SBI YONO Pre Approved Loan 2025, बिना डॉक्यूमेंट के SBI से प्राप्त करें 10 मिनट में 15 लाख रूपये तक का लोन

SBI YONO Pre Approved Loan 2025: भारतीय स्टेट बैंक SBI देश की सबसे अग्रणी बैंक मानी जाती है । यह सार्वजनिक क्षेत्र की ऐसी बैंक है जो ग्राहकों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन भी करती है। कुछ समय पहले ही भाग भारतीय स्टेट बैंक SBI ने ग्राहकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म YONO की शुरुआत की थी । YONO के माध्यम से अब ग्राहकों को बिना दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के इंस्टेंट लोन भी दिया जा रहा है । बता दें SBI YONO के अंतर्गत ग्राहक केवल चार क्लिक में ही तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर में विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकता है।

जैसा कि हमने आपको बताया  SBI YONO चुनिंदा ग्राहकों को केवल चार की क्लिक में ही APP के जरिए प्री अप्रूव्ड लोन उपलब्ध करा रहा है।  इस ऐप के माध्यम से ग्राहक 15 लाख रुपए तक SBI YONO pre approved loan राशि प्राप्त कर सकते हैं । यह संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाती है जिसमें खाताधारक को बार-बार बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ती। बल्कि बिना किसी झंझट के YONO APP के माध्यम से घर बैठे अपनी सुविधा अनुसार खाताधारक SBI YONO pre approved loan हेतु आवेदन कर सकता है और खाते में लोन राशि भी प्राप्त कर सकता है।

SBI YONO pre approved loan 2025
SBI YONO pre approved loan 2025

क्या है SBI YONO

SBI YONO State Bank of India द्वारा शुरू की गई एक एप्लीकेशन है जिसे ग्राहकों को डिजिटल मनी की सुविधा देने हेतु शुरू किया गया है । इस SBI YONO Application के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है ताकि ग्राहक अपने मोबाइल पर ही इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकें और अन्य सारी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सके। इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधा प्रदान की जाती है:

  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • फिक्स्ड डिपॉजिट
  • म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट
  • ऑनलाइन शॉपिंग
  • इंश्योरेंस एंड इन्वेस्टमेंट
  • लोन सुविधाएं

PNB Personal Loan Apply 2025: पंजाब नेशनल बैंक से पाएं सिर्फ 2 मिनट में पेपरलेस लोन [15 लाख रुपये]

SBI Pashupalan Loan Yojana 2025 : पशुपालन किसानो को मिल रहा 10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

SBI YONO Pre Approved Loan 2025

SBI YONO स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल एप्लीकेशन है जहां ग्राहक विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकता है । YONO SBI Application के माध्यम से ही अब लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि ग्राहक बिना भौतिक उपस्थिति के इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सके।

 प्री अप्रूव लोन की कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लोन SBI YONO Application पर उपलब्ध कराए जाते हैं जहां चुनिंदा ग्राहकों को केवल चार क्लिक में ही लोन प्रदान किया जाता है । ऐसे ग्राहक जिनका बैंक में बैंकिंग रिकॉर्ड बेहतर है और सिबिल स्कोर उच्च का है उन्हें तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दरों पर जल्द ही लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

SBI YONO Pre Approved Loan 2025 : Interest Rate and loan repayment period

ब्याज दर/ शुल्क (Interest Rates/Charges)

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा शुरू किए गए इस YONO Personal Loan के अंतर्गत ग्राहकों को 15 लाख रुपए तक की लोन की राशि बिना भौतिक प्रस्तुति के दी जाती है । जहां ग्राहकों को 14.10% से 14.7% की ब्याज दर (Interest Rate) लिया जाता है । इस लोन को लेने के लिए ग्राहकों को किसी भी एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना होता ।

Loan repayment period

  • SBI YONO Pre Approved Loan के अंतर्गत आवेदनकर्ता 6 महीने से 6 साल की अवधि के भीतर लोन भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं ।
  • SBI YONO Pre Approved Loan 2025 स्कीम के अंतर्गत ऑटो डेबिट स्कीम के अंतर्गत ही ग्राहक के खाते में से EMI राशि कट जाती है ।
  • वहीं यदि ग्राहक समय से पहले लोन का भुगतान करते हैं तो ग्राहक से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता।

Benefits of SBI YONO Pre Approved Loan 2025

SBI YONO से Personal Loan लेने के विभिन्न फायदे ग्राहकों को देखने के लिए मिलते हैं

  •   SBI YONO से लोन हेतु आवेदन करने के पश्चात ग्राहकों का लोन कुछ ही मिनट में अप्रूव हो जाता है और ग्राहकों के खाते में आ जाता है।
  •   SBI YONO Pre Approved Loan लेने पर ग्राहक को किसी भी दस्तावेजीकरण प्रक्रिया (Documenting Process) से गुजरा नहीं पड़ता बल्कि ग्राहक डिजिटल वेरिफिकेशन से ही लोन प्राप्त कर लेता है।
  •   SBI YONO से लोन लेने पर ग्राहकों को अन्य बैंक की तुलना में कम ब्याज दर (low interest rates) चुकाना पड़ता है।
  •   SBI YONO के अंतर्गत ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड लोन की सुविधा दी जा रही है जहां ग्राहक 15 लाख रुपए तक की लोन राशि प्राप्त कर सकता है।
  •  SBI YONO एक अनसिक्योर्ड लोन है जहां ग्राहक को किसी प्रकार के मॉर्टगेज की जरूरत नहीं पड़ती ।
  • एसबीआई योनो ग्राहकों को सुविधा अनुसार एक लंबी अवधि लोन भुगतान के लिए प्रदान करता है साथ ही साथ समय से पहले लोन का भुगतान करने पर किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाता।

Eligibility Criteria for SBI YONO Pre Approved Loan 2025

  •  SBI YONO Pre Approved Personal Loan लेने के लिए केवल वे ग्राहक ही आवेदन कर सकते हैं जिनका मौजूद खाता SBI में है।
  •  लोन को लेने के लिए ग्राहक का सैलरी या पेंशन खाता बैंक में होना जरूरी है ।
  • लोन के लिए बैंक द्वारा आवेदन की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 58 वर्ष तय की गई है ।
  • वहीं पेंशन लोन के लिए अधिकतम उम्र 76 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • इस लोन को लेने के लिए ग्राहक के पास में एसबीआई योनो एप पर पंजीकरण होनी जरूरी है।
  •  इस लोन को लेने हेतु ग्राहक का बैंकिंग रिकॉर्ड और सिबिल स्कोर उच्च स्तर का होना चाहिए।
  •  वहीं यह लोन केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो बैंक की प्री अप्रूव्ड लोन की सूची में सम्मिलित किए जाते हैं।

SBI YONO Pre Approved Loan 2025, EMI calculator

SBI YONO Pre Approved Loan के अंतर्गत जिस समय ग्राहक  एप्लीकेशन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करता है तब ग्राहक EMI राशि की गणना भी कर सकता है। EMI राशि की गणना करने के लिए ग्राहक के सामने लोन के विकल्प पर ही कैलकुलेटर का विकल्प आ जाता है ।

इस कैलकुलेटर के विकल्प पर क्लिक करते ही ग्राहक के सामने SBI Bank Personal Loan EMI Calculator करें का विकल्प आ जाता है।

 इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात ग्राहक को लोन की राशि का विवरण दर्ज करना होता है और लोन भुगतान करने की अवधि का चयन करना होता है ।

इस विवरण को दर्ज करते ही ग्राहक के सामने मंथली EMI, प्रिंसिपल अमाउंट ,अमाउंट पेएबल ,टोटल इंटरेस्ट पेएबल जैसा संपूर्ण विवरण आ जाता है जिसके आधार पर ग्राहक लोन के विकल्प का चयन कर सकता है।

Home Loan EMI: When the bank will declare you a defaulter? Know complete rules

PM Mudra Loan Yojana: मिलेगा 50000 से 10 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Application Process for SBI YONO Pre Approved Loan

  •  SBI YONO Pre Approved Loan हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल में YONO ऐप डाउनलोड करनी होगी ।
SBI YONO Pre Approved Loan
SBI YONO Pre Approved Loan 2025, बिना डॉक्यूमेंट के SBI से प्राप्त करें 10 मिनट में 15 लाख रूपये तक का लोन 4
  • YONO App Download करने के बाद आवेदक को इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
  •  मोबाइल नंबर सत्यापित होते ही ऐप खुल जाती है इस ऐप को ओपन कर ग्राहक को होम पेज पर SBI YONO Personal Loan के ऑफर पर क्लिक करना होगा ।
  • SBI YONO Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात ग्राहक को APPLY NOW के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहक को जरूरी पर्सनल विवरण दर्ज करने होंगे ।
  • विवरण दर्ज करते ही ग्राहक को लोन ऑफर मिलता है ।
  • यदि ग्राहक इस लोन ऑफर के साथ जाना जाता है तो ग्राहक को आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर देना होगा ।
  • जहां 10 मिनट के अंतर्गत वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही ग्राहक के खाते में SBI YONO पर्सनल लोन का अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।

 निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी ग्राहक जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के इस YONO एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं वह YONO एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर बिना किसी दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के लोन प्राप्त कर सकते हैं।  अधिक जानकारी के लिए ग्राहकों से निवेदन है कि SBI की आधिकारी वेबसाइट SBI की नजदीकी शाखा पर वीज़िट करें और लोन का संपूर्ण विवरण हासिल करें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

SBI YONO पर्सनल लोन क्या है?

SBI YONO पर्सनल लोन डिजिटल एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाने वाला पर्सनल लोन है ।

SBI YONO पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?

SBI YONO पर्सनल लोन की ब्याज दर 14. 4% से लेकर 14 वर्ष में 90% के बीच निर्धारित की गई है ।

क्या SBI YONO एप पर लोन की गणना हेतु कैलकुलेटर का विकल्प उपलब्ध है ?

जी हां योनो एप पर लोन की गणना हेतु कैलकुलेटर का विकल्प मौजूद है.

OPSCRECRUITMENT

Author

  • 1677075846858

    Arti's expertise in digital media and technology makes her an essential part of our team. A graduate of Symbiosis Institute with a Master’s in Mass Communication, Her focus on digital trends, social media, and online marketing ensures that our readers are always informed about the latest in the digital world.Arti excels in creating engaging multimedia stories.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top