UGC NET 2025 CUT OFF LIST | जाने वर्ष 2022 और 2023 की कट ऑफ अंकों का विवरण और सम्पूर्ण जानकारी !
By
/ March 20, 2025
UGC NET 2025 CUT OFF LIST: University Grant Commission के द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कुछ समय पहले ही गठित किया गया था । यह परीक्षा जनवरी 2025 में देशभर में आयोजित की गई थी। बता दें इस परीक्षा के परिणाम जल्द ही सामने आने वाले हैं। हालांकि परीक्षा परिणाम जारी करने के पश्चात यह देखा जाता है कि उम्मीदवार कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण हुए हों। कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों का ही चयन उल्लिखित पदों पर किया जाता है ।
बता दें हर वर्ष UGC NET की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है । यह परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालय और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर नियुक्ति हेतु गठित की जाती है। इस वर्ष 2025 के अंतर्गत दिसंबर चक्र की परीक्षा का आयोजन 3 ,6 ,7 ,8 ,9 ,10 ,16, 21 और 26 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था । जिसके अंतर्गत उम्मीद की जा रही है कि फरवरी माह 2025 तक UGC NET 2025 परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परिणाम के पश्चात UGC NET 2025 CUT OFF LIST के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा । ऐसे में UGC NET 2025 CUT OFF Marks इस पूरी प्रक्रिया में काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा प्रत्येक परीक्षा के अंतर्गत Cut-Off Marks का निर्धारण बहुत ज्यादा जरूरी होता है । हर श्रेणी के लिए कट ऑफ अंक अलग-अलग घोषित किए जाते हैं। यह Cut-Off अंक ही यह दिखाते हैं कि कौन सा उम्मीदवार हर मापदंड पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और किस उम्मीदवार का चयन किया जाना चाहिए । आमतौर पर कट ऑफ अंक का निर्धारण परीक्षा के कठिनाई स्तर ,परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या और कुल पदों की संख्या के आधार पर तय किया जाता है ।
ऐसे में यदि नियुक्ति के पद ज्यादा हो और उम्मीदवारों की संख्या कम तो कट ऑफ अंक कम लेवल के रखे जाते हैं। परंतु नियुक्ति संख्या कम है और उम्मीदवार ज्यादा है तो कट ऑफ अंक उच्च स्तर के निर्धारित किए जाते हैं। इसी आधार पर वर्ष 2022-23 की कट ऑफ अंक को देखते हुए हम 2025 के Cut-Off Marks का अंदाजा लगा सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ग्ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा दिसंबर 2024 के अंतर्गत UGC NET 2024 की परीक्षा जनवरी में 3 से 26 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी जिसके परिणाम अब जल्द ही जारी किए जाने वाले हैं। परिणाम के आधार पर UGC NET 2025 CUT OFF Marks का निर्धारण भी कर दिया जाएगा। ऐसे में कट ऑफ अंक यह निर्धारित करने में मदद करते हैं कि कौन से उम्मीदवार को नियुक्त किया जाना चाहिए। ऐसे में वर्ष 2025 के परिणाम के साथ-साथ कट ऑफ अंक की सूची भी जारी की जाएगी ताकि छात्र Cut-Off Marks से अधिक अंक हासिल कर स्वयं आकलन कर सके और UGC NET परीक्षा में योग्य घोषित किये जाने का अनुमान लगा सकें।
UGC NET CUT OFF December 2022
National Testing Agency द्वारा प्रत्येक वर्ष यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अंतर्गत नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) गठित किया जाता है जिसके अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर नियुक्तियां गठित की जाती है । वर्ष 2022 में गठित की गई इस परीक्षा के कट ऑफ सूची का विवरण हमने नीचे उपलब्ध कराया है ताकि उम्मीदवार इस कट ऑफ अंक के आधार पर UGC NET 2025 CUT OFF अंकों का निर्धारण कर सके।
Subject code
विषय
श्रेणी
सहायक प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ अंक
जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ अंक
001
अर्थशास्त्र
सामान्य/यूआर
192
212
ईडब्ल्यूएस
172
198
ओबीसी (एनसीएल)
170
196
एससी
152
176
एसटी
150
172
003
दर्शनशास्त्र
सामान्य/यूआर
206
226
ईडब्ल्यूएस
186
216
ओबीसी (एनसीएल)
186
210
एससी
178
200
एसटी
158
180
004
मनोविज्ञान
सामान्य/यूआर
196
216
ईडब्ल्यूएस
174
200
ओबीसी (एनसीएल)
174
200
एससी
162
184
एसटी
158
178
005
समाजशास्त्र
सामान्य/यूआर
200
218
ईडब्ल्यूएस
184
208
ओबीसी (एनसीएल)
182
204
एससी
168
192
एसटी
166
190
007
मानवशास्त्र
सामान्य/यूआर
174
194
ईडब्ल्यूएस
160
190
ओबीसी (एनसीएल)
162
184
एससी
150
166
एसटी
150
166
009
शिक्षा
सामान्य/यूआर
190
210
ईडब्ल्यूएस
172
198
ओबीसी (एनसीएल)
172
196
एससी
160
182
एसटी
162
184
010
सामाजिक कार्य
सामान्य/यूआर
178
196
ईडब्ल्यूएस
162
188
ओबीसी (एनसीएल)
156
180
एससी
142
172
एसटी
144
166
011
रक्षा और सामरिक अध्ययन
सामान्य/यूआर
208
224
ईडब्ल्यूएस
194
216
ओबीसी (एनसीएल)
192
208
एससी
192
214
एसटी
182
190
012
गृह विज्ञान
सामान्य/यूआर
182
200
ईडब्ल्यूएस
162
184
ओबीसी (एनसीएल)
162
182
एससी
150
176
एसटी
150
176
014
लोक प्रशासन
सामान्य/यूआर
182
200
ईडब्ल्यूएस
168
192
ओबीसी (एनसीएल)
166
190
एससी
150
172
एसटी
150
172
015
जनसंख्या अध्ययन
सामान्य/यूआर
182
204
ईडब्ल्यूएस
168
196
ओबीसी (एनसीएल)
168
186
एससी
164
174
एसटी
160
172
016
संगीत
सामान्य/यूआर
190
212
ईडब्ल्यूएस
174
198
ओबीसी (एनसीएल)
174
194
एससी
160
190
एसटी
154
184
017
प्रबंधन
सामान्य/यूआर
164
180
ईडब्ल्यूएस
148
170
ओबीसी (एनसीएल)
144
164
एससी
136
154
एसटी
134
152
018
मैथिली
सामान्य/यूआर
202
218
ईडब्ल्यूएस
182
202
ओबीसी (एनसीएल)
184
198
एससी
198
212
एसटी
—
—
024
पंजाबी
सामान्य/यूआर
160
172
ईडब्ल्यूएस
148
162
ओबीसी (एनसीएल)
144
160
एससी
134
152
एसटी
136
136
025
संस्कृत
सामान्य/यूआर
178
196
ईडब्ल्यूएस
164
186
ओबीसी (एनसीएल)
162
180
एससी
152
170
एसटी
138
158
026
तमिल
सामान्य/यूआर
148
160
ईडब्ल्यूएस
144
140
ओबीसी (एनसीएल)
138
150
एससी
132
144
एस
UGC NET CUT-OFF December 2023
National Testing Agency (NTA) द्वारा वर्ष 2023 दिसंबर में भी असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर नियुक्ति हेतु
UGC NET 2023 परीक्षा गठित की गई थी। इस परीक्षा के अंतर्गत भी विषय वार और श्रेणी वार कट ऑफ सूची जारी की गई थी जिसके आधार पर देश भर में उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद पर की गई थी । अभ्यर्थी UGC NET 2025 CUT OFF अंक के निर्धारण हेतु उम्मीदवार 2023 की कट ऑफ सूची को भी आधार बनाकर निम्नलिखित तरीके से देख सकते हैं
UGC NET 2024 दिसंबर के परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यह परिणाम फरवरी माह के तीसरे या चौथे सप्ताह तक आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए जाएंगे । इसके पश्चात कट UGC NET 2025 CUT OFF Marks के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा
सबसे पहले उम्मीदवार को यूजीसी नेट (UGC NET) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nda.ac.in पर जाना होगा ।
UGC NET 2025 CUT OFF LIST | जाने वर्ष 2022 और 2023 की कट ऑफ अंकों का विवरण और सम्पूर्ण जानकारी ! 3
इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को UGC NET दिसंबर 2024 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को जरूरी क्रैडेंशियल्स जैसे कि आवेदन संख्या (Application Number), जन्मतिथि (Date of Birth) और सुरक्षा पिन जैसे विवरण दर्ज करने होंगे ।
जरूरी विवरण दर्ज करते ही उम्मीदवार की स्क्रीन पर उनका रिजल्ट आ जाता है ।
उम्मीदवार इस रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी डाउनलोड कर सकता है।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो UGC NET दिसंबर 2024 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसका संपूर्ण विवरण हासिल कर पाएंगे । वहीं साथ ही साथ UGC NET 2025 CUT OFF Marks के आधार पर पर नियुक्ति हेतु चयनित किये जायेंगे । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।