USA will implement new H-1B visa rules from January 17, How will it affect Indians?

new H-1B visa rules: अगर आप अमेरिका में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो लोग अमेरिका में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए H1 B वीजा (H1B Visa) बेहद जरूरी है। इस H1B Visa के जरिए नौकरी या अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं। वर्तमान समय ने अमेरिका में हर साल करीब 65 हजार लोगों को H1 B Visa का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा 20 हजार वीजा अमेरिकी संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है।

अमेरिका H1 B Visa पर कई नए बदलाव (new H-1B visa rules) किए जा रहे हैं। इन बदलावों से भारतीय लोगों के लिए काफी प्रभावी होगा। H1 B Visa के चलते Modernization Final Rule के नाम से होने वाले बदलाव से अमेरिका रहने वाले स्किल विदेशी वर्कर्स को रखने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। आपको बता दें कि इन बदलावों के पीछे H1 B Visa की प्रक्रिया को सरल बनाना है। इस बदले हुए नियम (new H-1B visa rules) के चलते नियोक्ता H1 B Visa प्रोसेस को आसानी से समझ पाएंगे। इस वीजा के बदलाव 17 जनवरी से किए जाएंगे।

H1 B Visa के लाभ

बताया जा रहा है कि H1 B Visa के जरिए अमेरिकन कंपनी भारतीयों को अमेरिका में नौकरी करने का मौका देती है। H1 B Visa के जरिए भारतीय लोग 3 सालों के लिए अमेरिका में आसानी से रह सकते हैं। अमेरिकन कंपनी कई विदेशी वर्कर्स को स्पॉन्सर करती है। यही वजह है कि अब H1 B Visa के तहत अमेरिका में रुकने वाले लोगों को अब I-129 Form का इस्तेमाल करना भी पड़ेगा।

इस फॉर्म को 17 जनवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ इन नए बदलावो को USCIS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अब ऐसा करने पर आवेदकों को नए बदलाव का आसानी से समझ हो जाएगी।सभी लोग इसको आसानी से चेक कर लेंगे।

SBI e-Mudra Loan 2025 Apply Online: Check Eligibility, Documents & Step-by-Step Process

PNB Mudra Loan within 5 minutes [10 lakh], Eligibility, Required Documents & Way to Apply?

new H-1B visa rules: H1 B Visa में होंगे ये बदलाव

  • H1 B Visa के तहत जो आवेदक इस वीजा के लिए आवेदन करेंगे उनके पास डिग्री होनी चाहिए।
  • H1 B Visa के चलते अब गैर लाभकारी और सरकारी रिसर्च संस्थानों को वीजा लिमिट से सलाना छूट दी जाएगी।
  • इस वीजा प्रोग्राम में हो रहे बदलाव का सबसे बड़ा फायदा भारतीय समेत विदेशी छात्रों को मिलने वाला है।
  • अब H1 B Visa से पढ़ाई करने वाले छात्रों को आसानी से वीजा मिल जाया करेगा।
  • बताया जा रहा है कि अगर किसी को एक बार h1b वीजा मिला है और वह दोबारा अप्लाई करते हैं तो आसानी से वीजा मिल सकता है।

HDFC Life Investment Plans: Now Your future is secure and bright!

H1 B Visa पर मोदी का बड़ा ऐलान

H1b वीजा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि H1 B वीजा के लिए भारतीयों को अमेरिका नहीं छोड़ना होगा। इसके साथ उन्होंने बताया है कि अब H1 B Visa नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकता है। नए वीजा नियमों के तहत भारतीयों को अमेरिका में रहना और काम करना काफी आसान हो जाएगा। H1 B Visa का लाभ 70% भारतीय लोगों को मिल रहा है। अमेरिका H1B वीजा के तहत हर साल 65000 लोगों को इसका लाभ देती है।

OPSC News

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment