BPSC 70th Mains Exam 2025 | परीक्षा तिथि हुई जारी | जानिए पात्रता मापदंड, परीक्षा पैटर्न | आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च

BPSC 70th Mains Exam 2025: BIHAR PUBLIC SERVICE COMISSION (BPSC) अर्थात बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC 70th Mains Exam 2025 की घोषणा की जा चुकी है। वे सभी उम्मीदवार जो BPSC की 70th Preliminary Exam उत्तीर्ण कर चुके हैं वह मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Mains Exam 2025) हेतु 21 फरवरी से आरंभ हो चुकी आवेदन प्रक्रिया का विवरण आधिकारीक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

BPSC 70th Mains Exam 2025

जैसा कि हमने आपको बताया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में BPSC 70th Mains Exam 2025 से संबंधित एक संक्षिप्त विवरण जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए इस विवरण में स्पष्ट किया है की Mains Exam के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो जाएगी और यह प्रक्रिया 17 मार्च तक जारी रहेगी। वे सभी उम्मीदवार जो बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं वे इस मुख्य परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं ।बता दें BPSC 70th Mains Exam 2025 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पटना के निर्धारित केंद्रों में गठित की जाएगी इसके लिए संपूर्ण विवरण जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

BPSC 70th Mains Exam 2025
BPSC 70th Mains Exam 2025

BPSC 70th Mains Exam Date and Time Table 2025

बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 70th Mains Exam 2025 की तिथियों से संबंधित संपूर्ण घोषणा कर दी है । बता दें यह परीक्षाएं 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच गठित की जाएगी । परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी । पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगी और दूसरी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।  बता दे केवल 25 और 29 अप्रैल की ही परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी । वहीं 26, 28  और 30 अप्रैल की परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित होगी

इससे जुड़ा संपूर्ण टाइम टेबल BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्मेट में इस संपूर्ण विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Civil Court Clerk Result 2025, Download Cut-Off, Merit List PDF

Bihar BELTRON Data Entry Operator Result | जाने कट ऑफ, Merit List Download @bsedc.bihar.gov.in

BPSC 70th Mains Exam 2025: Application Fees

BIHAR PUBLIC SERVICE COMISSION की 70th Mains Exam 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित रूप से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

  •  सामान्य उम्मीदवार (General candidates) : ₹600
  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति /जनजाति उम्मीदवार (SC/ST Candidates)  :150 रुपए
  • बिहार राज्य की आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थी (Female candidates from reserved category): 150 रुपए
  • बिहार राज्य के दिव्यांग उम्मीदवार (Disabled candidates):  150 रुपए
  • अन्य सभी उम्मीदवार ₹600

Eligibility Criteria for BPSC 70th Mains Exam 2025

BIHAR PUBLIC SERVICE COMISSION 70th Mains Exam के अंतर्गत वे सभी उम्मीदवार ही सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने प्राथमिक परीक्षा (Preliminary Examination) उत्तीर्ण्य कर ली है

 वहीं साथ ही उम्मीदवारों को BPSC 70th Mains Exam 2025 में आवेदन करने से पहले कुछ पात्रता मापदण्ड (Eligibility Criteria) भी जाँचने होंगे जो इस प्रकार से है

    • उम्मीदवार के पास में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।
    •  उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
    • उम्मीदवार यदि विशेष वर्ग से आता है तो उसे आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी।

    BPSC 70th Mains Exam 2025 Exam Pattern and Other Details

    BPSC 70th Mains Exam 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न इस प्रकार जारी किया गया है

    मुख्य परीक्षा में सब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस (objective type question) पूछे जाएंगे।

     मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार को

    • पेपर I : सामान्य हिंदी,
    • पेपर 2 : सामान्य अध्ययन I,
    • पेपर 3 : सामान्य अध्ययन 2
    • पेपर 4:  निबंध
    •  पेपर 5 : वैकल्पिक विषय के प्रश्न पत्र को हल करना होगा।
    • मुख्य परीक्षा में हर प्रश्न पत्र 3 घंटे का होगा जिसमें सामान्य हिंदी 100 अंक,   सामान्य अध्ययन I 300 अंक ,सामान्य अध्ययन II 300 अंक, निबंध लेखन 300 अंक, वैकल्पिक विषय 100 अंक का होगा।

    Selection Process for BPSC 70th Mains Exam 2025

    • BPSC 70th Mains Exam 2025 ,प्राथमिक परीक्षा के पश्चात आयोजित की जा रही है ।
    • इस मुख्य परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को सब्जेक्टिव प्रश्न पत्र हल करने होंगे।
    •  इस चरण में कट ऑफ से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को INTERVIEW के अगले चरण में आमंत्रित किया जाता है।
    •   वे सभी उम्मीदवार जो इस चरण में बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाता है और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के पश्चात ऐसे को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति किया जाता है।

    BPSC 70th Mains Exam 2025 Admit Card

    जैसा कि हमने आपको बताया BPSC 70th Mains Exam 2025 अप्रैल के माह में गठित की जाने वाली है । यह परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच में आयोजित की जाएगी । BPSC 70th Mains Exam 2025 Admit Card परीक्षा से 7 से 10 दिनों पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट bpsc. bih.nic.in पर जाकर एक्टिव लिंक पर क्लिक कर अपना पासवर्ड या रोल नंबर दर्ज कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । वही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का विवरण भी सावधानी पूर्वक जांचना होगा और किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई तो उसमें संशोधन करवाना होगा।

    MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 | 2117 पदों पर होगी भर्ती | 25% तक पद आरक्षित

    SSC CHSL 2025 Notification? Recruitment, Eligibility & How to Apply?

    BPSC 70th Mains Exam 2025 : Cut-Off Marks

    BPSC 70 वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम संभवत जून जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे । ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो इन परिणामों के अंतर्गत Cut-Off Marks से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होते हैं उन्हें इंटरव्यू के चरण में आमंत्रित किया जाएगा। बता दे कट ऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही शॉर्ट लिस्ट किया जाता है । यह कट ऑफ अंक निम्नलिखित घटकों पर आधारित होते हैं:

    •  उम्मीदवारों की संख्या
    •  परीक्षा का कठिनाई स्तर
    •  उम्मीदवारों का प्रदर्शन
    • और पदों की संख्या

    निष्कर्ष

    इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो BPSC 70th Mains Exam 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दे इस सब परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा और जरूरी दस्तावेज भी अपडेट करने होंगे।  कुल मिलाकर यह पूरी प्रक्रिया संपन्न करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वह

     bpsc. bih.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पीडीएफ फॉर्मेट में दिए गए विवरण को सावधानी पूर्वक पढ़े ततपश्चात ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन फार्म भरे।

    OPSC-NEWS

    Author

    Leave a Comment

    error: Content is protected !!