अपना बुढ़ापा करें सुरक्षित, बस ₹7 में पाएं ₹60,000 पेंशन! योजना का इस तरह भरें फॉर्म

Atal Pension Yojana केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली महत्वपूर्ण पेंशन योजना है जो मुख्य रूप से उन नागरिकों के लिए शुरू की गई है जिनका रिटायरमेंट के पश्चात आय का कोई अन्य स्रोत नहीं होता।  मुख्य रूप से यह पेंशन योजना देश भर के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए संचालित की जा रही है । इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के निवेशकों को योजना से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है जिसमें निवेदक अपनी सुविधा अनुसार निवेश आरंभ कर सकते हैं और 60 की आयु के बाद इस योजना से मिलने वाले रिटर्न को पेंशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana, Pension Fund regulatory and Development Authority द्वारा प्रशासित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत निवेशक पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें वह 1000 ,2000 ,3000 ,4000, 5000 के विकल्प में से चुनाव कर सकते हैं और इसी राशि के आधार पर योगदान राशि भरना शुरू कर सकते हैं ।अटल पेंशन योजना में मिलने वाली पेंशन राशि निवेशक की आयु और निवेशक द्वारा भरे जाने वाली योगदान  के आधार पर निर्धारित की जाती है।

Atal Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य

अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना में हाउस हेल्प, गार्ड, , डिलीवरी बॉय, रेहडी लगाने वाले ,बुनाईकार,शिल्पकार इत्यादि लोग आवेदन कर सकते हैं।  इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि इन असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा दी जा सके । वहीं दुर्घटना और बीमारियों के दौरान इन्हें हर संभव सहायता की जाए।

Atal Pension Yojana में कौन-कौन निवेश आरंभ कर सकता है?

  •  अटल पेंशन योजना में न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकता है ।
  • इस Atal Pension Yojana का आवेदन करने वाले निवेशक को इस योजना में 20 वर्ष तक निवेश आरंभ रखना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत निवेशक को पंजीकरण पूरा होने के पश्चात ऑटो डेबिट पेमेंट का चयन करना होगा ताकि योजना में निवेश आसानी से होता रहे।
  •  इस योजना में निवेश करने के लिए निवेदक के पास में बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है ।

क्या 75 साल के बुज़ुर्गों को अब नहीं देना होगा इनकम टैक्स?

Indians in the US Getting Automatic Work Permit for 540 Days Starting January

Atal Pension Yojana में निवेश करने के बाद निवेशक को क्या मिलता है

  •  अटल पेंशन योजना में निवेश करने के बाद निवेशक को 60 वर्ष की आयु के बाद जोखिम रहित रिटर्न मिलता है।
  •  यह रिटर्न निवेशक के लिए रिटायरमेंट का विकल्प सिद्ध हो सकता है।
  •  निवेशक द्वारा किए गए योगदान के आधार पर उसे 1000, 2000, 3000, 4000 या ₹5000 तक की गारंटीड पेंशन दी जाती है ।
  • इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के बाद निवेशक को इनकम टैक्स एक्ट 80ccd के तहत कर छूट दी जाती है।
  •  योजना में निवेशक अपनी सुविधा अनुसार पेंशन राशि को अपग्रेड या डाउनग्रेड कर सकता है ।
  • वही निवेशक की मृत्यु के बाद इस योजना का लाभ उसके परिवार या नॉमिनी को भी दिया जाता है।

अटल पेंशन योजना में अकाउंट किस प्रकार खोलें?

  • अटल पेंशन योजना में अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में APY  का रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करना होगा और बैंक में अपना बैंक अकाउंट नंबर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा।
  •  इसके बाद आपको इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ संलग्न कर बैंक में जमा करने होंगे ।
  • बैंक द्वारा आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और आपके अकाउंट को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा और ऑटो डेबिट माध्यम से हर माह योगदान राशि काट ली जाएगी ।
  • इसके लिए बैंक आपको एक रसीद नंबर या पी आर ए एन PRAN नंबर जारी करता है।
  • यदि किसी योगदान करता के पास में अपना बैंक अकाउंट नहीं है और वह अटल पेंशन योजना में निवेश करना चाहता है तो उसे सबसे पहले बैंक में बैंक अकाउंट खोलना होगा और अकाउंट खोलने के बाद में APY अकाउंट खोल निवेश आरंभ करना होगा।

जमीन की रजिस्ट्री के खर्च की गणना इस प्रकार करें – Land Registry Expenses Calculation

18 महीने की DA/DR एरियर पेमेंट पर सरकार की मुहर?

अटल पेंशन योजना का आवेदन फार्म किस प्रकार भरे

अटल पेंशन योजना के आवेदन फार्म में निम्नलिखित भाग शामिल होते हैं

भाग 1: उम्मीदवार को बैंक अकाउंट नंबर ,बैंक का नाम और बैंक के शाखा की जानकारी भरनी होती है।

भाग 2: उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करनी होती है । यहां उम्मीदवार को अपना वैध मोबाइल  नंबर ,आधार कार्ड   नंबर दर्ज करना होता है ।

भाग 3: उम्मीदवार को पेंशन की जानकारी प्रदान करनी होती है । मतलब उम्मीदवार कितने रुपए तक की पेंशन रिटर्न के रूप में प्राप्त करना चाहता है ।

इसके बाद उम्मीदवार को योगदान राशि बताई जाती है जहां उम्मीदवार को मासिक योगदान राशि का विवरण भरना होता है । अगले चरण में उम्मीदवार को नॉमिनी से संबंधित संपूर्ण जानकारी भरनी होती है।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी योगदानकर्ता जो अटल पेंशन योजना में निवेश आरंभ करना चाहते हैं और हर माह गारंटीड पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए यह एक सुरक्षित प्लान है।

opscrecruitment

Author

Leave a Comment