SBI Clerk Prelims Result 2025 | जाने कब होगा जारी | यहाँ से डाउनलोड करें – sbi.co.in

SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025: वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI में नियुक्ति की घोषणा का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा महत्त्वपूर्ण खबर जारी की गई थी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया {SBI} ने हाल ही में जूनियर एसोसिएट customer support/sales में क्लर्क के पदों पर नियुक्ति घोषित की थी। इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से कुल 14000 क्लर्क SBI Branch में नियुक्त किएगए थे और यह नियुक्ति प्रक्रिया भारत पर में आयोजित की जा चुकी है और इसकी परीक्षा 1 मार्च 2025 तक संपूर्ण हो चुकी है |

जैसा कि हमने आपको बताया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI  ने देश भर में विभिन्न शहरों में क्लर्क के पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 14,191 नियुक्तियों की घोषणा की थी । इन नियुक्तियों के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नियमित और बैकलॉग दोनों ही पद की भर्ती करने वाला था । 14191 में से 13735 भर्तियां नियमित पदों के अंतर्गत की गयी और शेष नियुक्तियां बैकलॉग पदों पर की गयी। वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ जुड़ने के लिए जूनियर एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट/सेल्स के विभाग में क्लर्क के पद पर फरवरी 2025 में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित हुए थे sbi.co.in वेबसाइट पर SBI Clerk Prelims Result 2025 का संपूर्ण विवरण पढ़ने के पश्चात इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI Clerk Prelims Hall Ticket
SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025

SBI Clerk Prelims Result 2025

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी 2025 के लिए निर्धारित हुई थी और सटीक एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि की जा चुकी है और SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025 भी 10 फरवरी को जारी हो चुका है। एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड में रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता और पाली सहित सभी आवश्यक जानकारी शामिल है। SBI Clerk Prelims Admit Card Download करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और डी.ओ.बी./पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

जिन व्यक्तियों ने एसबीआई क्लर्क/जूनियर एसोसिएट पदों के लिए परीक्षा दी थी , वे अपना SBI Clerk Prelims Result प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

SBI Clerk Bharti 2025 Vacancy: Key Details

OrganizationState Bank of India
Exam NameSBI Clerk Exam 2025
PostJunior Associates
Vacancy14191
Article CategoryResult
SBI Clerk Prelims Hall Ticket Release DateFebruary 10th, 2025
SBI Clerk Prelims Exam Date22nd, 27th, 28th February and 1st March 2025
SBI Clerk Prelims Result DateApril 1st to 10th, 2025
SBI Clerk Mains Exam DateMarch-April 2025
Official Portalhttps://sbi.co.in/

SJVN Apprentice Recruitment 2025 Check your Eligibility and Apply Now at sjvn.nic.in

Northeast Frontier Railway Recruitment 2025 | रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 1856 पदों पर भर्ती, Last Date – 28 Feb

SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025 Download Process

SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025 Download करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दी गई आवश्यक चीजें होनी चाहिए :-

  • पंजीकरण संख्या/रोल नंबर।
  • पासवर्ड/जन्मतिथि।

चरण 1- उम्मीदवारों को SBI Official Website www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा।

SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025 Download
SBI Clerk Prelims Result 2025 | जाने कब होगा जारी | यहाँ से डाउनलोड करें - sbi.co.in 5

चरण 2- होमपेज पर जाएं, आपको एक लिंक दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा ‘जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (ग्राहक सहायता और बिक्री)।

चरण 3- इसके तहत उस लिंक को देखें जिस पर लिखा होगा “SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025”.

चरण 4- एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा, जिसमें अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और रोल नंबर और कैप्चा सहित अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025 Download
SBI Clerk Prelims Result 2025 | जाने कब होगा जारी | यहाँ से डाउनलोड करें - sbi.co.in 6

चरण 5- एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

SBI Clerk Prelims Hall Ticket Details

उम्मीदवारों को SBI Clerk Prelims Hall Ticket पर उल्लिखित सभी जानकारी को ध्यान से जांचना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सटीक और सटीक है। यदि कोई विसंगति हो तो उम्मीदवारों को तुरंत अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

  • उम्मीदवार का नाम।
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • पंजीकरण संख्या
  • उम्मीदवार का फोटो
  • जन्म तिथि (दिन/माह/वर्ष)
  • रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर
  • श्रेणी (जैसे, सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी)
  • लिंग (पुरुष/महिला/ट्रांसजेंडर)
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा की अवधि
  • स्थायी पता
  • एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि
  • एसबीआई क्लर्क परीक्षा केंद्र का नाम
  • एसबीआई क्लर्क परीक्षा केंद्र का पता
  • उम्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देश.
  • परीक्षा से संबंधित विशिष्ट निर्देश (उदाहरण के लिए, काली या नीली स्याही का उपयोग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नीति आदि)
  • आयोजन प्राधिकरण या परीक्षा हेल्पलाइन के लिए संपर्क विवरण (फ़ोन नंबर, ईमेल पता)

SBI Clerk Junior Associate Post Exam Pattern

For Preliminary Examination:-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
इंग्लिश3030
तर्कक्षमता3535
मात्रात्मक रुझान3535
कुल अंक100100

For Mains Examination:-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
तर्क क्षमता/ कम्प्यूटर दक्षता5060
इंग्लिश4040
मात्रात्मक रुझान5050
वित्तीय समझ5050
कुल अंक100100

SBI Junior Associate Clerk Bharti Eligibility

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निकाली गई क्लर्क के पदों पर नियुक्ति हेतु पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए हैं :-

आयु सीमा

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • इन  पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक यदि विशेष श्रेणी से आते हैं तो उन्हें आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष की छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निकाली गए इस पद भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।
  • वहीं यदि उम्मीदवार इंटीग्रेटेड डबल डिग्री में अध्ययनरत है तो उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी डिग्री 31 दिसंबर 2024 तक पूरी हो चूकी हो।

SBI Clerk Junior Associate Bharti Application Fees

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के पद आवेदन करने हेतु  उम्मीदवारों को निम्नलिखित रूप से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा :-

श्रेणीशुल्क
Gen/obc/EWS750/-
SC/ST/ PWDनिःशुल्क

SBI Clerk Vacancy 2025 Details

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा देशभर में गठित की जाने वाली इस क्लर्क के पदों पर नियुक्ति हेतु पद विवरण इस प्रकार उपलब्ध करवाया गया है :-

क्षेत्रपद सँख्या
लखनऊ/ नई दिल्ली1894
भोपाल1317
कोलकाता1254
बिहार1111
लेह/ लद्दाख50

SBI Clerk Bharti 2025 Application Process

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निकाली गई नियुक्ति में क्लर्क के पदों पर भर्त्ती हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को करियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • करियर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अनाउंसमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अनाउंसमेंट के विकल्प पर क्लिक करते हैं उम्मीदवार को विभिन्न क्षेत्रों में क्लर्क नियुक्ति की  अधिसूचना दिखाई देती है।
  • उम्मीदवार जिस क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहता है उम्मीदवार को क्षेत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा और पीडीएफ फॉर्मेट में दिए गए दिशा निर्देश सावधानीपूर्वक पढ़ने होंगे।
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगें गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होग।

SBI Clerk Bharti 2025 Selection Process

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के पदों पर आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु निम्नलिखित चरण निर्धारित किए गए हैं :-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन छांटे जाएंगे।
  • आवेदको को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चुना जाएगा।
  • इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों को प्रिलियम परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • प्रिलियम परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
  • इसके पश्चात प्रिलियम और मुख्य की परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनके इंटरव्यू गठित किए जाएंगे।
  • इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवार की दस्तावेज सत्यापन  प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इन उम्मीदवारों को SBI  में क्लर्क के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

NRRMS Recruitment 2025 | 19324 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि – 20 फरवरी

MPPGCL Apprentice Recruitment 2025| Check Eligibility and Application Process at mppgcl.mp.gov.in

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के साथ जुड़ना चाहते हैं और स्टेट बैंक आफ इंडिया के कस्टमर सपोर्ट और सेल्स विभाग में क्लर्क के पद पर काम करना चाहते हैं वे सभी जल्द ही इस ऑफिसियल वेबसाइट: sbi.co.in पर जाकर क्लर्क के पद पर नियुक्ति हेतु  अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s: SBI Clerk Prelims Hall Ticket 2025

SBI Clerk Prelims Hall Ticket कब जारी होगा?

SBI Clerk Prelims Hall Ticket 10 फरवरी 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया गया था।

SBI Clerk Prelims Exam कब आयोजित किया जाएगा?

यह परीक्षा 22 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 01 मार्च तक चलेगी।

SBI Clerk Prelims Hall Ticket डाउनलोड करने के लिए किन प्रमाण-पत्रों की आवश्यकता है?

एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और डी.ओ.बी./पासवर्ड का उपयोग किया जाता है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

  • 1677075846858

    Arti's expertise in digital media and technology makes her an essential part of our team. A graduate of Symbiosis Institute with a Master’s in Mass Communication, Her focus on digital trends, social media, and online marketing ensures that our readers are always informed about the latest in the digital world.Arti excels in creating engaging multimedia stories.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top