SSC GD Admit Card 2025: परीक्षा तिथि: 4-25 फरवरी, Hall Ticket Download Link at ssc.gov.in

SSC GD Admit Card 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना जारी कर दी है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC GD 2025 की परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच में आयोजित की जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्रवार विवरण के आधार पर SSC GD Admit Card 2025 Download कर सकते हैं।  जानकारी के लिए बता दे एसएससी जीडी की परीक्षा हेतु SSC GD Admit Card 9 क्षेत्र के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे जिसका संपूर्ण विवरण परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

SSC GD Admit Card 2025
SSC GD Admit Card 2025

SSC GD Admit Card 2025

जैसा कि हमने आपको बताया SSC GD Exam 4 से 25 फरवरी के बीच में आयोजित किया जाने वाला है जिसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अलग-अलग क्षेत्र के अलग अलग SSC GD Admit Card 2025 जारी करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन और कांस्टेबल की नियुक्ति गठित की जाएगी।

SSC GD Recruitment: An Overview

OrganisationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC GD Constable Exam 2025
Vacancies39481
SSC GD Application Status 20253rd week of January
SSC GD Admit Card4th week of January
SSC GD Exam Dates4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st, 24th and 25th February 2025
Official Websitewww.ssc.gov.in

CUET 2025 New Guidelines & Changes in CUET UG Exam

Delhi Nursery Admission 2025-26 First List to be Out on Jan 17, Key Changes in the Admission Process

SSC GD 2025 Application Status

SSC द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है और अब फरवरी के माह में SSC द्वारा SSC GD Exam गठित किया जाने वाला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अपनी SSC GD 2025 Application Status का विवरण भी देख सकते हैं।

इस आवेदन स्थिति से उम्मीदवारों को यह पता चल जाएगा कि उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं अथवा उन्हें खारिज कर दिया गया है? उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण आईडी का उपयोग कर अपनी आवेदन स्थिति का पता लगा सकते हैं।

Staff Selection Commission GD admit card 2025 download process

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु फरवरी के माह में परीक्षा गठित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा से 7 से 10 दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ssc.gov.in पर जाना होगा।
SSC GD Admit Card
SSC GD Admit Card 2025: परीक्षा तिथि: 4-25 फरवरी, Hall Ticket Download Link at ssc.gov.in 4
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को क्षेत्रीय वेबसाइट लिंक दिखाई देगा जो उस समय पर एक्टिव कर दिया जाएगा उम्मीदवारों को इस लिंक पर क्लिक करना होगा
  • यहां उम्मीदवारों की क्षेत्रीय वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अपने क्षेत्र की वेबसाइट खोलने के पश्चात उम्मीदवारों को SSC GD Constable Admit Card 2025 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  • जरूरी विवरण दर्ज करते ही उम्मीदवार के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है।
  • उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

SSC GD Admit Card Details Mentioned

SSC द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस SSC GD Admit Card को डाउनलोड करने के पश्चात विवरण सावधानी पूर्वक जांचना होगा और यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो जल्द से जल्द संशोधन भी करवाना होगा।

  • उम्मीदवार का नाम।
  • उम्मीदवार के पिता का नाम।
  • उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर।
  • उम्मीदवार की श्रेणी।
  • उम्मीदवार की उप श्रेणी।
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि।
  • उम्मीदवार का फोटो /हस्ताक्षर।
  • उम्मीदवार की परीक्षा की तिथि।
  • केंद्र का विवरण।
  • परीक्षा का समय।
  • परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश।

SSC GD Admit Card 2025 Details

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC GD की लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा से 7 दिनों पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अर्थात परीक्षा से 7 दिनों पहले आधिकारिक वेबसाट पर Region wise SSC GD Admit Card links एक्टिव कर दिए जाएंगे यह लिंक  उम्मीदवार को क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी डायरेक्ट करेंगे और उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र के आधार पर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा यह क्षेत्रवाद विवरण इस प्रकार से होगा।

Region/Sub RegionOfficial Website
North Regionsscnr.nic.in
Western Regionwww.sscwr.net
MP Sub-Regionwww.sscmpr.org
Eastern Regionwww.sscer.org
North Eastern Regionwww.sscner.org.in
Southern Regionwww.sscsr.gov.in
KKR regionwww.ssckkr.kar.nic.in
North Western Sub-Regionwww.sscnwr.org
Central Regionwww.ssc-cr.org

SSC GD Examination 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा वर्ष 2025 में CISF, NIA ,SSF Assam Rifles rifleman constable नियुक्ति हेतु फरवरी के माह में SSC GD Examination 2025 गठित किया जाने वाला है जिसके माध्यम से करीब 39,481 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पास में करीबन 52,39,500 आवेदन पहुंच चुके हैं और अब लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

SSC GD Examination 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा इसके लिए लिखित परीक्षा के पश्चात संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

SSC GD Examination Pattern

  1. Exam Type: ऑनलाइन मोड
  2. Exam Mode: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)
  3. Total Question Asked: 80, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा
  4. Total Marks: 160
  5. General Intelligence and Reasoning: 20 प्रश्न और 40 अंक
  6. Elementary Mathematics: 20 प्रश्न और 40 अंक
  7. English/Hindi: 20 प्रश्न और 40 अंक
  8. General Knowledge & General Awareness: 20 प्रश्न और 40 अंक
  9. Exam Duration: 60 मिनट
  10. Marking scheme: प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1
  11. Negative Marking: 1/3
  12. Medium: अंग्रेजी और हिंदी

SSC GD Examination Date & Timings

ShiftsReporting TimeExam Timings
Shift 17:45 am9 am to 10 am
Shift 210:45 am12 pm to 1 pm
Shift 31:15 pm2:30 pm to 3:30 pm
Shift 43:45 pm5 pm to 6 pm

AOC Group C Syllabus 2025: Army Ordnance Corps Exam Pattern & Marking Scheme

SSC Recruitment 2024 Notification Released for Young Professional Post, Salary up to 60,000 per month

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा गठित की जाने वाली इस जनरल ड्यूटी कांस्टेबल नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और अब परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं वे फरवरी के माह में होने वाली इस परीक्षा की तिथि से 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने SSC GD Admit Card 2025 डाउनलोड कर पाएंगे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे ssc.gov.in वेबसाइट पर वीज़िट करें।

FAQ’s: SSC GD Admit Card 2025

SSC GD Exam 2025 की परीक्षा तिथियां क्या हैं?

SSC GD Exam 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st, 24th and 25th फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

SSC GD Constable Admit Card 2025 कब जारी होगा?

यह SSC GD Admit Card परीक्षा से 7 दिन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

SSC GD Application Status कब जारी होगा?

SSC GD Application Status जनवरी के तीसरे सप्ताह में परीक्षा शहर के विवरण के साथ जारी किया जाएगा।

क्या SSC GD एडमिट कार्ड क्षेत्रवार जारी किया जाएगा?

नहीं, आने वाले वर्ष से, एसएससी एसएससी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एक लिंक जारी कर रहा है जो www.ssc.gov.in पर सक्रिय है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment