Rule Change 1 January 2025: साल 2025 में होंगे 5 बड़े बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

नया साल होते हैं कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं जिसका असर आम आदमी पर सीधा पड़ता है। जैसा कि आप सभी को पता है कि साल 2025 आने में महज एक दिन बचा हुआ है। 1 जनवरी 2025 से नया साल शुरू होने वाला है जिसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। आपको बता दें कि साल 2025 के आने पर रसोई गैस, EPFO द्वारा दी जाने वाली पेंशन, UPI पेमेंट, शेयर मार्केट से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए जाएंगे। जिसका असर आम आदमी पर सीधा पड़ सकता है।

साल 2025 शुरू होने वाला है इस नए साल में पांच नए बदलाव (Rule Change of January 2025) देखने को मिलेंगे। जिसमें गैस सिलेंडर की कीमत, Share Market, फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव, यूपीआई की ट्रांजैक्शन लिमिट को लेकर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। हर साल देश में कई नए बदलाव किए जाते है जिसका असर आम जनता पर सीधा पडता है। दिन प्रति दिन महंगाई की मार आम जनता पर पड रही है जिससे गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा है वहीं साल 2025 से गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़त होती है तो आम जनता का गुजर बसर करना और भी मुश्किल हो जाएगा । अगर आईए जानते हैं इन पांच बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से।

LPG Gas Cylinder की कीमत में बदलाव

Rule Change 1 January 2025
Rule Change 1 January 2025

साल 2025 लगने जा रहा है जिसमें साल 2025 की शुरुआत में रसोई गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेंगे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर साल रसोई और कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों को रिवाइज्ड करती हैं। वहीं कुछ समय पहले 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG Gas Cylinder के दामों में बढ़त की गई थी लेकिन 14 किलोग्राम के रसोई सिलेंडर में कई महीनो से कोई बढ़त नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2025 से LPG Gas Cylinder के दाम बढ़ सकते हैं जिसका असर आम आदमी के जेब पर सीधा पड़ेगा। इस समय LPG Gas Cylinder का दाम 830 तक दिया जा रहा है अब साल 2025 में इनके दामों में बढ़त देखने को मिल सकती है।

UPI 123 Pay की ट्रांजेक्शन लिमिट में दिखेगा असर

आपको बता दें कि साल 2025 की शुरुआत से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की तरफ से UPI 123 Pay की लेनदेन की लिमिट को बढ़ा दिया जा सकता है। यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5000 रुपए की जगह 10000 रुपए तक हो सकती है। UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) एक ऐसा सिस्टम है जिससे पैसे का लेने देन बहुत जल्दी किया जाता है। UPI की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन पर पैसे के ट्रांसफर को आसानी से कर सकते हैं। UPI से जुड़े कई अप्लीकेशन है जिसमें गूगल पे, फोन पे और पेटीएम आते हैं।

Share Market से जुड़े नियमों में बदलाव

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नए साल से सेंसेक्स, सेंसेक्स 50 और बैंकेक्स इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी में जरूरी बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 जनवरी 2025 से शेयर मार्केट में एक्सपायरी हर सप्ताह शुक्रवार की बजाय मंगलवार को होगी। इसके साथ तीसरी और छठे महीने में कॉन्टेक्टस एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को देखने को मिलेगी।

Fixed Deposit के नियमों में बदलाव

आपको बता दें कि नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से फिक्स डिपाजिट (FD) के नियमों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 जनवरी 2025 से डिपॉजिट लेने ,लिक्विड ऐसेट का एक प्रतिशत रखना, बीमा कराने से लेकर आपातकालीन जरूरत के लिए डिपॉजिट को वापस करने जैसे टॉपिक पर बदलाव किए गए हैं इसका असर आम जनता पर पड़ सकता है।

Author

  • 1677075846858

    Arti's expertise in digital media and technology makes her an essential part of our team. A graduate of Symbiosis Institute with a Master’s in Mass Communication, Her focus on digital trends, social media, and online marketing ensures that our readers are always informed about the latest in the digital world.Arti excels in creating engaging multimedia stories.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top