SSC MTS Result 2025: Tier 1 Cut Off Marks & Scorecard Pdf Download Process

SSC MTS Result 2025: SSC द्वारा हाल ही में Multitasking Staff और Havaldar के पदों पर भर्ती हेतु SSC MTS Exam का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर के बीच में आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अब इंतजार है तो इन परीक्षाओं के परिणाम का, जानकारी के लिए बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही अपने आधिकारीक वेबसाइट पर SSC MTS Result 2025 जारी करने वाला है। उम्मीदवार ssc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं और जल्द ही स्कोर कार्ड और कट ऑफ अंक की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Result 2025
SSC MTS Result 2025: Tier 1 Cut Off Marks & Scorecard Pdf Download Process

SSC MTS Result 2025

जैसा कि हम सब जानते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष Recruitment for the post of Multitasking Staff हेतु tier 1 की परीक्षा गठित की जाती है। tier 1 की परीक्षा के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को tier 2 की परीक्षा में बुलाया जाता है। इसी क्रम में हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा tier 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी।

यह परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। जानकारी के लिए बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही इस परीक्षा के लिए SSC MTS Result 2025 जारी करने वाला है। जानकारों की माने तो यह SSC MTS Result 2025 जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

SSC MTS Result 2025: Overview

Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Full FormStaff Selection Commission Multi-Tasking Staff
Exam NameMulti-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC and CBN) Examination
Post NameMultitasking Staff & Havaldar
CategoryResult
StatusTo be released
SSC MTS Result DateJanuary 2025
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

(PMKVY) PM Kaushal Vikas Yojana 2025 Apply Online: Stipend of 8000 Rs with Free Training

Bank of Baroda Mudra Loan Apply Online [₹50,000 to ₹10 Lakh] – Complete Guide

How to Check SSC MTS TIER I Result 2025?

  • SSC MTS द्वारा जारी किए गए यह SSC MTS Result 2025 देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SSC Official Website ssc.gov.in पर जाना होगा।
SSC MTS Result 2025
SSC MTS Result 2025: Tier 1 Cut Off Marks & Scorecard Pdf Download Process 5
  • इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को SSC MTS RESULT Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे और पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
SSC MTS Result 2025
SSC MTS Result 2025: Tier 1 Cut Off Marks & Scorecard Pdf Download Process 6
  • पोर्टल पर लॉगिन करते ही उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां उम्मीदवारों को अपना जन्म तिथि विवरण और पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
  • पंजीकरण नंबर दर्ज करते उम्मीदवार के सामने उनका SSC MTS Result 2025 आ जाता है।
  • उम्मीदवार इस परिणाम को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

SSC MTS Result will be released probably in January 2025

जानकारी के लिए बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीन द्वारा SSC MTS Final Answer Key 29 नवंबर को जारी की गई थी और इस SSC MTS key पर objection File करने के लिए 2 दिसंबर तक का समय उम्मीदवारों को दिया गया था। इन उत्तर कुंजियां पर आपत्ति के पश्चात समीक्षाएं पूरी हो चुकी है और समीक्षा के पूरी होते ही SSC द्वारा SSC MTS Result जारी कर दिया जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह परिणाम जनवरी के पहले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा। वहीं परिणाम के साथ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Merit List और Cut off marks list भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगी ताकि चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण में बुलाया जा सके।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इन परिणामों के जारी होते ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कल 9583 पदों को भरने वाला है जिसमें मल्टीटास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल के अंतर्गत 6144 पदों पर भर्री की जाएगी वही हवलदार की कुल 4439 पदों पर भर्तियां गठित की जाएगी । जानकारी के लिए बता दें टियर I के परिणाम आते ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा पदों के आधार पर अगला चरण गठित किया जाएगा जिसमें हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण जैसी परीक्षाएं गठित की जाएगी। वही मल्टी टास्किंग स्टाफ के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण की परीक्षाएं गठित की जाएगी इसके बारे में संपूर्ण विवरण जल्द ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

Staff Selection Commission MTS Cut Off List

SSC द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS Result 2025 जारी होने के पश्चात कट ऑफ अंक की सूची भी जारी की जाएगी। इस Staff Selection Commission MTS Cut Off List के आधार पर उम्मीदवार अपने परिणाम का आंकलन कर सकते हैं जिससे उम्मीदवारों को अपनी योग्यता स्थिति का विवरण पता चल जाएगा। इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो कट ऑफ अंक से ज्यादा अंक हासिल करते हैं उन्हें Staff Selection Commission MTS Merit List में सम्मिलित किया जाएगा और उन्हीं उम्मीदवारों को अगले चरण में आमंत्रित किया जाएगा।

SSC MTS Merit List 2025

SSC द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर नियुक्ति हेतु जल्द ही SSC MTS Merit List 2025 भी जारी की जाएगी। परिणाम जारी होने के पश्चात इस मेरिट सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों को अगले चरण में बुलाया जाएगा जिसके अंतर्गत चयनित तो उम्मीदवारों का सिलेक्शन Final पदों पर किया जाएगा। Staff Selection Commission द्वारा मेरिट सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों को ही योग्यता स्थिति का विवरण जाँचने के पश्चात पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Winter Vacation 2025 : कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की बढ़ी छुट्टियां, जानें इन राज्यों का हाल

Phone Pay Personal Loan 2025: फ़ोन पे से 2 मिनट में 5 लाख तक का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन

SSC MTS Tier Resolution Formula

आयोग अंतिम परिणाम की घोषणा से पहले कभी भी एसएससी एमटीएस टाई-रिज़ॉल्यूशन फॉर्मूला बदल सकता है। आयोग टाई-रेजोल्यूशन फॉर्मूला में ऐसे किसी भी बदलाव को अधिसूचित करेगा। अंतिम अधिसूचना के आधार पर, कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस टाई-रिज़ॉल्यूशन फॉर्मूला बदल दिया। यदि एक या एक से अधिक अभ्यर्थी समान कुल अंक प्राप्त करते हैं, तो नीचे दिए गए मानदंडों के अनुसार टाई का समाधान किया जाता है:

  • सत्र- II के सामान्य जागरूकता में अंक।
  • सत्र- I में कुल सामान्यीकृत अंक।
  • जन्मतिथि अर्थात उम्मीदवार की उम्र अधिक हो जाती है
  • नामों का वर्णानुक्रम

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो SSC MTS TIER 1 Exam की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और अब अपने SSC MTS Result 2025 देखना चाहते हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन परिणामों का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकेंगे और मेरिट सूची के आधार पर अगले चरण की तैयारी भी शुरू कर पायेंगे।

FAQ’s: SSC MTS Result 2025

SSC MTS Result 2025 कब जारी होगा?

SSC MTS Result जनवरी में जारी होने की उम्मीद है।

क्या SSC MTS परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

हां, SSC MTS Exam में हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

आवेदक अपना SSC MTS Result कैसे देख सकता है?

आप अपना एसएससी एमटीएस परिणाम ऊपर उल्लिखित परिणाम लिंक पर क्लिक करके या कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment