इंजीनियरिंग/ मेडिकल/ आर्किटेक्चर के छात्रों के लिए ₹1,00,000 तक की सहायता (Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025), Last date-30th Dec

Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025: स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025 का संचालन किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर के इंजीनियरिंग चिकित्सा और वास्तु कला जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग चिकित्सा और वास्तुकला जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को सालाना ₹100000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिसका लाभ सरकारी और निजी संस्थाओं के छात्र उठा सकते हैं ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सके।

Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025
Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025

Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025

जैसा कि हमने आपको बताया Swami Dayanand Education Foundation द्वारा Swami Dayanand Merit India Scholarship का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर के प्रतिभाशाली छात्रों का चुनाव करना है और उन्हें इंजीनियरिंग मेडिकल या आर्किटेक्चर जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए प्रथम और द्वितीय वर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान करना है।

Swami Dayanand Merit India Scholarship के अंतर्गत देश भर के सरकारी या निजी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रियाएं आरंभ हो चुकी है और आवेदन के Swami Dayanand Merit India Scholarship Last Date 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

|New| NIACL Assistant Salary 2025: Job Profile, In Hand Payment, Allowances & Remuneration Structure

SBI Clerk Syllabus 2025 for Prelims & Mains: डाउनलोड करें SBI Junior Associate Syllabus PDF [डायरेक्ट लिंक]

Swami Dayanand Merit Scholarship Eligibility Criteria

  • स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों का भारत के मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी संस्थाओं में अध्यनरत होना जरूरी है।
  • इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जो इंजीनियरिंग मेडिकल या आर्किटेक्चर जैसे कार्यक्रम के प्रथम या द्वितीय वर्ष के छात्र होंगे।
  • इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों का 12वीं कक्षा में कम से कम 80% अंक होना चाहिए।
  • यदि कोई छात्र द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा की प्रथम वर्ष में उसका CGPA 8.00 हो।
  • इस योजना में देशभर का हर छात्र आवेदन कर सकता है हालांकि उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 15 लाख रुपए से कम होनी जरूरी है।
  • इस योजना में उन छात्रों को लाभार्थी घोषित किया जाता है जिनका JEE All India Rank 30000 से कम हो।
  • वही स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत यदि किसी छात्र ने 12वीं के बाद ड्रॉप आउट लिया है तो उसे योजना में लाभार्थी नहीं चुना जाता।

Swami Dayanand Merit India Scholarship Benefit

  • Swami Dayanand Merit India Scholarship के अंतर्गत ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप राशि वितरित की जाती है जिसमें यदि छात्र का ऑल इंडिया रैंकिंग 5000 से कम है तो उन्हें ₹100000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • वहीं ऑल इंडिया रैंकिंग यदि 5000 से 15000 के बीच है तो छात्र को 75000 प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • इसके अलावा यदि छात्र की ऑल इंडिया रैंकिंग 15000 से 30000 के बीच है तो उन्हें ₹50000 कि प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों के डिग्री कार्यक्रम के पूरे खर्च कवर किए जाते हैं।
  • वहीं इस स्कॉलरशिप योजना में यह सुनिश्चित किया जाता है कि इन पैसों का उपयोग छात्र केवल शैक्षिक उद्देश्य और भरण पोषण के लिए ही इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा इस योजना के माध्यम से छात्रों को Dayanand Swami Dayanand Education Foundation द्वारा विभिन्न लाभ भी दिए जाते हैं।
  • जहां उन्हें अलग-अलग कंपनियों में Internship के अवसर वहीं Counselling Facility और साथ ही साथ Personal Development हेतु मदद भी की जाती है।
  • इसके अलावा इस स्कॉलरशिप में चयनित छात्रों को फाउंडेशन द्वारा सॉफ्ट स्किल कोर्सेज और अन्य विशेष कोर्सेज आप भी उपलब्ध कराया जाता है।

Required Documents for Swami Dayanand Scholarship

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न में करने होंगे।

  • छात्र का पहचान प्रमाण पत्र।
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र।
  • छात्र की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट।
  • छात्र के  प्रथम और द्वितीय वर्ष के सेमेस्टर की मार्कशीट।
  • छात्र का सीट आंबटन पत्र।
  • छात्र के कॉलेज की फीस की रसीद।
  • छात्र ने यदि कोई एजुकेशन लोन लिया है तो उसका प्रमाण पत्र।
  • छात्र का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक खाता विवरण।

Swami Dayanand Merit India Scholarship Selection Process

Swami Dayanand Scholarship का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चयन प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

  • सबसे पहले छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर Shortlist किया जाता है।
  • शॉर्टलिस्ट छात्रों का Telephone/Video Interview गठित किया जाता है।
  • साक्षात्कार में उत्तम परफॉर्मेंस देने वाले छात्रों को Document Verification के लिए बुलाया जाता है।
  • इसके पश्चात Final Selection by Panel किया जाता है और उसे स्कॉलरशिप का लाभार्थी घोषित किया जाता है।

Swami Dayanand Merit India Scholarship Renewal Process

  • स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप के अंतर्गत Swami Dayanand Merit India Scholarship Renewal Process की सुविधा दी जाती है।
  • हालांकि नवीनीकरण वे छात्र ही कर सकते हैं जिन्होंने पढ़ाई निरंतर रूप से जारी रखी है।
  • जिनका CGPA स्कोर 8 से अधिक रह चुका है।
  • इसके अलावा इस नवीनीकरण प्रक्रिया में उन्हीं छात्रों का चयन किया जाता है जिन पर कॉलेज द्वारा किसी प्रकार का कोई अनुशासनात्मक मुद्दा नहीं उठाया गया है।
  • हालांकि नवीनीकरण का पूरा फैसला पैनल पर ही निर्भर करता है।

Swami Dayanand Merit India Scholarship Application Process

  • स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक या BUDDY4STUDY के पोर्टल: https://www.swamidayanand.org/ पर जाना होगा।
Swami Dayanand Merit India Scholarship
इंजीनियरिंग/ मेडिकल/ आर्किटेक्चर के छात्रों के लिए ₹1,00,000 तक की सहायता (Swami Dayanand Merit India Scholarship 2025), Last date-30th Dec 4
  • इस पोर्टल पर छात्रों को Swami Dayanand Merit India Scholarship Registration Process पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें स्वामी Dayanand Merit India Scholarship Application Form सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात छात्रों को मांगे गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

India Post GDS 6th Merit List: Check Gramin Dak Sevak Result & Selection List PDF @indiapostgdsonline.gov.in

NMMS Scholarship Exam: State-Wise Exam Dates & Result Date Full Details

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी छात्र जो इंजीनियरिंग मेडिकल या आर्किटेक्चर के प्रथम या द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए Dayanand Merit India Scholarship की सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर से पहले स्कॉलरशिप में आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।

FAQ’s: Dayanand Merit India Scholarship

Dayanand Merit India Scholarship के अंतर्गत कितनी राशि दी जाएगी?

इस योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग चिकित्सा और वास्तुकला जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को सालाना ₹100000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Swami Dayanand Scholarship के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

स्वामी दयानन्द छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर रखी गयी है।

Dayanand Merit India Scholarship के लिए आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

https://www.swamidayanand.org/.

स्वामी दयानन्द छात्रवृति के अंतर्गत कोण आवेदन नहीं कर सकता?

इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत यदि किसी छात्र ने 12वीं के बाद ड्रॉप आउट लिया है तो उसे योजना में लाभार्थी नहीं चुना जाता।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment