TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2024-25: TSDPL अर्थात Tata Steel Downstream Products Limited द्वारा देशभर के मेधावी छात्रों के लिए सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। इस TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024-25 के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देशभर के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग परिवारों के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाए ताकि वह बेहतर व उच्च शिक्षण हासिल कर सके। इस Tata Silver Jubilee Scholarship Program 2024-25 के माध्यम से Diploma/ ITI Course में अध्यनरत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जहां छात्रों को ₹50,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है जिससे छात्रा अपने डिप्लोमा या ITI जैसे कोर्स का अध्ययन पूरा कर सकते हैं।
TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025
Tata Steel downstream Product Limited द्वारा शुरू की गई यह सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ जमशेदपुर ,कलिंगनगर ,पंतनगर, फरीदाबाद ,पुणे ,चेन्नई ,टाडा और कोलकाता इन शहरों में रहने वाले छात्रों को ही दिया जाता है। इस TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024-25 के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि इन शहरों में रहने वाले वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है वह अपना उच्च शिक्षण पूरा कर सके और डिप्लोमा या डिग्री जैसे कोर्सेज पूरा कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।
Overview of TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025
योजना का नाम | TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025 |
संस्थान | Tata Steel Downstream Products Limited |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 दिसंबर |
आधिकारिक वेबसाइट | BUDDY4STUDY |
TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program Benefits
- इस योजना के माध्यम से चयनित छात्रों को एक वर्ष के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता {TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program Benefits} प्रदान की जाती है।
- यह छात्रवृत्ति छात्रों को केवल शैक्षिक खर्चों का भुगतान करने के लिए दी जाती है।
- जानकारी के लिए बता दे यह केवल वन टाइम्स स्कॉलरशिप है जिसमें नवीनीकरण नहीं किया जा सकता।
Who is Sanjay Malhotra? 26th RBI Governor of India replacing Shaktikanta Das
RSMSSB Driver Recruitment 2025: Download Notification PDF, Apply Online, Check Imp Dates
Tata Steel Scholarship Eligibility Criteria
TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को सबसे पहले अपने Tata Steel Scholarship Eligibility Criteria जांचने होंगे जो कि इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं।
- इस योजना में केवल जमशेदपुर, कलिंग नगर पंतनगर ,फरीदाबाद ,पुणे ,चेन्नई ,टाडा और कोलकाता इन शहरों के निवासी छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
- इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जो डिप्लोमा कोर्सेज में अध्ययन कर रहे हैं अथवा मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से फिटर, इलेक्ट्रिकल वेल्डर ,सुरक्षा इत्यादि में डिग्री कोर्स पूरा कर रहे हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक छात्र को कक्षा 10 वीं में कम से कम 50% अंक होने जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी Family Income आय 5 लाख से कम हो।
- वही इस योजना के अंतर्गत टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी के बच्चे एवं BUDDY4STUDY के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते।
- इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ, विकलांग विद्यार्थियों,अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
- इस योजना के माध्यम से चयनित शहरों के खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी जाती है।
Tata Silver Jubilee Scholarship Program Required Documents
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित Tata Silver Jubilee Scholarship Program Documents संलग्न करने होंगे।
- छात्र की दसवीं की मार्कशीट।
- छात्र का 10वीं और 12 वीं का प्रमाण पत्र।
- छात्र का पहचान प्रमाण पत्र।
- छात्र वर्तमान में जिस कोर्स को पूरा कर रहा है उसका दाखिला पत्र।
- छात्र का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
- छात्र का बैंक खाता विवरण छात्र।
- यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र।
- छात्र यदि विशेष जाति से आता है तो जाति प्रमाण पत्र।
- छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो और वैध मोबाइल नंबर।
TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program Application Procedure
- TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को BUDDY4STUDY के पोर्टल पर जाना होगा।
- BUDDY4STUDY के पोर्टल पर सबसे पहले छात्रों को TSDPL Silver Jubilee Scholarship Registration Process पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण पूरा करते ही छात्र TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही उनके सामने एक नया पेज आ जाता है।
- इस पेज पर दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने के पश्चात छात्र TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025 APPLY NOW केविकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
- APPLY NOW के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों को TSDPL Silver Jubilee Scholarship Form सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद छात्रों को नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए एक बार फिर से फॉर्म और दस्तावेज की समीक्षा करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025: Important Dates
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई इस TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025 प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन प्रक्रियाएं जारी हो चुकी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के पश्चात TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025 Apply Online करना होगा। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025 last Date 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
TSDPL Silver Jubilee Scholarship Selection Procedure
- इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात आवेदकों को बहुचरणीय प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
- जिसमें सबसे पहले उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय स्थिति के आधार पर एक सूची तैयार की जाती है।
- चयनित उम्मीदवारों से टेलिफोनिक साक्षात्कार लिया जाता है।
- टेलिफोनिक साक्षात्कार में बेहतर परफॉर्म करने वाले उम्मीदवारों को TSDPL Silver Jubilee Scholarship Document Verification के लिए बुलाया जाता है।
- उसके पश्चात शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को TSDPL पैनल द्वारा चुना जाता है और उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
CUET-UG 2025: ‘Computer-Based Test Returns, Any Subject Choices Allowed’ Says UGC Chairman
UP Police SI Admit Card 2024: Check UP SI Exam Date & Pattern – Download SI Hall Ticket
निष्कर्ष :-
इस प्रकार वे सभी छात्र जो टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई इस TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2025 का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 30 दिसंबर से पहले स्कॉलरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
FAQ’s: TSDPL Silver Jubilee Scholarship
TSDPL Silver Jubilee Scholarship किसके द्वारा शुरू की गयी है?
TSDPL अर्थात Tata Steel Downstream Products Limited द्वारा देशभर के मेधावी छात्रों के लिए सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है।
TSDPL Scholarship के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी है?
इस छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
TSDPL Silver Jubilee Scholarship के अंतर्गत कितनी राशि दी जाएगी?
Diploma/ ITI Course में अध्यनरत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जहां छात्रों को ₹50,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है जिससे छात्रा अपने डिप्लोमा या ITI जैसे कोर्स का अध्ययन पूरा कर सकते हैं।
TSDPL Silver Jubilee Scholarship के लिए आवेदन करने का आधिकारिक पोर्टल क्या है?
इसकी जानकारी हमने अपने इस लेख के जरिये साझा की है आप लेख को दिन पूर्वक पढ़कर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।