8th Pay Commission:केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। कई साल से यह कर्मचारी आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिनको केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग के गठन को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले का फायदा केंद्र सरकार के 49.18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इसके साथ-साथ 64.89 लाख पेंशनरों को भी आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का लाभ दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का लाभ मिलने जा रहा है। इस नए वेतन आयोग के आने पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा इसके साथ अन्य भक्तों और बेसिक सैलरी में भी काफी फायदा मिलेगा। जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत सरकार की तरफ से हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है। बताया जा रहा है कि अगर सरकार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में फिटमेंट फैक्टर को 1.92 करती है तो इससे देश में सरकारी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए से बढ़कर 34,560 हो सकता है। इसके साथ रिटायर्ड पेंशनर्स की मिनिमम पेंशन 17,280 तक पहुंच सकती है।
8th Pay Commission 2025 कर्मचारियों की बढ़ेगी इतनी सैलरी
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। जिससे इस नए आयोग का फायदा केंद्र सरकार की 49.18 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा मिलेगा इसके साथ 64.89 लाख पेंशनर्स को भी आठवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगर यह वेतन आयोग आता है तो सरकारी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 34560 हो सकता है इसके साथ रिटायर्ड पेंशनर्स की मिनिमम पेंशन 17280 तक पहुंच सकती है। इसके साथ सरकार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत 1.92 के फिटमेंट फैक्टर पर समझौता भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सरकार कम से कम 2.86 के बड़े हुए फिटमेंट फैक्टर का ऑप्शन चुनेगी।
7 th Pay Commission इन कर्मचारियों को मिलता था इतना वेतन
बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को 2.57 रखा गया था जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी ₹7000 से बढ़कर 18000 रुपए हो गई थी इसके अलावा पेंशनर्स की मिनिमम सैलरी 3500 रुपए से बढ़कर ₹9000 हो गई थी। नौकरी कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों का अधिकतम वेतन 2.50 लख रुपए पर आ गया था वही पेंशनर्स की पेंशन 1.25 लख रुपए तक चली गई थी।
7th Pay Commission के कितने साल बाद आएगा नया आयोग
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक खुशखबरी दे दी है। बहुत जल्दी ही मोदी सरकार आठवें वेतन आयोग को जारी कर सकती है। इस नए आयोग पर केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) को गठित किया गया था इस वेतन आयोग को आए 9 साल हो चुके हैं। केंद्र सरकार हर 10 सालों में नया वेतन आयोग लाती है बहुत जल्द ही सरकार आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) ला सकती है।