JNVST Admit Card 2025: Exam Date – 8 Feb Navodaya Lateral Entry Hall Ticket Download at navodaya.gov.in

JNVST Admit Card 2025: कई बच्चों का सपना होता है कि वह नवोदय जैसे विद्यालय में पढ़ें किसी को देखते हुए नवोदय विद्यालय समिति में कक्षा 9 और 11 के पार्श्व प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड (JNVST Admit Card 2025) जारी कर दिए हैं। इन छात्रों ने नवोदय विद्यालय में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जो छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) की पार्श्व परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए रखी गई है जो पहले से किसी अन्य विद्यालय में पढ़ाई कर चुके हैं और अब नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने के लिए छात्रों का JNVST Admit Card 2025 कार्ड जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

JNVST Admit Card 2025

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने JNVST Admit Card 2025 09 जनवरी, 2025 [गुरुवार] को जेएनवीएसटी कक्षा 9, 11 एलईएसटी प्रवेश पत्र 2025 जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं।

वे सभी छात्र जिन्होंने आगामी Jawahar Navodaya Vidyalaya Test (जेएनवीएसटी) कक्षा 9वीं और 11वीं पार्श्व प्रवेश परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था, वे सभी छात्र के पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके आधिकारिक पोर्टल पर Login करके अपने JNVST Class 9 & 11 Lateral Entry Test Admit Card 2025 Download कर सकते हैं। हॉल टिकट तक पहुंचने के लिए हमने नीचे दिए गए लेख में एक सीधा लिंक भी उपलब्ध किया है।

JNVST Class 9 & 11 Lateral Entry Test 2025: Overview

ParticularDetails
Exam NameJawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST)
Type of ExamJawahar Navodaya Vidyalaya 9th class entrance exam
Conducting AuthorityNavodaya Vidyalaya Samiti
JNVST Examination ModeOffline (OMR – Sheet)
Frequency of exam2 times a year
School BoardCBSE
Admit Card Release Date09 January 2025
JNVST Class 9 & 11 Lateral Entry Test dateFebruary 8, 2025
Exam Duration2.5 hours
LanguageEnglish, Hindi
Number Of Questions100
Official Portalhttps://navodaya.gov.in/

Jharkhand Scholarship 2025: Apply for Pre & Post Matric Scholarship at ekalyan.cgg.gov.in

PM Surya Ghar Yojana: Apply Online to get 300 units of free electricity & subsidy of ₹78,000

How to download JNVST Admit Card 2025?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों का अधिकारी वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद नवोदय विद्यालय समिति के होम पेज पर कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए एडमिट कार्ड (JNVST Admit Card 2025) डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
JNVST Admit Card 2025
JNVST Admit Card 2025: Exam Date - 8 Feb Navodaya Lateral Entry Hall Ticket Download at navodaya.gov.in 5
  • उसके बाद उम्मीदवार लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करें।
  • फिर उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को देखने और डाउनलोड करने के लिए मांगी गई डिटेल को सबमिट करें।
JNVST Admit Card 2025
JNVST Admit Card 2025: Exam Date - 8 Feb Navodaya Lateral Entry Hall Ticket Download at navodaya.gov.in 6
  • उसके बाद JNVST Admit Card की फोटो कॉपी करा सकते हैं।

Details available on JNVST 9 & 11 Lateral Entry Admit Card

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9 और 11 की चयन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा हॉल में एंट्री करने को नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड पर कई तरह की डिटेल दी जाती है जो काफी जरूरी होती है आईए जानते हैं इन डिटेल के बारे में।
JNVST Class 9 & 11 Lateral Entry Test Admit Card 2025 में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि ,परीक्षा का समय जैसी जरूरी जानकारी दी जाती है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना भैया जरूरी है क्योंकि इसके बगैर परीक्षा में अनुमति नहीं दी जाएगी।

JNVST Class 9 & 11th Lateral Exam 2025

बताया जा रहा है कि Navodaya Vidyalaya Samiti जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का आयोजन आयोजन उन छात्रों के लिए करती है जो छात्र कक्षा 9 और 11 में नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हैं। वे JNVST की लेटरल परीक्षा के माध्यम से हिस्सा ले सकते हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो पहले से ही किसी अन्य विद्यालय में पढ़ चुके हैं और अब नवोदय विद्यालय में transferred होना चाहते हैं।

How to Get ₹2 Lakh Loan Using Aadhar Card: Quick & Easy Process | No Guarantee Required

EPFO 2025 UAN Login, Download PF Passbook, Online EPF KYC & PF Withdrawal Process

JNVST Class 9 & 11th Lateral Exam Pattern

JNVST Class 9 & 11th Lateral Exam Pattern में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ 2.5 घंटे लंबी परीक्षा होती है, जिसमें कक्षा 9 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक जैसे विषय शामिल होते हैं।

कक्षा 11 के लिए विज्ञान और गणित, प्रत्येक विषय का समान महत्व होगा। परीक्षा OMR Sheet का उपयोग करके Pen-and-paper format में आयोजित की जाती है, और विकलांग छात्रों को परीक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाता है।

SubjectsMarksTime Duration
English152.5 hours (150 minutes)
Hindi15
Math35
Science35
Total100 Marks

JNVST Lateral Entry Result 2025

NVS JNVST Lateral Entry Result 2025 ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। नवोदय परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में घोषित किया जाएगा। चयनित छात्रों को सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित केंद्र पर जाना होगा। छात्रों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित प्राचार्य से एक पत्र भी प्राप्त होगा।

JNVST Lateral Entry Exam 2025 का परिणाम NVS के आवेदन पोर्टल से देखा जा सकता है जिसके माध्यम से आवेदन जमा किया जाता है। परिणाम विद्यालय नोटिस बोर्ड पर अधिसूचित किए जाएंगे और साथ ही संबंधित जेएनवी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किए जाएंगे।

FAQ’s: JNVST Lateral Entry Admit Card 2025

JNVST 9 & 11 Admit Card कब जारी किया गया?

वर्ष 2025 के लिए कक्षा 9 और 11 के लिए जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड 9 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था।

JNVST Class 9 & 11th Lateral Exam कब आयोजित किया जाएगा?

वर्ष 2025 में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

JNVST 9 & 11 Lateral Entry Admit Card डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट इस लेख में दी गयी है, छात्र अपना हॉल टिकट वहन से डाउनलोड कर सकते हैं।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment