SBI SCO Recruitment 2025: Apply for Trade Officer & Deputy manager post at sbi.co.in

SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। SBI SCO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 तक रखी है। जो आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कुल 150 पद जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई पदों पर भर्तियां जारी करती है। इस समय SBI SCO Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 रखी गई है। इस भर्ती के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उन छात्रों को सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या IIBF द्वारा फॉरेक्स में प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।

SBI SCO Recruitment 2025

SBI ने SCO Recruitment के लिए आवेदन जारी कर दिए है। इस भर्ती के लिए कुल 150 पद जारी किए गए हैं। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। जो आवेदक लिखित परीक्षा को पास करेगा वह उसके बाद Interview के पात्र होगा। आपको बता दें कि कि SBI SCO Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन जल्द ही आवेदन प्रक्रिया के बाद किया जाएगा। परीक्षा के 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा उसके अनुसार आवेदकों को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

SBI SCO Recruitment 2025: Highlights

Particulars Details
OrganizationState Bank of India (SBI)
PostsSpecialist Cadre Officers (SCO)
Application ModeOnline
Selection ProcessShortlisting and Interview
Application Dates 03rd Jan to 23 Jan 2025
Official Websitesbi.co.in

OSSSC TGT Salary 2025, Graduate Teacher Pay Scale, Job Profile & Allowances

New PAN 2.0 System can catch duplicate PANs, Penalty of Rs 10,000 for use of Duplicate PAN Card

SSC SCO Recruitment Eligibility

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले SSC SCO Recruitment 2025 की पात्रता आवश्यकताओं की सावधानीपूर्वक जांच करें। उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता तिथि तक इन पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। निम्नलिखित अनुभागों में, हमने SBI SCO Notification 2025 के लिए पात्रता मानदंडों का व्यापक विवरण प्रदान किया है जिसमें शिक्षा, आयु सीमा और आवश्यक कार्य अनुभव शामिल हैं।

PostsAge LimitEducational Qualification
Trade Finance OfficerMin: 23 years
Max: 32 years
Graduation/Certificate in Forex by IIBF
Deputy ManagerMin: 27 years
Max: 37 years
Post-graduation in History with specialization in Modern Indian History

SSC SCO Recruitment Application Fees

बताया जा रहा है कि SSC SCO Recruitment के लिए General , EWS, OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखे गए हैं वहीं SC, ST, PWBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। SBI SCO Recruitment के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWSRs. 750
SC/ST/PWBDNil

How to Apply Online SBI SCO Recruitment 2025?

SBI SCO Recruitment 2025
SBI SCO Recruitment 2025: Apply for Trade Officer & Deputy manager post at sbi.co.in 5
  • उसके बाद उम्मीदवार होम पेज के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदक को करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके पास एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवारों को SSC SCO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
SBI SCO Recruitment 2025
SBI SCO Recruitment 2025: Apply for Trade Officer & Deputy manager post at sbi.co.in 6
  • इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर्ड करे।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
  • फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

SBI SCO Recruitment 2025 Exam

आपको बता दें कि SBI SCO Recruitment 2025 के लिए दो परीक्षा होगी जिसमें पहले General Aptitude Test होगा और दूसरा Professional Knowledge का पेपर होगा। जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट 90 मिनट में होगा और दूसरा पेपर प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट 45 मिनट की होगी। इस परीक्षा में गलत प्रश्नों के उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट Professional Knowledge Test और Interview के अंकों को 70:30 वेटेज के साथ तैयारी की जाएगी।

SBI SCO Recruitment 2025 Apply Online Link

SBI SCO Notification जारी होने के साथ ही SBI SCO Online Application Form Link आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय हो गया है। एसबीआई एससीओ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 23 जनवरी 2025 से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसबीआई एससीओ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें। यहां आपको एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 अप्लाई ऑनलाइन लिंक के अटैचमेंट मिलेंगे।

SBI SCO Selection Process

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती में Trade Finance Officer & Deputy Manager पदों के लिए चयनित होने के लिए, पात्र उम्मीदवारों को SBI SCO Selection Process के दो चरणों से गुजरना होगा, जिसमें शामिल हैं।

  • Shortlisting.
  • Interview.

HDFC Life Investment Plans: Now Your future is secure and bright!

Medicaid Health Insurance Program for Pregnant Women: Check Advantages, Requirements

SBI SCO Salary Details

PostScalePay ScaleProbation Period
Trade Finance OfficerScale IIRs. 64,820 – 93,9606 months
Deputy ManagerScale IIRs. 64,820 – 93,960

FAQ’s: SBI SCO Recruitment 2025

SBI SCO Recruitment 2025 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गयी हैं?

इस भर्ती के लिए कुल 150 पद जारी किए गए हैं।

SBI SCO Recruitment के लिए आवेदन की तिथियां क्या हैं?

SBI SCO Recruitment के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 जनवरी से शुरू हुई और 23 जनवरी तक जारी रहेगी।

SBI SCO भर्ती के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

General , EWS, OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखे गए हैं वहीं SC, ST, PWBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

आवेदक SBI SCO अधिसूचना पीडीएफ कहां से डाउनलोड कर सकता है?

Official Notification पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment