Canada Express Entry: 1085 भारतीयों को स्थायी नागरिकता के लिए मिला आमंत्रण, All Details Here!

Canada Express Entry: कनाडा की ट्रुडो सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। कनाडा की सरकार ने भारतीयों के लिए एक खुशखबरी जारी की है जिसमें Canada Express Entry कार्यक्रम के माध्यम से अब 1085 लोगों को स्थायी निवास के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे 16 दिसंबर को हुए Draw में कुल 1085 लोगों को सेलेक्ट किया गया है जो कनाडा में स्थाई रूप से शिफ्ट हो सकते हैं। बता दें इस ड्रॉ को एक महीने में दो बार आयोजित किया गया है। 2 दिसंबर को आयोजित ड्रॉ में 676 लोगों का चुनाव किया गया था वहीं 16 दिसंबर को आयोजित ड्रॉ में 1085 लोगों का चयन किया गया है।

Canada Express Entry
Canada Express Entry

Canada Express Entry

Canada Express Entry एक प्रकार की आवेदन प्रणाली होती है जिसमें कनाडा सरकार द्वारा अन्य देशों में रहने वाले उम्मीदवारों को कनाडा में स्थायी रूप से शिफ्ट होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह आमंत्रण उनके कौशल, शिक्षा ,कार्य और अनुभव के आधार पर दिया जाता है। इस Canada Express Entry के अंतर्गत सभी उम्मीदवारों को कुछ माक पूरे करने होते हैं और और व्यापक रैंकिंग प्रणाली CRS के आधार पर उनका आंकलन किया जाता है और उम्मीदवार को स्कोर प्रदान किया जाता है।

इस स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवार को Canada Permanent Citizenship प्रदान की जाती है। इसी क्रम में कनाडा में स्थायी रूप से शिफ्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है कनाडा में हाल ही में Canada Express Entry के अंतर्गत करीबन 1085 विदेशियों को कनाडा में सिटीजनशिप ऑफर की है।

UPSC Mains Result 2024 (Released): Download CSE Mains Selection List, Check DAF II Schedule

PMSS CAPF and AR Scholarship [Rs 36,000]: सरकार दे रही 36 हजार की स्कालरशिप, आज ही भरें फॉर्म – डायरेक्ट लिंक

जानकारी के लिए बता दें कनाडा सरकार द्वारा इस Financial Canada Express Entry के अंतर्गत कनाडा में बसने वाले इच्छुक विदेशी नागरिक अपने कौशल शिक्षा और काम के अनुभव के आधार पर चुने गए हैं और अब यह चयनित लोग कनाडा में जाकर स्थाई रूप से बस सकते हैं। इस पूरे प्रोग्राम के अंतर्गत Immigration, Refugees and Citizenship Canada जैसे प्रांतीय कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

How does the Canada Express Entry system work?

  • Canada Express Entry System के अंतर्गत उम्मीदवार को IRCC Website पर एक प्रोफाइल बनाना होता है। जहां उन्हें अपनी शिक्षा ,अपने कौशल ,अपने अनुभव, भाषा ,ज्ञान और अन्य जरूरी जानकारियां देनी होती है।
  • उसके बाद उम्मीदवार की सारी जानकारी का आंकलन CRS प्रणाली के माध्यम से किया जाता है और जहां प्रत्येक उम्मीदवार को एक निश्चित स्कोर दिया जाता है।
  • सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले उम्मीदवार को कनाडा सरकार द्वारा आमंत्रित किया जाता है और उनसे वीजा आवेदन स्वीकारे जाते हैं।
  • वीजा आवेदन के पाश्चात्य उम्मीदवारों का मेडिल परीक्षण किया जाता है और उन्हें Security Check से गुजरना पड़ता है।
  • इसके पश्चात वीजा स्वीकृति का प्रोसेस पूरा किया जाता है और उम्मीदवारों को कनाडा में परमानेंट रूप से रहने का मौका दिया जाता है।

What are the benefits of this Express Entry System to Canada?

  • कनाडा सरकार द्वारा दी गई इस Canada Express Entry System की वजह से कई लोगों को कनाडा में परमानेंट रूप से बसने का मौका मिलेगा जहां उन्हें बेहतर जीवन स्तर प्राप्त होगा।
  • कनाडा में लगातार जीवन स्तर में बेहतरी देखी जा रही है जिसमे अन्य देशों के लोगों को भी अब इसका लाभ उठाने का मौका दिया जायेगा जहां वे Foreign education and foreign health benefits उठा सकेंगे।
  • वहीं कनाडा जैसी मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश में रहकर उन्हें काम करने का मौका मिलेगा।

इसके साथ ही इन सभी लोगों को कनाडा के स्थायी निवासियों की तरह ही सारी सुविधाएं दी जाएंगी जहां सरकार द्वारा उन्हें पेंशन के लाभ, बेरोजगारी भत्ता के लाभ ,बीमा लाभ ,शिक्षा के लाभ प्रदान किए जाएंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि कनाडा सरकार द्वारा इस Canada Express Entry System में ड्रा निकालने के पश्चात  वहां बसने के नियमों को अब कड़ा किया जाने वाला है। जहां स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वालों को अब कनाडा में नौकरी प्रस्ताव प्राप्त लिए अतिरिक्त अंक नहीं दिए जा रहे हैं। 

इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से कनाडा सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अन्य देश से आने वाले नागरिकों को कनाडा नियोक्ता यदि काम पर रख रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह व्यक्ति काम के लिए उपयुक्त है या नहीं, इसलिए कनाडा सरकार ने फिलहाल ऐसे लोगों को अतिरिक्त पॉइंट देने से मना कर दिया है जो कनाडा में आकर रोजगार हासिल करने वाले हैं।

How is the CRS Score determined?

CRS एक व्यापक रैंकिंग सिस्टम होता है। CRS Score कुल 1200 अंकों का होता है जिसमें 600 अंक उम्मीदवार की आयु, शिक्षा, आधिकारिक भाषा प्रवीणता ,कार्य अनुभव आदि पर आधारित होता है और अन्य 600 अंक उम्मीदवार के प्रांतीय नामांकन, योग्यता, नौकरी की पेशकश ,कनाडा भाषा, फ्रेंच भाषा या कनाडा में यदि उनका कोई भाई-बहन रहता है उस पर निर्भर करते हैं।

कुल मिलाकर सभी उम्मीदवार जो CRS के 1200 के स्कोर में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करते हैं उन्हें कनाडा में स्थायी निवासी बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है जिनके परिवार में से पहले ही कोई कनाडा में बसा हुआ है अथवा ऐसा आवेदक जो  किसी विशेष कौशल में माहिर है कनाडा राज्य के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

|New| India Post GDS Salary 2025: देखें GDS, BPM, ABPM सैलरी स्लिप Pay Structure with Allowance & Perks

RBI Grade B Cut Off 2024: Download Mains Cut Off Marks & Scorecard at rbi.org

निष्कर्ष :-

कुल मिलाकर भारतीयों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि करीबन 1085 भारतीयों को कनाडा CRS System में उच्चतम अंक मिल चुके हैं और इन 1085 भारतीयों को कनाडा में स्थायी नागरिक बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि कनाडा सरकार अब आगे कौन सी पॉलिसीज लागू करने वाली है और इस पूरी प्रक्रिया में क्या रुख अपनाने वाली है यह तो अब समय ही बताएगा।

FAQ’s: Canada Express Entry

Canada Express Entry क्या है?

Canada Express Entry एक प्रकार की आवेदन प्रणाली होती है जिसमें कनाडा सरकार द्वारा अन्य देशों में रहने वाले उम्मीदवारों को कनाडा में स्थायी रूप से शिफ्ट होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

Canada Express Entry के अंतर्गत कितने भारतीयों का चयन किया गया है?

Canada Express Entry के अंतर्गत करीबन 1085 विदेशियों को कनाडा में सिटीजनशिप ऑफर की है।

कनाडा में परमानेंट नागरिकता पाने के लोइये कितना CRS Score होना चाहिए?

कुल मिलाकर सभी उम्मीदवार जो CRS के 1200 के स्कोर में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करते हैं उन्हें कनाडा में स्थायी निवासी बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment