Best Christmas Gift Ideas: क्रिसमस का त्योहार बस आने ही वाला है हालांकि क्रिसमस की तैयारी हर जगह काफी पहले से ही शुरू हो चुकी है। लोग अपने घर को सजाने से लेकर Christmas Menu भी प्लान कर चुके हैं। परंतु यदि आपने अभी तक Christmas Gifts नहीं खरीदें हैं, तो आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन उपहारों की जानकारी।
आमतौर पर हम सभी यह कोशिश करते हैं कि Christmas से पहले ही दिए जाने वाले तोहफों की सूची तैयार कर लें और इन्हें समय पर खरीद कर ले आएं। परंतु अन्य तैयारी में व्यस्तता के चलते कई बार हम अपनों के लिए तोहफे खरीदना भूल जाते हैं। ऐसे में आप सभी की मदद के लिए ही हम कुछ ऐसे तोहफ़ों की सूची {Christmas Gifts List} लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
Best Christmas Gift Ideas
आज हम आपको Last Moment Best Christmas Gift Ideas देने वाले हैं। इन उपहारों की कीमत भी काफी कम है और यह उपहार आपको किसी भी online shopping website पर आसानी से मिल जाएंगे।
1. Lifestraw personal water filter
यदि आपका कोई मित्र या परिवारजन कैंपिंग का शौक रखता है और वह आए दिन कैंपिंग के लिए बाहर जाता है तो उन्हें आपके इस उपहार की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो सकती है। यह एक Lifestraw personal water filter है जो बाहर पानी पीने वालों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होता है। यह पर्सनल वाटर स्ट्रॉ पानी से 99% Protozoa और Bacteria को हटा देता है। वहीं यह आपके पीने के पानी को शुद्ध करता है ताकि आप अपनी से होने वाली बीमारियों से दूर रहे। यह Best Christmas Gift आपको Amazon पर $19.99में उपलब्ध मिलेगा।
2. Cameo message from celebrity
क्या आपका कोई दोस्त या परिवारजन सेलिब्रिटी जैसे कि अभिनेता, गायक राजनेता या सोशल वर्कर से काफी प्रभावित है तो आप अपने इस दोस्त और परिवारजन को एक विशेष Christmas Gift दे सकते हैं और वह है सेलिब्रिटी द्वारा तैयार किया गया विशेष कस्टमाइज्ड रिकॉर्ड संदेश [Cameo message from celebrity]।
जी हां, Cameo Website के माध्यम से आप $50 जितनी कीमत में अभिनेता और कलाकारों से कैमियो मैसेज रिकॉर्ड करवा सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार जनों को Best Christmas Gift के रूप में ईमेल या टेक्स्ट भेज सकते हैं।
SSC CGL 2025 Calendar (Out), Notification? Registration, Exam Dates, Pattern, Syllabus & Result
3. Bocce bakery santa claws holiday cat box
यदि आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसे बिल्ली पालने का शौक है और वह बिल्लियों के लिए खाने-पीने की चीज खरीदता रहता है तो आप chewy website पर बिल्लियों के खाने पीने की चीजों से Bocce bakery santa claws holiday cat box उसे गिफ्ट कर सकते हैं यह Best Christmas Gift Ideas केवल $8 के बीच में मिल जाता है जो कि Pet lover को काफी पसंद आएगा।
4. Chocolate dipped fruit box cheesecake
अगर आपका कोई दोस्त या परिवारजन खाने-पीने का काफी शौकीन है तो आप उन्हें Chocolate dipped fruit box cheesecake गिफ्ट कर सकते हैं। इस बॉक्स में चीज केक के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं जिन्हें फलों के साथ चॉकलेट में डुबोकर गिफ्ट पैक किया जाता है।
आप इसे edible website से खरीद सकते हैं जो कि केवल $ 39.99 में आ जाता है। हालांकि आर्डर करते समय यह ध्यान रखना होगा कि इसे आर्डर करने के बाद तुरंत खा लिया जाए।
5. Projection alarm clock with weather station
यदि आपके परिवार में से या आपका कोई मित्र मौसम की जानकारी रखना पसंद करता है और Alarm Clocks का शौकीन है तो यह Projection alarm clock with weather station गिफ्ट उनके लिए एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है।
Projection alarm clock with weather station में 12 hour weather forecast दिखाया जाता है वहीं यह अलार्म घड़ी Barometer के दबाव के साथ-साथ वातावरण में तापमान की जानकारी भी देती है। यह Best Christmas Gift आपको Amazon पर 31 डॉलर में मिल जाएगा।
6. Bath bomb for kids
यदि आप बच्चों के लिए तोहफा खरीदना चाहते हैं तो Bath bomb for kids आपके लिए एक बेहतरीन उपहार सिद्ध हो सकते हैं। इसके एक पैकेट में कुल 12 bath bomb आते हैं और हर पैक में एक Surprise Animal Toy भी होता है यह बच्चों के नहाने को काफी मजेदार बना देते हैं। आपको यह तोहफा Amazon पर 29.99 में मिल जाएगा।
7. Customized pillow
आप अपने किसी चाहने वाले को यदि कोई Customized gift देना चाहते हैं तो यह Customized pillow आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह एक साधारण सा तकिया है जिसमें आप अपने अपने किसी भी प्रियजन की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
आप इस Customized pillow पर बच्चों की, अपने पालतू जानवर की, या अपने किसी भी प्रिय चीज की फोटो [Photo on Customized pillow] लगवा सकते हैं। यह Christmas Gift आपको Walmart पर 16.96 में मिल जाएगा।
8. Throw throw burrito
बच्चों के लिए जब उपहार सोचना हो तो खेल और खाना एक बेहतर कांबिनेशन होती है। उपहार के रूप में दिए गए यह Throw throw burrito बच्चों के लिए एक मजेदार विकल्प सिद्ध हो सकते हैं। जहां वह खाते-खाते खेल का भी मजा ले सकते हैं यह उपहार आपको Walmart पर 24.99 में मिल जाएगा।
9. Wahl all body shooting massager
यदि आपका कोई दोस्त या परिवारजन शरीर- जोड़ों के दर्द से पीड़ित (Body- suffering from joint pain) है तो यह Wahl all body shooting massager उनके लिए बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकता है।
यह एक Body Soothing +Massager है जो बॉडी के तनाव को दूर {Remove body stress} करता है। वहीं आपको बेहतरीन मसाज भी देता है जिससे आपके शरीर का दर्द और तनाव दोनों ही दूर हो जाते हैं। यह Christmas Gift Amazon पर 19.76 में उपलब्ध है।
10. Hot Hands warmers
ठंडियों में यदि आप चाहते हैं कि आपके प्रिय जन सुरक्षित रहें तो आप अपने मित्र या परिवारजन को Hot Hands warmers गिफ्ट कर सकते हैं। यह हाथ वार्मर हाथों को 10 घंटे की गर्मी प्रदान करते हैं। इसके एक पैक में करीबन 40 हैंड वार्मर पर आते हैं जो कि सर्दियों में लगातार बाहर रहने वाले लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकते हैं।
11. Sleep headphone
यदि आपके किसी परिवारजन या मित्र को नींद की समस्या है तो उन सभी के लिए आप यह है Sleep headphone खरीद सकते हैं। यह स्लीप हेडफोन Insomnia problem को कम करता है और कानों में मधुर संगीत सुनाता है जो अनिद्रा के मरीज को सोने में मदद कर सकता है। यह उत्पाद Amazon पर 15.99 में उपलब्ध है।
RRB NTPC Admit Card 2024: Check Graduate & Undergraduate Level Exam Dates, Pattern & Syllabus
12. Refrigerator deodorizer
Refrigerator deodorizer उन सभी के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है जो अपने घर को खुशबूदार और सुंदर बनाना चाहते हैं। यह प्रोडक्ट Refrigerator Smell को 10 सालों तक दूर रखता है और यह देखने में भी काफी सुंदर लगता है। यह Best Christmas Gift Ideas Amazon पर 24.99 में उपलब्ध है।
निष्कर्ष: Best Christmas Gift Ideas
इस प्रकार यदि अपने भी अभी तक अपने परिवार जनों और मित्रों के लिए Best Christmas Gifts नहीं खरीदे हैं तो हमारे यह 12 Quick Best Christmas Gift Ideas आपके लिए एक बेहतरीन उपहार का विकल्प सिद्ध हो सकते हैं जिससे आप अपने परिवार जनों और मित्रों को खुश कर सकते हैं।