New Investment Ideas for 2025: किस प्रकार होगा निवेश परिदृश्यों में बदलाव, कौन करेगा बेहतर प्रदशन ?

New Investment Ideas for 2025: नया साल शुरू होते हैं बाजारों में Investment को लेकर New perspectives पर चर्चा शुरू हो जाती है। कई लोग ऐसे होते हैं जो नए वर्ष में पैसा कमाने के लिए नए क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं। इसी क्रम में हर नए वर्ष के शुरू होते ही ग्लोबल बाजारों में भी नए दृष्टिकोण अपनाए जाते हैं। आमतौर पर हमने अपने आसपास ही देखा होगा कि किस प्रकार दुकानदार पुराना माल निकाल कर नये माल को दुकानों में भरने लगते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो सके। इसी क्रम में इन्वेस्टमेंट को लेकर भी निवेशक नए-नए विकल्प तलाश करते हैं ताकि इन्वेस्टमेंट में भी प्रयोग किया जा सके और रिटर्न को बढ़ाया जा सके।

आज के इस लेख में हम आपको हमारे एक सर्वे से प्राप्त हुई रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं जहां हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार वर्ष 2025 में Investment Scenarios में बदलाव {Investment Scenarios} आने वाला है आप कौन से सेक्टर में निवेश कर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।इस लेख के द्वारा हमने आपको आने वाले साल के लिए कुछ New Investment Ideas के सूची प्रदान की है जिससे आप अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट काट बेहतर ब्याज पा सकते हैं। और डिटेल्स जानने के लिए हमारे लेख “New Investment Ideas for 2025” को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

New Investment Ideas for 2025
New Investment Ideas for 2025

New Investment Ideas for 2025: Which investment category will perform best?

Cryptocurrency

अमेरिका के चुनाव में एक बार फिर से Donald Trump की जीत हो चुकी है और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही फिर से क्रिप्टो करेंसी में उछाल देखा जा रहा है। बिडेन की तुलना में डोनाल्ड Crypto के ज्यादा समर्थन है इसीलिए फिर से डोनाल्ड ट्रंप के शासन में आने के पश्चात दुनिया भर में बिटकॉइन, एथेरियम, एक्सपी जैसी Digital Investment की कीमत बढ़ रही है।

यदि आप भी Crypto में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन {New Investment Ideas} विकल्प सिद्ध हो सकता है। हालांकि क्रिप्टो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिस्क भी होता है क्योंकि यह एक बुलबुले की तरह है जो कभी भी फट सकता है। परंतु यदि आप Long Term Investment करना चाहते हैं तो Cryptocurrency आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जहां आप अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश कर पाते हैं जो आपके High level returns प्रदान करती है।

Artificial Intelligence Stocks

एक और नए प्रकार के निवेश की शुरुआत दुनिया भर में हो चुकी है और वह है Artificial Intelligence Stocks। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक अर्थात artificial intelligence artificial intelligence पर आधारित होता है। यह इन्वेस्टमेंट टेक कंपनियों द्वारा शुरू की जाती है। दुनिया भर की सबसे बड़ी टेक कंपनी जैसे कि टैलेंटेड टेक्नोलॉजी, Nvidia Corp and Broadcom Link जैसी कंपनी द्वारा शुरू की गई यह निवेश स्कीम निवेशकों को अपनी और आकर्षित कर रही है।

Selection List of Lecturer Post in Civil Engineering under OTE TS Cadre

Dependency Indemnity Compensation (DIC) Program Benefits: Current DIC Rates, Do You Qualify?

क्रिप्टो करेंसी की तरह भी AI Stock एक बुलबुले की तरह देखा जा रहा है जो कभी भी फट सकता है। परंतु आने वाले कुछ समय तक इसकी भारी मांग रहने वाली है जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि जितनी ज्यादा तकनीकी क्रांति बढ़ेगी उतनी ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक की मांग भी बढ़ेगी। यदि आप भी सतर्कता बरतते हुए इस स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपको भी अच्छा खासा रिटर्न भविष्य में मिल सकता है।

Pharma Stocks

क्रिप्टोकरंसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक के बाद दुनिया भर में सबसे बेहतरीन निवेश श्रेणी Pharmaceutical मानी जाती है। फार्मास्यूटिकल यानी दवाइयां कि वह एजेंसी जो दवाइयों की उपलब्धता दुनिया भर में सुनिश्चित करती हैं। दुनिया भर में ऐसे कई सारे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय दवाइयां के ब्रांड है जो लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं और दवाइयों का मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिसमें कमी कभी भी नहीं आती बल्कि आए दिन नए-नए प्रकार की दवाइयां के इन्वेंशन होते हैं।

ऐसे में दुनिया भर में सबसे स्थिर मार्केट दवाइयों का मार्केट माना जाता है म यदि आप भी Pharma Stocks में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकता है। बायोटेक कंपनियां जो दीर्घकालीन बीमारियों की दवाइयां बनती हैं वह आने वाले समय में काफी बेहतर परफॉर्म करने वाली है जिससे आपको काफी बड़ा रिटर्न मिल सकता है।

Financial Stocks

Financial Stocks पूरी तरह से बाजार की उथल-पुथल पर निर्भर करता है हालांकि शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां निवेश करना मजेदार भी होता है और जोखिम भरा भी हो सकता है। ऐसे में यदि आप जोखिम भरे निवेश को पसंद करते हैं और सतर्कता बरतते हुए Investing in the financial markets करना चाहते हैं तो शेयर मार्केट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर के शेयर में यदि आप दीर्घकालीन निवेश करते हैं और इस निवेश में आप Hybrid Investment or Asset Allocation Investment Process को चुनकर निवेश आरंभ करते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा सिद्ध हो सकता है जिससे दीर्घकालिक निवेश में आपको Excellent returns हासिल हो सकेगा।

Energy Stocks

जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे एनर्जी के सोर्सेस भी बदल रहे हैं। आजकल दुनिया में पारंपरिक स्रोत की जगह नए मॉडर्न एनर्जी स्त्रोत उपयोग में ले जाने लगे हैं। सौर ऊर्जा, गैस एनर्जी, तेल एनर्जी जैसे विभिन्न श्रेणियां ऐसी है जो आपके लिए इन्वेस्टमेंट का एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकती है। यदि आप भी ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जो Energy Stocks को संभालती हैं खास करके oil and gas stocks तो यह कंपनियां आपको दीर्घकाल में बेहतरीन रिटर्न दे सकती है। दुनिया भर में Stocks of fossil fuel producing companies काफी उच्च दर के होते हैं यदि आप भी ऐसे स्टॉक में निवेश करते हैं तो यह आपको लंबे दौर में फायदा दे सकते हैं।

Chinese Stocks

पिछले कुछ समय से चीन की बिजनेस पॉलिसी की वजह से चीन को बाजारों में काफी गिरावट देखनी पड़ रही है। अमेरिका से लेकर अन्य राष्ट्र चीन हा की वस्तुओं के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं जिसमें चीन की वस्तुओं की बिक्री में काफी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में चीन के फाइनेंशियल सलाहकारों ने अपने स्टॉक में बढ़ोतरी करने के लिए विभिन्न तरीके ढूंढ निकाले हैं और अब चीन को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए दुनिया भर से सहायता मांगी जा रही है।

ऐसे में यदि आप भी चीन के मार्केट को सपोर्ट करना चाहते हैं और Chinese Stocks में निवेश करना चाहते हैं तो यह Global Investment का एक बेहतरीन मौका हो सकता है। इस इन्वेस्टमेंट के माध्यम से आप चीन के ग्लोबल मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं और अपने रिटर्न को सुरक्षित कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में चीन के सभी क्षेत्रों में बढ़ोतरी देखी जाएगी जिससे इन्वेस्टर्स को भी काफी फायदा मिलेगा।

European Development Market Stock

यदि हम यूरोपीय मार्केट की बात करें तो पिछले काफी लंबे समय से यूरोप के शेयर मार्केट में अच्छा खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि वैश्विक मंदी होने की वजह से यूरोपीयन मार्केट कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जाती है कि European Development Market Stock में निवेश करते हुए सावधानी बरते क्योंकि पिछले कुछ समय से यूरोपीय शेयरों की कीमत में उतना उछल नहीं आ रहा है जितना आना चाहिए।  आने वाले समय में भी जानकारों का मानना है कि यूरोपीय शेयर मार्केट में काफी उथल-पुथल रहने वाली है और हो सकता है आने वाले से समय में विश्व के बड़े देश अर्थव्यवस्था में मंदी को झेलें।

Defensive Stock

दुनिया भर में पिछले कुछ समय से Defensive Stock में काफी उछाल देखा जा रहा है। रक्षात्मक क्षेत्र में Departments like utility, consumer durables and telecommunication को जोड़ा जाता है और पिछले कुछ समय से इनमें काफी तरक्की देखी जा रही है। ऐसे में आने वाले समय में Defensive Stock में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पिछले कुछ समय से डिफेंसिव स्टॉक की स्थिति तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर हो चुकी है ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश करने के पश्चात निवेशक को बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है हालांकि फिर भी सतर्कता बढ़ाते हुए निवेशक को इस क्षेत्र में निवेश के बारे में सोचना होगा।

High Yield Bonds

हाई यील्ड बांड यानी उच्च उपज बांड जो आमतौर पर ऐसी कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं जो वित्तीय रूप से संकटग्रस्त है या ऋण सेवा ट्रैक में रिकॉर्ड रखते है। यह कंपनियां निवेश के जोखिम को समझती है और ऐसे लोगों से ज्यादा इन्वेस्टमेंट की मांग करती है जो ज्यादा रिस्क का इन्वेस्टमेंट कर पाते हैं। हालांकि ऐसी कंपनियां कई बार अन्य कंपनियों को स्पर्धा देते हुए बेहतर परफॉर्म करती हैं। पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि high yield bonds जारी करने वाली कंपनियों का पोर्टफोलियो बेहतर हो रहा है और उधारकर्ता को लाभ भी मिल रहा है हालांकि इस श्रेणी में निवेश करने से पहले निवेशक को सावधानी बढ़ाते हुए निवेश करना चाहिए।

RPF SI Result 2025: Check Zone-wise RPF Sub Inspector Result, Cut Off & Qualifying Scores

HP High Court Recruitment 2024 Apply Online for Clerk, Peon and other Posts

10 Year Treasury

10 year treasury को जोखिम मुक्त निवेश स्कीम कहा जाता है क्योंकि यह अमेरिकी सरकार द्वारा समर्थित निवेश श्रेणी है। इस निवेश में सरकार का समर्थन होने की वजह से जोखिम बिल्कुल नहीं होता। बल्कि बाजारों में होने वाले उतार चढ़ाव का भी इस निवेश पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता । वही इस निवेश योजना के माध्यम से इन्फ्लेशन को भी काबू में किया जा सकता है। 

इस योजना में 10 year investment करने के पश्चात लोगों की क्रय शक्ति को काम किया जा सकता है हालांकि पिछले कुछ समय से 10 Year Treasury Bond का प्रदर्शन देश में काफी खराब रहा है परंतु आने वाले समय में यह संभावना दिखाई जा रही है कि इसमें बेहतरीन उछाल आएगा और उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ वर्षों में इसके interest rate hike देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी इन्वेस्टर जो वैश्विक मार्केट में रुचि रखते हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट की पूरी की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह जानना काफी फायदेमंद सिद्ध होगा कि उपरोक्त New Investment Ideas for 2025 के विकल्प आने वाले समय में किस प्रकार का प्रदर्शन करेंगे ताकि निवेशक अपनी निवेश योजनाओं का ब्यौरा तैयार कर पाए और बेहतरीन रिटर्न हासिल कर पाए।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment