KVS Balvatika Admission 2025 : केंद्रीय विद्यालय में अब नर्सरी एडमिशन से लेकर LKG, UKG क्लासेस में भी एडमिशन लिया जा सकता है। जो आवेदक अपने बच्चों को नर्सरी एलजी या यूकेजी में केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बाल वाटिका में एडमिशन दिला सकते हैं। KVS Admission के तहत बालवाटिका एडमिशन प्रक्रिया का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है।
KVS Balvatika Admission 2025
आपको बता दें कि KVS बाल वाटिका में एडमिशन (KVS Balvatika Admission 2025) लेने के लिए इसे तीन भागों में विभाजित किया गया है। पहले बाल वाटिका 1 या नर्सरी, बाल वाटिका 2 या LKG और बालवाटिका 3 या UKG रखा गया है जिसके तहत यह छात्र केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। जो आवेदक अपने बच्चों का केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2025 के तहत बाल वाटिका में करने का सोच रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नोटिस को चेक कर सकते हैं।
KVS Balvatika Admission 2025
KVS Balvatika 2025 Age Limit
आपको बता दें कि अगर आवेदक केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका 2025 (KVS Balvatika 2025) एडमिशन का फॉर्म भरना चाहते हैं तो बच्चे की उम्र जानना बेहद जरूरी है जिसके अनुसार आप अपने बच्चों का एडमिशन केवीएस बाल वाटिका (KVS Balvatika) में आसानी से करा सकते हैं। अगर आपका बच्चा 3 साल या 4 साल से कम है तो उसे बालवाटिका 1 में एडमिशन दिया जाएगा। अगर आपका बच्चा 4 साल 5 साल से कम है तो उसे बालवाटिका 2 में एडमिशन मिलेगा। इसके साथ अगर आपके बच्चे की उम्र 6 साल से कम है तो उसे बाल वाटिका 3 में एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ अगर आपका बच्चा स्पेशल नीड की कैटेगरी में आता है तो उसे अधिकतम आयु सीमा 2 साल तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ देश के 50 केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका 1 की पढ़ाई होती है वही बाल वाटिका एक से लेकर तीन तक की पूरी पढ़ाई की सुविधा 445 केवीएस में दी गई है।
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा बाल वाटिका में नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। बाल वाटिका का फॉर्म ऑनलाइन नहीं मिलता है इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है। जिस स्कूल में बाल वाटिका के लिए नामांकन हो रहे हैं वहीं से एडमिशन फॉर्म मिलेगा। बताया जा रहा है कि बाल वाटिका थी के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 सुबह 10:00 बजे से 15 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक की जाएगी।
Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.