UPCL Employees Service Extension: 4000 employees got service extension, Know full details

UPCL Employees Service Extension 2025: उत्तराखंड की उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) कंपनी उत्तराखंड में बिजली देती है। UPCL कंपनी की स्थापना साल 2001 में हुई थी। इस समय उत्तराखंड की यूपीसीएल कंपनी (UPCL Company) की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें 4000 संविदा कर्मचारियों को 1 साल का सेवा विस्तार का लाभ दिया जा रहा है।

वहीं कर्मचारियों को कुछ शर्तें लागू की गई हैं। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल कंपनी के एमडी अनिल कुमार ने सभी संविदा कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है उन्होंने कहा है कि साल 2025 के लिए उपनल और स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को सेवा विस्तार का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई कर्मचारी किसी गड़बड़ी में शामिल पाया गया तो उसे तुरंत हटाया जाएगा। हटाए गए पद पर 1 महीने के अंदर नियुक्ति न होने पर वह पद हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाएगा।

UPCL Employees Service Extension
UPCL Employees service extention

UPCL Employees Service Extension 2025

उत्तराखंड की यूपीसीएल कंपनी (UPCL Company) पूरे उत्तराखंड में बिजली की सप्लाई करती है। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल कंपनी उत्तराखंड की 22 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है। यह कंपनी अधिनियम 1956 के तहत यूपीसीएल को शामिल किया गया था। इसके साथ इस कंपनी को देश की टॉप 12 कंपनियों में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि UPCL पूरे राज्य में 2.6 मिलियन उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति कर रहा है।

GATE 2025 Admit Card Released: Exam Dates: 1, 2, 15 & 16 Feb, Download Link at goaps.iitr.ac.in

HP High Court Recruitment 2024 Apply Online for Clerk, Peon and other Posts

उत्तराखंड में यूपीसीएल कंपनी के 4000 कर्मचारियों को 1 साल के लिए सेवा विस्तार कर दिया गया है। ऊर्जा निगम के उपनल समेत स्वयं सहायता समूह के 4000 कर्मचारियों को 1 साल के लिए नौकरी बढ़ा (Service Extension 2025) दी गई है।

इन 4000 कर्मचारियों की नौकरी बढ़ाने के बाद कुछ सख्त सती भी लागू की गई है जिसे मानना बेहद जरूरी है नहीं तो इन कर्मचारियों को अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। सेवा विस्तार ( Service Extension) के आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि कोई कर्मचारी किसी गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है तो उसे तुरंत उसकी नौकरी से हटा दिया जाएगा और हटाए गए पद पर अगर एक महीने के भीतर कोई नियुक्ति नहीं होती है तो उसे हमेशा के लिए समाप्त माना जाएगा।

These UPCL Employees will get a chance

UPCL कंपनी उत्तराखंड में बिजली सप्लाई करती है। UPCL Company में बताया गया है कि पद खाली होने पर सिर्फ पूर्व सैनिकों को उपनल से नियुक्ति दी जाएगी और इसका पालन शासन स्तर के तहत तय नियमों के तहत किया जाएगा।

इसके साथ सभी कर्मचारियों को ESI कल आप भी पूरी तरह से दिया जाएगा। इसके साथ ओपनर कर्मचारियों को High Court के आदेश के तहत समान वेतन का लाभ दिया जाएगा इसके साथ बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों को इसी का लाभ नहीं मिल रहा है उनके लिए कैशलेस इलाज भी लाभ दिया जाएगा।

UPCL Company is included in the top 12

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) कंपनी केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड रेटिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है। यह कंपनी दिन प्रतिदिन एक नया मुकाम हासिल कर रही है। आपको बता दें कि यूपीसीएल कंपनी उत्तराखंड के करीब 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है।

PhonePe Mahakumbh Insurance 2025: PhonePe Announces Insurance Plan for Maha Kumbh Mela Attendees

E-Shram Card 2025 Apply Online: Registration, Login, Eligibility & Download Shramik Card

Uttarakhand Power Corporation Limited कंपनी को अधिनियम 1956 के तहत शामिल किया गया था। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का टर्नओवर 6941 करोड रुपए था। दिन प्रतिदिन यह कंपनी अपना नया मुकाम हासिल कर रही है।

FAQ’s: UPCL Employees Service Extension 2025

UPCL का पूरा नाम क्या है?

UPCL का पूरा नाम Uttarakhand Power Corporation Limited है।

Uttarakhand Power Corporation Limited की स्थापना कब हुई थी?

UPCL कंपनी की स्थापना साल 2001 में हुई थी।

UPCL Company का मुख्या कार्य क्या है?

उत्तराखंड की यूपीसीएल कंपनी (Uttarakhand Power Corporation Limited Company) पूरे उत्तराखंड में बिजली की सप्लाई करती है। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल कंपनी उत्तराखंड की 22 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है।

Uttarakhand Power Corporation Limited के कितने कर्मचारियों का कार्यकाल बढ़ाया है?

बताया जा रहा है कि 4000 संविदा कर्मचारियों को 1 साल का सेवा विस्तार का लाभ दिया जा रहा है।

OPSCRECRUITMENT.IN

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment