National scholarship portal 2025: Check registration date & eligibility criteria

National scholarship portal 2025: NSP 2025 केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा पोर्टल है जहां देशभर की संपूर्ण Scholarship का ब्यौरा छात्रों को उपलब्ध कराया जाता है।  National scholarship portal 2025 एक ऐसा एकछत्र पोर्टल है जहां देशभर के विभिन्न वर्गों से आने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है । वहीं छात्र National scholarship portal 2025 के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन  OTR प्रक्रिया पूरी कर आवेदन भी कर सकते हैं।

NSP 2025-26: Objectives

जैसा कि हम सब जानते हैं देश में भले ही कितनी भी तरक्की हो चुकी हो परंतु आज भी शिक्षा स्तर काफी पिछड़ा हुआ है। आज भी कई सारे मेधावी और महत्वाकांक्षी छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए रोजाना संघर्ष कर रहे हैं । कई सारे छात्र तो ऐसे होते हैं जो आर्थिक सुविधाओं की कमी के चलते पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसे में जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध करवाते हुए उन्हें पढ़ाई पूरी रखने का प्रोत्साहन देने हेतु ही National scholarship portal (NSP) 2025 शुरू किया गया है । यह पोर्टल केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है।

National scholarship portal 2025
National scholarship portal 2025

NSP 2025 Scholarship Details

National scholarship portal पर विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं को एकछत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।  छात्र इस पोर्टल के माध्यम से जहां राष्ट्रीय स्तर की Scholarship Scheme का विवरण प्राप्त कर पाते हैं । वही साथ ही साथ राज्य स्तरीय योजना ,AICTE स्तरीय योजना ,UGC। स्तरीय योजना, विकलांग छात्रों के लिए विशिष्ट योजनाओं जैसे स्कॉलरशिप योजना का विवरण प्राप्त कर पाते हैं और वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर छात्रवृतियों का लाभ उठा पाते हैं।

National scholarship portal प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप /पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप 2025

बता दें National scholarship portal 2025 पर प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए जल्द ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है । वे सभी छात्र जो ST/SC/OBC/ अल्पसंख्यक या PWD श्रेणी से आते हैं वे भी इस प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें pre Matric/Post Matric Scholarship जैसी स्कॉलरशिप योजनाएं 2025 में शुरू की जाने वाली है जिसके लिए National scholarship portal पर आवेदन प्रक्रिया मार्च 2025 के माह से शुरू हो जाएंगी। छात्र National scholarship portal पर जाकर पात्रता मापदंड और संपूर्ण विवरण पढ़ने के पश्चात इन स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते हैं।

Medicaid Health Insurance Program for Pregnant Women: Check Advantages, Requirements

Government of Canada announces Canadian Consumer Protection Initiative Program 2025

Objective of NSP pre Matric / Post Matric Scholarship 2025 Scheme

 NSP प्री मैट्रिक /पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से उन सभी छात्रों की सहायता की जाती है जो SC/ST/OBC अल्पसंख्यक (Minority) या PWD श्रेणी से आते हैं। इन छात्रों को 10वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए अथवा 10 वीं  के बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए Scholarship राशि दी जाती है ।

NSP pre Matric / Post Matric Scholarship Scheme के अंतर्गत छात्रों को 10000 से ₹20000 की सालाना वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि छात्र आर्थिक सुविधा की कमी के चलते पढ़ाई बीच में ना छोड़े बल्कि पढ़ाई पूरी कर अपने भविष्य का निर्माण कर सके।

NSP Scholarship 2025-26 Important Dates

जैसा कि हमने आपको बताया NSP Portal पर वर्ष 2025-26 के लिए pre Matric / Post Matric स्कॉलरशिप हेतु आवेदन शुरू किया जाने वाला है । यह आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और 15 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी जिसमें तिथि बार विवरण इस प्रकार उपलब्ध करवाया गया है।

NSP pre matric scholarship 2025

आयोजनतिथि
आवेदन आरंभ1 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 अप्रैल 2025
INO सत्यापन30 अप्रैल 2025
द्वितीय लेवल सत्यापन10 मई 2025
स्कॉलरशिप आंबटनTBN

NSP Post Matric Scholarship 2025

आयोजनतिथि
आवेदन आरंभ1 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 अप्रैल 2025
INO सत्यापन15 मई  2025
द्वितीय लेवल सत्यापनTBN
स्कॉलरशिप आंबटनTBN

NSP 2025-26 Scholarship Amount

स्कॉलरशिपराशि
कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय स्कॉलरशिप योजना(1 से 3 वर्ष )12,000 (4-5 वर्ष) 20,000
एकल बालिका के लिए इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप योजना36200 प्रति वर्ष
योग्यता आधारित MHRD योजना12000 प्रति वर्ष कक्षा 9 से 12 वीं
पोस्ट ग्रेजुएट राष्ट्रीय स्कॉलरशिप10 महीने ले लिए 15000 रुपये हर माह

NSP Scholarship Portal 2025-26 Eligibility Criteria

 National scholarship portal 2025 पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने होंगे

Are You Eligible? IRS Sending $1400 Stimulus Check Payments to 1 Million People

OPSC OCS Result 2025: Check Expected Cut Off & Merit List

National scholarship portal 2025 application process

  • National scholarship portal 2025 पर छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए छात्रों को सबसे पहले NSP की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा ।
nsp min 2 1
National scholarship portal 2025: Check registration date & eligibility criteria 4
  • आधिकारीक वेबसाइट पर छात्रों को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र अपनी चयनीत स्कॉलरशिप योजना का आवेदन फार्म प्राप्त कर उसे भर सकता है।
  •  इसके पश्चात छात्रों को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को एक बार फिर से फॉर्म तथा दस्तावेजों की समीक्षा करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

 निष्कर्ष

इस प्रकार कर वे सभी छात्र जो वर्ष 2025-26 में NSP Scholarship Portal के माध्यम से एससी /एसटी /ओबीसी/ अल्पसंख्यक/ PWD श्रेणी से आते हैं और pre Matric/Post Matric Scholarship 2025 का लाभ उठाना चाहते हैं वह 1 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इस छात्रवृत्ति का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

NSP Scholarship Portal (NSP) क्या है?

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) एक वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों को भारतीय सरकार से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने की अनुमति देता है।

NSP Scholarship Portal 2025 के लिए कौन पात्र है?

एससी/एसटी/ओबीसीबीसी/ईबीसी/अल्पसंख्यक/विकलांग (SC/ST/OBCBC/EBC/Minority/Disabled category) वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। वार्षिक आय मानदंड संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी जांच अवश्य कर लेनी चाहिए।

NSP Scholarship Portal प्री-स्कूल स्कॉलरशिप /पोस्ट स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

15 अप्रैल 2025

एनएसपी छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

scholarships.gov.in

OPSC-NEWS

Author

Leave a Comment