Post office MIS scheme: हर महीने होगी 9250 की कमाई

Post office MIS scheme 2025: यदि आप भी एक ऐसी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं जहां आपको बेहतरीन रिटर्न प्राप्त हो तो पोस्ट ऑफिस की निवेश स्कीम आपके लिए काफी सुरक्षित निवेश योजना साबित हो सकती है।  पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत विभिन्न निवेश योजनाओं को संचालित किया जाता है जो पूरी तरह से सरकार के सहयोग से शुरू की गई योजनाएं हैं । इन योजनाओं के अंतर्गत सभी निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न ऑफर किया जाता है। इन योजनाओं में यह भी कोशिश की जाती है कि यह निवेश और रिटर्न जोखिम रहित हो।

जैसा कि हमने आपको बताया पोस्ट ऑफिस निवेश योजनाएं सरकार के सहयोग से चलती है। इन निवेश योजनाओं को नागरिकों की सुविधाओं को देखकर शुरू किया जाता है जिससे नागरिक बचत के लिए भी प्रेरित हो सके साथ ही साथ उन्हें बेहतरीन रिटर्न भी मिल सके। आमतौर पर पोस्ट ऑफिस निवेश योजनाओं में ऐसे लोग निवेश करना पसंद करते हैं जो अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं । ऐसे में यदि आप भी एक ऐसी निवेश योजना की तलाश कर रहे हैं जहां आपको हर माह गारंटीड रिटर्न मिल सके तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम post office monthly income scheme आपके लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन हो सकता है।

Post office MIS scheme 2025

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम PO- MIS एक ऐसी स्कीम है जहां आपको हर माह एक निश्चित रिटर्न प्राप्त होता है ।
  • इस निवेश स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश करने की छूट मिलती है जहां आप अपनी सुविधा अनुसार निवेश की राशि निर्धारित कर सकते हैं।
  •  वहीं मैच्योरिटी पर आपको आपके द्वारा निवेश की गई राशि के आधार पर ही रिटर्न दिया जाता है ।
  • पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई यह मंथली इनकम स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर योजना है जिसमें निवेशक का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है वहीं जोखिम रहित रिटर्न भी मिलता है।
  •  वर्तमान में इस योजना पर 7.4% ब्याज दर दी जा रही है और सरकार हर तिमाही में इस ब्याज को रिव्यू भी करती है।
  •  अर्थात कई बार इस ब्याज को बढ़ा दिया जाता है वहीं मुद्रास्फीति को देखते हुए ब्याज को कम भी किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम PO-MIS की विशेषता

  • Post office monthly income scheme में खाता धारक  एकल या संयुक्त खाता खोल सकता है ।
  • इस स्कीम में अधिकतम तीन वयस्क खाता धारक अपना खाता खोल सकते हैं ।
  • इस योजना में निवेश की न्यूनतम निवेश सीमा ₹1000 रखी गई है ।
  • वहीं एकल खाते के लिए अधिकतम निवेश सीमा 9 लाख और जॉइंट खाते के लिए निवेश सीमा 15 लाख निर्धारित की गई है ।
  • वहीं नाबालिक खाते के लिए अधिकतम सीमा ₹300000 के निर्धारित की गई है ।
  • योजना में खाता खोलने के पश्चात 5 साल के बाद में मैच्योरिटी दी जाती है ।
  • हालांकि निवेशक चाहे तो इसे 3 साल के लिए और आगे बढ़ा सकता है।
  •  इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इस योजना में खाता खोलने के पश्चात निवेशक एक डाकघर से दूसरे का डाकघर में योजना को स्थानांतरित कर सकता है।
  •  वही योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स 80C की छूट का भी लाभ दिया जाता है।

OPSC Exam Date 2025 Released, Download Finance and Accounts Officer Exam Datesheet/Timetable at opsc.gov.in

UKPSC Lower PCS Admit Card: Correction Window open till 20th Jan, Check Exam Date & Pattern

Post office monthly income scheme में कौन निवेश कर सकता है

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड निवेशक को जाँचने होंग

  • इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है ।
  • योजना के अंतर्गत एनआरआई को निवेश की सुविधा नहीं दी जाती ।
  • इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है।
  • हालांकि 10 वर्ष से कम उम्र के खातों को अभिभावकों द्वारा संचालित किया जा सकता है।
  • योजना में निवेश की न्यूनतम राशि ₹1000 निर्धारित की गई है ऐसे में निवेशक को कम से कम ₹1000 तक का निवेश करने के लिए तैयार होना जरूरी है।

दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम खाते को खोलने के लिए कौन से दस्तावेज संलग्न करने जरूरी है

 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम खाता खोलने के लिए खाताधारक का पहचान प्रमाण पत्र

  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक खाता विवरण इत्यादि जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी है।

Post office monthly income scheme mein में निवेश करने के बाद हर माह 9250 की आय कैसे प्राप्त करें

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के पश्चात यदि कोई व्यक्ति हर महीने 9250 रुपए की निश्चित आय प्राप्त करना चाहता है तो उम्मीदवार को सिंगल अकाउंट खोलना होगा।
  •  इस सिंगल अकाउंट में उम्मीदवार 9 लाख रुपये एकमुश्त निवेश कर सकता है ।
  • ₹900000 एकमुश्त निवेश करने पर उम्मीदवार को हर माह 7.4% की ब्याज दर उपलब्ध कराई जाती है।
  •  ऐसे में उम्मीदवार को हर हर वर्ष इस 9 लाख पर 7.4% की ब्याज दर के आधार पर 1,11,100 की कमाई होती है।
  •  ऐसे में निवेशक चाहे तो हर माह 9250 के आधार पर इस अकाउंट से आय अर्जित कर सकता है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी निवेशक जो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर हर महीने निश्चित रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत निवेशक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकता है और आज ही निवेश प्रारंभ कर सकता है जहां निवेशक को बेहतरीन रिटर्न बिना किसी जोखिम के प्राप्त हो जाता है।

opscrecruitment

Author

Leave a Comment