Income Tax नहीं देना होगा।
जी हां, सोशल मीडिया के गलियारे में यह खबर काफी दिनों से वायरल हो रही है कि भारत सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजंस का Income Tax माफ कर दिया है और अब देश के बुजुर्गों को टैक्स नहीं देना होगा। इस खबर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर इस खबर का समर्थन करने वाले संगठन के सचिव का नाम भी शेयर किया जा रहा है जिससे इस खबर को पड़ने वाला पाठक आसानी से खबर पर भरोसा कर लेता है।
Income Tax Rule for Senior Citizen
बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल होती इस खबर का जब PBI ने Fact Check किया तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह से फेक है। यहां तक की इस खबर को सच बताने के लिए प्रस्तुत किए गए तथ्य और इस्तेमाल किए गए नाम भी पूरी तरह से फेक हैं।
केंद्र सरकार ने ऐसी कोई भी सूचना आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है। अर्थात केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है कि आने वाले समय में भारत के 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को Income Tax नहीं देना होगा।
AICTE to integrate AI in core engineering branches’ curriculum by 2025
HDFC Life Investment Plans: Now Your future is secure and bright!
What is the claim of this viral message on social media?
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार द्वारा किया गया यह ऐलान वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को 75 साल से ऊपर की आयु के वरिष्ठ नागरिकों से Income Tax नहीं लेगी और इन नागरिकों को आयकर रिटर्न फाइल नहीं करना होगा।
इसके साथ ही इस Viral Message में Central Board of Direct Taxes द्वारा दी गई जानकारी को भी साझा किया गया है जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट देने के लिए कुछ नए कानून बनाए हैं जिसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को बैंक में 12 BBA आवेदन जमा करना होगा।
What is the fact check of this viral news?
जानी-मानी फैक्ट चेक एजेंसी PBI ने जब इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया तो यह पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह यह दावा पूरी तरह से फेक है। सरकार ने ऐसा कोई अधिनियम पारित नहीं किया है और 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का कोई Income Tax माफ नहीं किया गया है।
यदि 75 साल से ऊपर की आयु के नागरिक किसी प्रकार की आय कमाते हैं तो उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना आवश्यक है। वहीं Income Tax File होने के बाद इसे income tax department निर्धारित करता है कि यदि आय अधिक है तो टैक्स किस प्रकार काटा जाएगा?
What are the rules of Income Tax Act for senior citizens above 75 years of age?
- भारत मे 75 वर्ष के वरिष्ठ नागरिको को पेंशन और बैंक के ब्याज से होने वाली आय पर टैक्स रिटर्न दाखिल करने से छूट दी जाती है।
- इस छूट का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को Designated Bank में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होता है।
- इसके अलावा यदि वरिष्ठ नागरिक को पेंशन और बैंक के ब्याज के अलावा किसी अन्य स्त्रोत से आय हो रही है तो उन्हें Income Tax Return Filing करना होता है।
Has government made any changes in the income tax rules for senior citizens?
बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए income tax rules में कोई बदलाव नही किये गए हैं। इनकम टैक्स विभाग और भारत सरकार द्वारा टैक्स छूट का कोई एलान नही किया गया है। इनकम टैक्स की धारा 194p के अनुसार आज भी वरिष्ठ नागरिकों को अन्य स्रोतों से होने वाली आय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है और तय सीमा से ज्यादा आय होने पर टैक्स का भुगतान भी करना होता है।
Workers on H-1B visas are essential to America: Everything You Need To Know
HMPV Virus India Live Updates: What is HMPV Virus? Is India at Risk? What Govt Says
निष्कर्ष :-Income Tax Rule for Senior Citizen
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल होती यह वरिष्ठ नागरिक इनकम टैक्स छूट वाली खबर {Income Tax Rule for Senior Citizen} पूरी तरह से फेक है और इसमे बताए गए तथ्य भी गलत हैं।