Amazon Future Engineer Scholarship: अमेजन छात्राओं के लिए लाया 2 लाख की छात्रवृत्ति, जानें पूरी जानकारी

Amazon Future Engineer Scholarship: अमेजॉन कंपनी भारत की महिलाओं के जीवन में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं इसके लिए जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं उनके लिए अमेजॉन कंपनी ने Amazon Future Engineer Scholarship की शुरुआत की है इस स्कॉलरशिप योजना के तहत युवाओं को कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप के चलते छात्रों को शिक्षक के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं। आपको बता दे कि जो छात्राएं आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर सकती हैं उन्हें अमेजॉन कंपनी अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप (Amazon Future Engineer Scholarship) के तहत₹200000 की स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है।

Amazon Future Engineer Scholarship में मिलेगा इन छात्रों को मौका

आपको बता दें कि अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप (Amazon Future Engineer Scholarship) के चलते जो छात्र Btech,इंटीग्रेटेड Mtech, MBBS, 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स कर रहे हैं उन छात्रों को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा इसके साथ यह छात्रा अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप (Amazon Future Engineer Scholarship) के तहत आवेदन कर सकती हैं।

Amazon Future Engineer Scholarship
Amazon Future Engineer Scholarship

Amazon Future Engineer Scholarship में मिलेगा ये लाभ

बताया जा रहा है कि अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप (Amazon Future Engineer Scholarship) के तहत 8 भारतीय राज्यों के 272 जिलों में 3 मिलियन सरकारी स्कूल के छात्रों और 20000 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसके साथ इस स्कॉलरशिप के तहत कैरियर ऑफ द फ्यूचर प्रोग्राम 2025 में सार्वजनिक नीति और उद्योग जगत के नेताओं को कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाया गया इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों को इस स्कॉलरशिप के तहत रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अमेजॉन कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को 4 वर्षों में ₹200000 तक की राशि प्रदान की जा रही है।

Study Abroad Excellence Scholarship 2025: विदेश में पढाई के लिए पाएं स्कॉलरशिप, Apply Online, लास्ट डेट 20 जनवरी 2025

SBI Clerk Bharti 2025: SBI क्लर्क 14,000 पदों पर निकली भर्ती, Apply Now, 7 जनवरी 2025 से पहले करें आवेदन

Amazon Future Engineer Scholarship मिलेगा 8 भाषाओं को बढ़ावा

अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप (Amazon Future Engineer Scholarship) के तहत छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल ,कन्नड़, ओड़िआ, तेलुगू, मराठी जैसे भारतीय भाषाओं में आकर्षक बहुभाषी शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान करता है। इसके साथ आवेदन को कोडिंग, प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्राओं के जीवन में प्रौद्योगिकी की शक्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह स्कॉलरशिप देश की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है।

UP Lekhpal Recruitment 2025: Check Eligibility & Apply for 7994 Posts at upsssc.gov.in

GATE 2025 Admit Card Released: Exam Dates: 1, 2, 15 & 16 Feb, Download Link at goaps.iitr.ac.in

Amazon Future Engineer Scholarship 500 मेरिट छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

आपको बता दें कि अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप (Amazon Future Engineer Scholarship) के तहत महिला कंप्यूटर साइंस छात्रों को ₹200000 तक की 500 मेरिट आधारित छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आठ राज्यों में तीन मिलियन सरकारी स्कूल के छात्रों और 20000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसके साथ भारत के युवाओं को भविष्य के लिए उनकी स्केल के साथ सशक्त बनाकर अगली पीढ़ी के तकनीकी इन्नोवेटर को बढ़ाया जा रहा है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment