POMIS 2025: Post Office’s great scheme, Apply to get ₹9250 every month

POMIS 2025: यदि आप भी रिटायरमेंट की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं और हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी योजना के बारे में जो आपको अपनी बचत की रकम निवेश करने का मौका देती है। जहां आप आपके द्वारा जमा की गई राशि पर जोखिम रहित Guaranteed Return प्राप्त कर सकते हैं। जिस योजना की हम बात कर रहे हैं उस योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS 2025, यह योजना Indian Post Department द्वारा शुरू की गई योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा पूरा सपोर्ट मिलता है इसलिए इस योजना में कोई जोखिम नहीं होता।

Post office Monthly Income Scheme {POMIS} भारतीय डाकघर के द्वारा शुरू की गई एक निवेश योजना है। इस निवेश योजना में वर्तमान में 7.4% का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं खाताधारकों को इस निवेश योजना में निवेश करने के दो विकल्प दिए जाते हैं जिसमें खाताधारक एकल खाता खुलवा सकता है अथवा चाहे तो अपने परिवारजन के साथ मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकता है। निजी खाते में निवेश करने की लिमिट 9 लाख है वहीं संयुक्त खाते में निवेश करने की लिमिट 15लाख रुपए रखी गई है।

POMIS 2025
POMIS 2025: Post Office’s great scheme, Apply to get ₹9250 every month

POMIS 2025

डाकघर मासिक आय योजना, डाकघर बचत खाता, डाकघर आवर्ती जमा, डाकघर समय जमा जैसी अन्य योजनाओं के अलावा, 7.4% की ब्याज दर के साथ सबसे अधिक कमाई वाली योजनाओं में से एक है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस योजना में ब्याज मासिक रूप से दिया जाता है। अन्य डाकघर योजनाओं की तरह यह योजना भी वित्त मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त और मान्य है।

Account TypeMaximum Limit
Single AccountRs. 9 Lakhs
Joint AccountRs. 15 Lakhs

Bank of Baroda Mudra Loan Apply Online [₹50,000 to ₹10 Lakh] – Complete Guide

HDFC Life Investment Plans: Now Your future is secure and bright!

Post office monthly income scheme benefits and features

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS 2025 सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसमें बाजारी उतार-चढ़ाव का कोई जोखिम नहीं होता।
  • इस योजना में आपकी राशि पर सरकार द्वारा एक निश्चित ब्याज दर उपलब्ध कराई जाती है।
  • इस योजना में निवेशक ₹1000 के न्यूनतम निवेश से निवेश आरंभ कर सकता है।
  • वही निवेश की अधिकतम लिमिट एकल खाते के लिए 9 लाख और संयुक्त खाते के लिए 15 लाख रुपए रखी गई है।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर सरकार हर महीने 7.4% तक का ब्याज दे रही है ।
  • साथ ही इस स्कीम के माध्यम से होने वाली आय पर सरकार इनकम टैक्स एक्ट 80C और 80CCD के अंतर्गत छूट भी दी जाती है।

Post office monthly income scheme Eligibility

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में हर भारतीय नागरिक खाता खोल सकता है।
  • इस योजना में अप्रवासी भारतीयों को खाता खोलने की स्वतंत्रता नहीं दी जाती।
  • इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • हालांकि नाबालिक के लिए अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
  • खाता खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में सभी केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी है।
  • वहीं न्यूनतम ₹1000 हर माह जमा करने की आर्थिक स्थिति भी होनी आवश्यक है अन्यथा जुर्माना लग सकता है।

Things to note before investing in POMIS 2025

POMIS 2025 में निवेश करने से पहले निवेशक के लिए जरूरी है कि वह निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान से समझ लें:-

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में यदि कोई निवेशक निवेश करना चाहता है तो उसे न्यूनतम ₹1000 से निवेश आरंभ करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लॉक इन पीरियड कम से क 5 साल का होता है ,मतलब 5 साल से पहले निवेशक इस खाते से पैसा नहीं निकल सकता।
  • इस योजना में निवेशक दो या तीन लोगों के साथ मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकता है हालांकि निवेश की रकम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के पश्चात निवेशक शहर बदलने पर अपने खाते को भी नजदीकी डाकघर में ट्रांसफर कर सकता है।
  • इस योजना में निवेशक नाबालिक के नाम पर भी खाता खोल सकता है जहां नाबालिक के 18 वर्ष के होने के बाद राशि को निकाला जा सकता है।

How to earn Rs 9250 per month by investing in POMIS 2025?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम {POMIS 2025} में यदि निवेशक एकमुश्त ₹9 लाख रुपए तक की राशि निवेश करता है तो 7.4% की दर से उसे हर माह 5550 रुपए का ब्याज मिलता है। वहीं निवेशक इस योजना में यदि संयुक्त खाता खोलना है और 15 लाख रुपये एक साथ निवेश करता है तो निवेशक को हर माह 9250 का ब्याज मिलेगा । वही निवेशक यदि हर माह ब्याज ना निकलते हुए इस ब्याज को सालाना निकाले तो उसे सालाना 1,10,000 रुपए तक का ब्याज इस POMIS 2025 पर मिलता है।

MAH MCA LAW CET 2025: Exam Date Out, Deadline – 25th January, Apply Online at cetcell.mahacet.org

SSC Recruitment 2024-25 Notification Released for Young Professional Post, Salary up to 60,000 per month

How to start investing in Post Office Monthly Income Scheme?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS में निवेश आरंभ करने के लिए निवेशक नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर इस स्कीम का आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है और फॉर्म भर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर स्कीम में ₹1000 निवेश कर इस निवेश स्कीम का लाभ उठा सकता है ।अधिक जानकारी के लिए निवेशकों से निवेदन है कि नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में वीज़िट करें और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम POMIS स्कीम का विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: Post Office Monthly Income Scheme

क्या POMIS एकल खाते को संयुक्त खाते में बदला जा सकता है?

हां, इसे बदला जा सकता है. इसके विपरीत, यानी संयुक्त से एकल खाते में भी परिवर्तन किया जा सकता है।

डाकघर Post office monthly income scheme में कितना न्यूनतम शेष बनाए रखना होगा?

Post office monthly income scheme में न्यूनतम बैलेंस जो बनाए रखना आवश्यक है वह 1000 रुपये है।

कोई नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी मृत जमाकर्ता की धनराशि कैसे प्राप्त कर सकता है?

नामांकित व्यक्ति मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकता है और परिपक्वता राशि प्राप्त कर सकता है जिसका वह हकदार है। नामांकित व्यक्ति की अनुपस्थिति में, कानूनी उत्तराधिकारी संपत्ति पर दावा कर सकता है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment