LPG Gas Subsidy 2025: ₹300 subsidy to each family, Steps to check subsidy amount

LPG Gas Subsidy: केंद्र सरकार ने ग्राहकों के बैंक में LPG Gas Subsidy amount भेजना शुरू कर दिया है, जिसके लिए प्रत्येक परिवार को ₹300 सब्सिडी प्रदान की जा रही है। गैस सिलेंडर की कीमतें ₹800 से ऊपर हैं जिसके लिए कम आमदनी वाले परिवारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में महंगाई के इस दौर में सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर ₹300 की नई सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) जारी कर दी है। यह पैसा लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा।

ऐसे में यदि आप भी लाभार्थी सूची (LPG Gas Subsidy List) में अपना नाम देखना चाहते हैं और योजना से संबंधित पैसा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो आप अपनी सब्सिडी की स्थिति (LPG Gas Subsidy List Status) ऑनलाइन माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इस लेख में हमने गैस सब्सिडी से संबंधित सभी सूचनाओं को लिखा है, जिससे आपको सब्सिडी का पैसा प्राप्त करने में समस्या नहीं होगी।

LPG Gas Subsidy 2025
LPG Gas Subsidy 2025

LPG Gas Subsidy 2025

Prime Minister Ujjwala Scheme – PMUY केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा देश भर के सभी नागरिकों को gas cylinder connection लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। क्योंकि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बहुत ज्यादा है, इसलिए आवेदन कर्ताओं को प्रत्येक सिलेंडर पर ₹300 का मुआवजा भी दिया जा रहा है। यानी यदि बाजार में गैस सिलेंडर की कीमत ₹830 है तो PMUY लाभार्थियों को मात्र 530 रुपए में ही गैस सिलेंडर प्राप्त हो जाएगा।

Aadhar Card New Update: अगले महीने से बंद हो जाएगा आधार कार्ड, जानें किन लोगों का?

सरकार देगी ₹2100 हर महीने, इस तरह भरें लाडो लक्ष्मी योजना ऑनलाइन फॉर्म – Lado Lakshmi Yojana

इन लोगों को मिलती है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 

हालांकि LPG Gas कनेक्शन की सुविधा देश के सभी राज्यों में पहले से उपलब्ध है, लेकिन भारत की एक बहुत बड़ी आबादी जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है, एलजी का उपयोग करने से वंचित है। ऐसे में PMUY योजना के तहत सरकार द्वारा जगह कैंप लगाकर निवासियों का एलपीजी गैस कनेक्शन लगाया जा रहा है। इसलिए केवल वही लोग जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है और गैस सिलेंडर प्राप्त कर रहे हैं, सब्सिडी के ₹300 प्राप्त कर सकते हैं।

How to check LPG Gas Subsidy Status?

LPG Gas Subsidy 2025 का पैसा चेक करने के लिए आपको अपने बैंक खाते की स्थिति देखनी होगी। जिसके लिए आप संबंधित बैंक जहां आपका खाता लिंक है से SMS bank balance check number प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करने पर बैंक द्वारा आपको खाते की स्थिति SMS कर दी जाती है। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल ऐप के माध्यम से भी LPG Gas Subsidy Status चेक कर सकते हैं, जिसमें आप आसानी से सब्सिडी की राशि को देख पाएंगे।

  1. सबसे पहले https://pmuy.gov.in/mylpg.html वेबसाइट को फ़ोन पर खोलें।
LPG Gas Subsidy
LPG Gas Subsidy 2025: ₹300 subsidy to each family, Steps to check subsidy amount 4
  1. अब आप जिस कंपनी का पेज देखें उसकी फोटो पर क्लिक करें।
  2. यहां कई सारी रैंकिंग पर आपको ऑडिट डिस्ट्रीब्यूटर पर क्लिक करना है।
  3. अब अपने राज्य, जिले और वितरक एजेंसी का नाम चुनें।
  4. अब Security Code पर क्लिक करें।
  5. अब पेज में नीचे की तरफ Cash Consumption Transfer Details पर क्लिक करें।
  6. यहां सिक्योरिटी कोड डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  7. आपके सब्सिडी की का विवरण आपके सामने होगा।

PMUY के अंतर्गत 1 साल में मिलेंगे ₹3600 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹300 की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रत्येक गैस सिलेंडर खरीदने पर दी जाती है। हालांकि लाभार्थी 1 साल में अधिकतम 12 गैस सिलेंडर ही इस योजना के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं। यानी 1 साल में 12 से ज्यादा गैस सिलेंडर लेने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।

इस प्रकार यदि आप 1 साल में 12 गैस सिलेंडर का उपयोग कर लेते हैं तो आपके बैंक खाते में ₹3600 सब्सिडी के रूप में वापस आ जाएंगे। हालांकि यदि आप 13 या 14 सिलेंडर या इससे अधिक 1 साल में उपयोग करते हैं तो आपको 12 सिलेंडर के लिए तो सब्सिडी मिल जाएगी पर इसके बाद के अतिरिक्त सिलेंडर पर आपको पूरी कीमत ही अदा करनी होगी।

गैस सिलेंडर खरीदने पर देने होंगे पूरे पैसे 

बता दें कि योजना के तहत ₹300 का लाभ गैस सिलेंडर खरीदने के बाद बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन गैस सिलेंडर खरीदते समय ग्राहकों को सिलेंडर की पूरी कीमत जो फिलहाल ₹800 से ₹830 के बीच है अदा करनी होगी। इसके बाद कुछ दिनों के अंदर जैसे ही Distributer द्वारा आपकी जानकारी सरकार को अपडेट की जाती है, तब सब्सिडी के ₹300 बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Medicaid Health Insurance Program for Pregnant Women: Check Advantages, Requirements

DHS Strengthens H-1B Visa Program For Faster Job Fillings

What to do if you don’t get subsidy

अधिकतर लाभार्थियों को कुछ ही दिनों में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। लेकिन ऐसे बहुत सारे लाभार्थी हैं जिन्हें LPG Gas Subsidy Amount प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसे में सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना चाहिए और अपने KYC पूरा करना चाहिए।

जिसमें आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक करना होता है। इसके बाद आप डिस्ट्रीब्यूटर से अपना बैंक खाता सब्सिडी की राशि के लिए लिं करने का अनुरोध करें, इसके बाद कंपनी द्वारा आपका बैंक खाता लिंक कर दिया जाएगा और आपको LPG Gas Subsidy की राशि समय पर प्राप्त हो जाएगी।

FAQ’s: LPG Gas Subsidy

PMUY क्या है?

Prime Minister Ujjwala Scheme – PMUY केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा देश भर के सभी नागरिकों को gas cylinder connection लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Prime Minister Ujjwala Scheme का मुख्य उद्देश्य क्या है?

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ज्यादा है इसलिए आवेदन कर्ताओं को प्रत्येक सिलेंडर पर ₹300 का मुआवजा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कितनी LPG Gas Subsidy दी जाती है?

इस योजना के तहत ₹300 का लाभ गैस सिलेंडर खरीदने के बाद बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

LPG Gas Subsidy Status देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

https://pmuy.gov.in/.

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment