5 Day Working in Bank : बैंक कर्मचारी करेंगे हफ्ते में 5 दिन काम, बदलेंगे ये नियम

5 Day Working in Bank :बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से सरकार से 5 दिन काम करने की मांग कर रहे हैं। काफी लंबे समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में यह बड़ा सवाल है कि क्या सरकार बैंकों को हफ्ते में दो दिन की छुट्टी देगी अगर ऐसा होता है तो हर दिन बैंक कर्मचारियों को 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ेगा। आपको बता दे कि अभी तक बैंक पहले और तीसरे शनिवार को काम करती है दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बताया जा रहा है कि बैंकों में 5 दिन काम करने (5 Day Working in Bank) को लेकर बैंक कर्मचारी संगठन, आरबीआई और सरकारी अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हो चुकी है। अब देखना है कि सरकार बजट में इसका ऐलान करती है या नहीं करती।

बैंक कर्मचारी 5 Day Working in Bank की मांग काफी समय से कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने और आरबीआई ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि अगर बैंकों में 5 दिन काम करने (5 Day Working in Bank) की मंजूरी मिलती है तो ब्रांच में कर्मचारियों को 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ेगा। सोमवार से शुक्रवार तक बैंकों में काम करना होगा और सभी शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी यानी बैंक कर्मचारी महीने में 6 की जगह 8 छुट्टियां मांग रहे हैं इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के बीच सहमति बन गई है। अब यह पूरा मामला सरकार और आरबीआई पर छोड़ दिया गया है।

5 Day Working in Bank
5 Day Working in Bank

5 Day Working in Bank

जानकारी के मुताबिक अगर सरकार 5 Day Working in Bank को मंजूरी देती है तो बैंक के घंटे 40 मिनट बढ़ा दिए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो बैंक की शाखाएं सुबह 9:45 बजे से खुलेगी पब्लिक डीलिंग के लिए बैंक सुबह 10:00 बजे खुलता है। बैंक शाखा अपने नियमित समय से 15 मिनट पहले जनता के लिए खुलेगी और शाम को बैंक शाखा 5:30 बजे तक बंद हो जाएगी जो फिलहाल शाम 5:00 बजे तक खुली रहती है। आपको बता दें कि ज्यादातर बैंक पब्लिक डीलिंग के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक खुलती हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि 5 Day Working in Bank लागू होने से ग्राहक सेवा पर असर नहीं पड़ेगा बैंक कर्मचारियों के काम के घंटे प्रतिदिन करीब 40 से 45 मिनट तक बढ़ाए जा सकते हैं।

Electricity Meter Reader Recruitment 2025: मीटर रीडर की निकली 1050 पदो पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Anganwadi Bharti 2025: आवेदन फॉर्म भरना शुरू, 600 पोस्ट्स, Apply Online, वेतन ₹80000

5 Day Working in Bank सरकार की मंजूरी का इंतजार

आपको बता दें कि बैंक कर्मचारी 5 Day Working in Bank के जरिए काम करना चाहते हैं जिसके जरिए बैंक सिर्फ 5 दिन खुलेंगे। बैंक कर्मचारी 5 दिन बैंकों में काम (5 Day Working in Bank) करने के लिए काफी समय से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक रिजर्व बैंक आफ इंडिया इंडिया और वित्त मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि सरकारी बजट में 5 दिन काम करने का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment