Rupees 81000 for Mother : बच्चा पैदा करने पर 81000 रुपए, सिर्फ 25 साल की महिलाओं को ये लाभ

Rupees 81000 for Mother :मां बनना एक बहुत अच्छा एहसास है जो वो कभी नहीं भूल सकती। मां बनने का सपना शायद सभी महिलाएं देखती होगी अगर मां बनने पर आपको पैसे मिले तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। आपको बता दें कि जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूस के करेलिया शहर में 25 वर्ष से कम उम्र की जो महिलाएं मां बनती है उन्हें रूस के इस शहर की तरफ से 81हजार (Rupees 81000 for Mother) की धनराशि का लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस देश में जन्मदर को सुधारने के लिए 25 वर्ष से कम वर्ष की महिलाओं को मां बनने पर 81000 रुपए की धनराशि दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि रूस के करेलिया में 25 वर्ष से कम वर्ष की महिलाओं को मां बनने पर सरकार की तरफ से 81000 की राशि का लाभ (Rupees 81000 for Mother) दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है रूस के कारेलिया में दिन प्रतिदिन जन्म दर घटती जा रही है इसको सुधारने के लिए यह नियम लागू किया जा रहा है। इस योजना को 1 जनवरी से लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत महिलाएं पात्र होगी जो रूस के स्थानीय विश्वविद्यालय या कॉलेज में नियमित छात्रा है और इन छात्राओं की आयु सीमा 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए और ये छात्राएं रूस के करेलिया की मूल निवासी होनी चाहिए।

Rupees 81000 for Mother
Rupees 81000 for Mother

Rupees 81000 for Mother कारेलिया में घट रही जनसंख्या

आपको बता दें कि रूस के कारेलिया में दिन प्रतिदिन जनसंख्या घटती जा रही है। जिसको देखते हुए यूक्रेन में युद्ध के कारण यहां की स्थिति और भी खराब होती जा रही है। जिसके कारण बड़ी मात्रा में लोग हताहत हुए हैं कई लोग पलायन भी कर चुके हैं। इन सब समस्याओं को देखते हुए सरकार ने 25 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं को बच्चों को जन्म देने के लिए 81000 रुपए Rupees 81000 for Mother दे रही है। यह पैसे तब दिए जाएंगे जब बच्चा स्वस्थ और जिंदा पैदा हो। रूसी सरकार इसके साथ देश में जन्म दर को बढ़ाने के लिए नकद प्रोत्साहन राशि और आवास सहायता के माध्यम से जन्म दर को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

SBI Clerk Admit Card 2025: Junior Associate Exam Date, Hall Ticket Download at sbi.co.in

Rupees 81000 for Mother रूस के अन्य क्षेत्रों में हो रही यह व्यवस्था

आपको बता दें कि जनसंख्या को बढ़ाने के लिए रूस के अन्य क्षेत्रों में भी कम आयु की छात्राओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा रहा है जिससे उन देशों में तेजी से जनसंख्या में वृद्धि हो सके। इसके साथ मध्य रूस के टॉमसक में भी इसी योजना को लागू करके जनसंख्या में वृद्धि की जा रही है। रूस में काम से कम 11 क्षेत्रीय सरकारें कथित तौर पर बच्चों को जन्म देने वाली 25 वर्ष से कम महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा रहा है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment