Aadhaar Card Address Update 2025 | इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता !

Aadhaar Card Address Update 2025: Aadhaar Card हमारे देश का एक महत्वपूर्ण और वैध दस्तावेज माना जाता है। यह एक unique identification card होता है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को जारी किया जाता है।

इसी Aadhaar Card द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की विशेष ID बनाई जाती है जहां व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, घर का पता इत्यादि विवरण दर्ज होता है। इस जानकारी को सरकार के Database में सहेज कर रखा जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर व्यक्ति की verification process पूरी की जा सके।

Aadhaar Card Address Update 2025 min
Aadhaar Card Address Update 2025

Aadhaar Card Address Update 2025

जैसा कि हमने आपको बताया आधार कार्ड में हमारे निवास स्थान का प्रमाण, हमारा फोन नंबर, इत्यादि का विवरण दर्ज होता है। कई बार हमें विशिष्ट कारणों की वजह से अपना पता बदलना {Aadhaar Card Address Update 2025} पड़ता है जैसे कि यदि नौकरी की वजह से ट्रांसफर हो गया या हमने नया घर खरीद लिया अथवा किराए के मकान होने की वजह से हमें शिफ्टिंग करनी पड़ गई या शादी के बाद हमारा नाम और पता दोनों ही बदल के ऐसे मामलों में हमें आधार कार्ड को अपडेट {Aadhaar Card Address Update 2025} करवाना पड़ता है।

Aadhaar Card Address Update Benefits

आधार कार्ड में समय-समय पर जानकारी में अपडेट करना अनिवार्य होता है। यदि आधार कार्ड धारक ने पिछले कुछ समय के भीतर अपना निवास स्थान बदला है, अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है तो इन सभी अपडेट को आधार कार्ड में भी दर्ज करना अनिवार्य होता है जिसके कुछ विशेष लाभ भी आधार कार्ड धारक को देखने के लिए मिलते हैं :-

  • आधार कार्ड में सही पता अपडेट करने की वजह से आधार कार्ड धारक विभिन्न सरकारी योजनाओं और सब्सिडियों का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • आधार कार्ड में  निवास स्थान का प्रमाणीकरण होने की वजह से व्यक्ति राशन कार्ड ,उज्जवला गैस योजना, पेंशन योजना इत्यादि सरकारी योजनाओं के लाभ बिना किसी असुविधा के प्राप्त कर सकता है।
  • आधार कार्ड में ऐड्रेस अपडेट (Aadhaar Card Address Update 2025) होने की वजह से व्यक्ति को बैंक खाता खोलना ,लोन लेने, बीमा खरीदने इत्यादि में असुविधा नहीं होती बल्कि आसानी से सारे दस्तावेज अप्रूव हो जाते हैं।
  • आधार कार्ड में सही पता दर्ज होने पर Driving License और Vehicle Registration में भी सुविधा मिलती है।
  • वही आधार कार्ड अपडेट होने पर व्यक्ति आसानी से नया गैस कनेक्शन ,नया सिम, पासपोर्ट इत्यादि प्राप्त कर सकता है।
  • एडमिशन से लेकर नौकरी तक के लिए valid authentic document होने की वजह से आधार कार्ड की हर जानकारी अपडेट (Aadhaar Card Address Update 2025) होनी आवश्यक है।

Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025 | जानिए योजना का सम्पूर्ण विवरण – Eligibility Criteria and Application Process

MPESB Group 4 Stenographer Apply Online Check Notification PDF | Admit Card & Exam Details

Things to keep in mind before Aadhaar Card Address Update 2025

आधार कार्ड में Aadhaar Card Address Update 2025 करने से पहले आधार कार्ड धारक को कुछ विशेष बातों का ध्यान देना आवश्यक होता है :-

  • Aadhaar Card Address Update करने से पहले व्यक्ति को सारे दस्तावेज तैयार रखना पड़ते हैं, जिससे व्यक्ति अपने एड्रेस प्रूफ को प्रमाणित कर सके :- जैसे की पासपोर्ट ,बैंक स्टेटमेंट, बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड।
  • इसके अलावा आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए व्यक्ति को नाम और अन्य जानकारी से जुड़े दस्तावेज़ भी अपने पास रखने पड़ते हैं खनी  जैसे कि आधार कार्ड में दर्ज नाम ,जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी।
  • आधार कार्ड में पता अपडेट करने से पहले व्यक्ति को यह भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि व्यक्ति का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो क्योंकि इसके लिए वन टाइम पासवर्ड द्वारा ही सत्यापन किया जाता है।
  • वहीं यदि Aadhaar Card Address Update करने के लिए व्यक्ति के पास में Address Proof Valid नहीं है तो वह address validation letter के माध्यम से भी Aadhaar Card Address Update कर सकता है।

What things you need to update your address in Aadhaar card?

  • आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करने के लिए आपको आधार कार्ड से लिंक किये हुआ Active mobile number की आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा यदि आप अपने घर पर ही आधार कार्ड अपडेट कर रहे हैं तो आपके मोबाइल लैपटॉप पर High speed internet connection होना जरूरी है।
  • वहीं आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए आपके पास उपरोक्त बताए गए Valid address proof होना जरूरी है।
  • साथ ही आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको ₹50 के ऑनलाइन शुल्क का भुगतान भी करना होगा जिसके लिए Online Payment Portal / Debit Card / Credit Card Details की भी आवश्यकता होगी।

How to update Aadhaar card address through online mode?

  • ऑनलाइन माध्यम से Aadhaar Card Address Update 2025 करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में My aadhar Portal https://myaadhaar.uidai.gov.in/खोलना होगा।
Aadhaar Card Address Update 2025
Aadhaar Card Address Update 2025 | इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता ! 8
  • इस आधिकारिक पोर्टल पर होम पेज पर आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Login के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको यहां अपना आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड सत्यापित करना होगा।
Aadhaar Card Address Update 2025
Aadhaar Card Address Update 2025 | इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता ! 9
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आपको OTP प्राप्त होगा।
  • आपको इस OTP को खाली बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • OTP दर्ज करने के पश्चात आपके सामने अपडेट क्षेत्र आ जाएगा जहां आपको अलग-अलग सेवाओं की सूची दिखाई देगी यहां आपको अपडेट ऐड्रेस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Aadhaar Card Address Update 2025
Aadhaar Card Address Update 2025 | इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता ! 10
  • Update Address विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आ जाते हैं online update OR  head of family based address update इसमें से आपको ऑनलाइन अपडेट का विकल्प चुनना होगा।
Aadhaar Card Address Update 2025
Aadhaar Card Address Update 2025 | इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता ! 11
  • ऑनलाइन अपडेट का विकल्प चुनने के बाद आपको यहां अपना पुराना पता दिखाई देगा जहां आपको New address का विकल्प मिलेगा।
  • New address के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना संपूर्ण पता दर्ज करना होगा।
Aadhaar Card Address Update 2025
Aadhaar Card Address Update 2025 | इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता ! 12
  • नया पता दर्ज करने के पश्चात आपको एड्रेस प्रूफ के रूप में मान्य दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको ok के विकल्प पर क्लिक कर फाइनल वेरिफिकेशन पूरा करना होगा और ₹50 के ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • शुल्क का भुगतान आप डेबिट /क्रेडिट /नेट बैंकिंग /यूपीआई/ वॉलेट इत्यादि से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक रसीद और ट्रैकिंग नंबर दिया जाता है जिससे आप भविष्य में अपने Aadhaar Card Address Update Status ट्रैक कर सकते हैं।

Time taken for Aadhaar update and its confirmation

Aadhaar Card Address Update करने के पश्चात करीबन 15 से 30 दिनों के भीतर यह विवरण UIDAI website पर अप्रूव हो जाता है और नए आधार कार्ड में नया पता अपडेट कर आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है। Aadhaar Card Address Update होते ही आधार कार्ड धारक को SMS या ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है ताकि आधार कार्ड धारक UIDAI Portal Login कर नया आधार कार्ड डाउनलोड कर ले।

MP KVS Recruitment 2025 Check Eligibility and Interview Dates for PGT TGT & Other Posts

SBI AmritVrishti Scheme 2025: Now get higher returns with higher interest rates

निष्कर्ष :- Aadhaar Card Address Update 2025

कुल मिलाकर Aadhaar Card Address Update 2025 करना बहुत ज्यादा जरूरी है। आधार कार्ड में सारी जानकारी वैध और सत्यापित होनी आवश्यक है अन्यथा आधार कार्ड धारकों को विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। वही जरूरत पड़ने पर जटिल प्रक्रियाओं से भी दो-चार होना पड़ता है।

यदि आधार कार्ड धारक भविष्य में होने वाली इन सभी परेशानियों से बचना चाहता है तो उनके लिए आवश्यक है कि वह समय रहते ही सभी जानकारी को अपडेट करें और बिना किसी असुविधा के आधार कार्ड पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ ले।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment