Junior Merit Scholarship 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ!

Junior Merit Scholarship: ओडिशा सरकार कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दे रही है। उड़ीसा सरकार एससी-एसटी ओबीसी जनरल समुदायों के लिए Junior Merit Scholarship की शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है। Junior Merit Scholarship का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। इसके साथ इन मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है जिससे वह अपने पढ़ाई का खर्चा निकल सके।

ओडिशा सरकार कक्षा कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्राओं को Junior Merit Scholarship 2025 का लाभ दे रही है इस स्कॉलरशिप के चलते सरकार इन छात्र छात्राओं को आर्थिक रूप से मदद दी जा रही है। आपको बता दें कि जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप (Junior Merit Scholarship 2025) के चलते कुल 10000 छात्र-छात्राओं को ₹3000 की स्कॉलरशिप दी जा रही है जिसके चलते छात्र अपनी ट्यूशन फीस आसानी से भर सकते हैं। आपको बता दें कि आज के समय में कई ऐसे छात्र हैं जो मेधावी है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं इन्हीं को देखते हुए ओडिशा सरकार ने Junior Merit Scholarship की शुरुआत की है।

Junior Merit Scholarship
Junior Merit Scholarship

Junior Merit Scholarship

ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने ओडिशा में एक जूनियर विवाहित छात्रवृत्ति शुरू की है। इस स्कॉलरशिप के तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इस Odisha Junior Merit Scholarship की सहायता से, ओडिशा राज्य के छात्र बिना किसी वित्तीय बाधा के बारे में सोचे अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकेंगे।

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सभी आवेदक अंतिम तिथि से पहले संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आप Odisha Junior Merit Scholarship से संबंधित अधिक विवरण इस लेख में देख सकते हैं।

Odisha Jr. Merit Scholarship: Overview

Scholarship NameJunior Merit scholarship
Department NameSchool & Mass Education Department, Odisha
StateOdisha
Academic Year2024-25
Eligible StudentsClass 11th & 12th
Students CategorySC/ ST/ OBC/ SEBC/ General
Official Portal https://scholarship.odisha.gov.in/

Odisha Jr. Merit Scholarship Objective

कई छात्र पैसों की कमी के कारण 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। छात्रों की मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप योजना उनमें से एक है। छात्रवृत्ति के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक रूप से मदद करना है।

Benefits of Junior Merit Scholarship 2025

आपको बता दें कि ओडिशा सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप (Junior Merit Scholarship) की शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप के चलते बताया जा रहा है कि ओडिशा सरकार 10,000 छात्र-छात्राओं को 2 साल की ₹3000 स्कॉलरशिप दी जा रही है। इसके साथ या स्कॉलरशिप कौन छात्राओं को दी जा रही है जो कक्षा 12वीं में अपनी परीक्षा जारी रख रहे हैं।

Odisha Jr. Merit Scholarship Eligibility Criteria

ओडिशा सरकार छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है इस स्कॉलरशिप को देने से पहले इन छात्र-छात्राओं के लिए कुछ पात्रता (Eligibility for Junior Merit Scholarship)निर्धारित की गई है इसके अनुसार इन छात्र-छात्राओं को जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप (Junior Merit Scholarship) का लाभ दिया जाएगा।

  • छात्र-छात्राओं को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप के तहत आवेदक के 60% अंक होने चाहिए।
  • इसके साथ छात्र-छात्राओं को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा ग्यारहवीं 12वीं करनी चाहिए।
  • इसके साथ पारिवारिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

How to check the Eligibility for Scholarship?

  • अपने पात्रता जानने के लिए, आपको ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • अब Check Eligibility के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • लिंग, श्रेणी, क्षेत्र, पाठ्यक्रम, स्ट्रीम, पारिवारिक आय और अंतिम अंक प्रतिशत चुनें।
  • केवल पात्र योजनाएँ ही स्क्रीन पर खुलेंगी।
Junior Merit Scholarship
Junior Merit Scholarship 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ! 8

Documents required for Junior Merit Scholarship Odisha

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र के बैंक खाते का डिटेल
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा का आईडी कार्ड या प्रवेश रसीद
  • अधिवास प्रमाण पत्र

How to Apply for Junior Merit Scholarship 2025?

  • सबसे पहले उड़ीसा सरकार की Junior Merit Scholarship 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.odisha.gov.in/ पर जाएं।
Junior Merit Scholarship 2025
Junior Merit Scholarship 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ! 9
  • उसके बाद “Junior Merit Scholarship Apply Online 2025 ” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Junior Merit Scholarship Registration 2025 पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • फिर Junior Merit Scholarship 2025 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Student Login Procedure

  • राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • अब, होमपेज से लॉगिन विकल्प पर जाएं और स्टूडेंटनेट लॉगिन विकल्प चुनें।
Junior Merit Scholarship 2025
Junior Merit Scholarship 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ! 10
  • स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
Junior Merit Scholarship 2025
Junior Merit Scholarship 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ! 11
  • यूनिक नंबर/आधार नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।

How to check the Odisha Junior Merit Scholarship application status?

  • अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए, आपको State Scholarship Portal Odisha की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
  • वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • अब Odisha Junior Merit Scholarship application status के विकल्प पर क्लिक करें।
Junior Merit Scholarship
Junior Merit Scholarship 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ! 12
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • एप्लिकेशन स्थिति के रूप में स्थिति प्रकार का चयन करें।
  • जूनियर मेरिट छात्रवृत्ति के लिए अपने आवेदन की स्थिति जानें
  • आधार नंबर या Application ID दर्ज करें और गेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें।
  • ओटीपी दर्ज करें और स्थिति जानें।

FAQ’s: Odisha Junior Merit Scholarship

Odisha Junior Merit Scholarship के अंतगर्त कितनी राशि दी जाती है?

इस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को 2 साल के लिए ₹3000 स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है।

ओडिशा जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप का लाभ किसको मिलेगा?

इस Odisha Junior Merit Scholarship के तहत आवेदकों को उनकी श्रेणी के अनुसार लाभ मिलेगा।

जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप ओडिशा के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदक https://scholarship.odisha.gov.in/website/home पर जाकर इस स्कॉलरशिप के तहत आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर मेरिट स्कॉलरशिप ओडिशा के तहत किसी भी समस्या का सामना करने पर किससे संपर्क करना चाहिए?

आवेदक किसी भी समस्या का सामना करने पर ऊपर दिए गए नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment