IBPS Calender 2025 जारी, PO, क्लर्क,RRB परीक्षाओं का शेड्यूल

IBPS Calender 2025 : अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो IBPS हर साल RRB,PO, क्लर्क और SO पदों की घोषणा करके बैंकिंग उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करता है। IBPS अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आईबीपीएस कैलेंडर 2025 (IBPS Calender 2025) अपलोड कर दिया है। IBPS परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी करने के बाद उम्मीदवार अपनी अच्छी रणनीति बना सकते हैं और बैंक परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकते हैं।

आपको बता दें कि हर साल IBPS बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए आरआरबी, पीओ,क्लर्क आदि पदों के लिए रिक्तियां जारी करता है जिसके लिए आईबीपीएस कैलेंडर 2025 (IBPS Calender 2025) को परीक्षा तिथियां के साथ सबसे पहले जारी किया गया है। इस कैलेंडर की मदद से उम्मीदवार परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवार IBPS कैलेंडर के शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी किया गया है।

IBPS Calender 2025
IBPS Calender 2025

IBPS Calender 2025 हुआ जारी

आपको बता दे की हर साल आईबीपीएस बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर, ऑफिसर स्केल 1,क्लर्क, जूनियर एसोसिएट, ऑफिसर स्केल 2 जैसे कई पदों के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियां जारी करता है इस आईबीपीएस कैलेंडर 2025 (IBPS Calender 2025) को उम्मीदवारों के लिए सबसे पहले जारी किया गया है जिसकी मदद से उम्मीदवार अपनी आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं।

IBPS Calender 2025 RRB परीक्षा तिथियां

आपको बता दें कि IBPS ने आरआरबी के लिए अधिकारी और कार्यालय सहायक पदों की भर्तियां जारी की है। इसमें IBPS RRB 2025 अधिकारी स्केल I,II और III और कार्यालय सहायकों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। IBPS RRB के लिए अधिकारी स्केल फर्स्ट की परीक्षा 27 जुलाई, 2 अगस्त ,3 अगस्त तक रखी गई है। वहीं कार्यालय सहायक पदों के लिए परीक्षा तिथि 30 अगस्त, 6 सितंबर, 7 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद आरआरबी परीक्षा में एकल परीक्षा अधिकारी स्केल II,III के लिए परीक्षा की तारीख 13 सितंबर 2025 रखी गई है। वहीं RRB की ऑनलाइन परीक्षा अधिकारी स्केल I के लिए परीक्षा तिथि 13 सितंबर 2025 जारी की गई है। वहीं कार्यालय सहायक के लिए परीक्षा तिथि 9 नवंबर 2025 जारी की गई है।

IBPS Calender 2025 क्लर्क की परीक्षा तिथियां

आईबीपीएस ने क्लर्क के लिए परीक्षा तिथि जारी की है। जो लोग क्लर्क पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आईबीपीएस ने कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके जरिए यह छात्र तैयारी कर सकते हैं और अपनी योजना अच्छे से बना सकते हैं। IBPS Exam Calender 2025 के अनुसार आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षाएं 6 7 13 14 दिसंबर 2025 को चार दिनों में आयोजित की जाएगी वही IBPS क्लर्क की मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।

IBPS Calender 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को आईबीपीएस में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।
  • इसके लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आईबीपीएस प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 2025 दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
  • उसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • फिर अभ्यर्थियों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर याद रखना होगा।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment