SSC MTS and Havaldar Result 2024: जारी हो रहा है SSC MTS हवलदार का परिणाम, ऐसे करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) बहुत जल्दी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 (SSC MTS and Havaldar Result 2024) को जारी करेगा। बताया जा रहा है कि एसएससी बहुत जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। SSC ने एमटीएस के लिए 6144 पद और हवलदार के लिए 3439 पदों के लिए भर्ती परीक्षा शुरू की थी। यह परीक्षा एसएससी ने 30 सितंबर से लेकर 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट रखा गया था यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की गई थी। MTS and Havaldar Exam के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।

SSC MTS and Havaldar Result 2024 को बहुत जल्द ही जारी करने की बात कही जा रही है। जिन आवेदकों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से SSC MTS and Havaldar Result 2024 को आसानी से चेक कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि SSC MTS and Havaldar Result 2024 कब होगा जारी, कैसे करें आवेदन जैसी जानकारियों को इस लेख के माध्यम से विस्तार से जान सकते हैं।

SSC MTS and Havaldar Result 2024
SSC MTS and Havaldar Result 2024

SSC MTS and Havaldar Result 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभी तक एमटीएस और हवलदार परीक्षा के परिणाम जारी नहीं किए हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही एसएससी इसके परिणाम जारी कर सकते हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा को दिया है उन्हें इस परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। MTS and Havaldar Result 2024 को चेक करने के लिए आवेदक को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं।

SSC MTS and Havaldar Result 2024 इस दिन कराई गई थी परीक्षा

आपको बता दें कि एसएससी ने एमटीएस और हवलदार परीक्षा (SSC MTS and Havaldar Exam 2024) 30 सितंबर को आयोजित की थी वही 14 नवंबर 2024 को यह परीक्षा समाप्त हो गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी जिसमें दो सत्रों में विभाजित किया गया था। इस परीक्षा के लिए प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट निर्धारित किया गया था वही इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन हुआ था। MTS and Havaldar Exam 2024 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा के माध्यम से बताया गया था दूसरे सत्र में जिन क्वेश्चन के आंसर गलत होंगे उन्हें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया था। इसके साथ आवेदक को प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर को जारी कर दी गई थी इसके माध्यम से आवेदक आपत्तियां उठा सकते हैं। वहीं आपत्तियां उठाने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2024 रखी गई थी।

SSC MTS and Havaldar Result 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर एमटीएस और हवलदार रिजल्ट 2024 की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • फिर आवेदन अपने अंक ,रैंक को आसानी से चेक कर सकता है।
  • उसके बाद आवेदक को अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लेना चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में आसानी हो।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment