Determined Scholarship 2025: महिलाओं को मिलेगा 30000 रुपए, ऐसे करे आवेदन

Determined Scholarship 2025: अगर आप अमेरिकी विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बताया जा रहा है कि भारतीय महिलाओं के लिए Duolingo English Test के जरिए STEM में भारतीय महिलाओं के लिए डिटरमाइंड स्कॉलरशिप (Determined Scholarship) शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप के तहत भारतीय महिलाओं को समर्थन देने के लिए बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को शैक्षणिक सत्र 2026 से 2027 के लिए अमेरिकन विश्वविद्यालय में STEM में मास्टर डिग्री के लिए ट्यूशन फीस को कवर करने के लिए₹30000 की छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Determined Scholarship के तहत इन भारतीय महिलाओं को₹30000 की स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि साल 2026 27 के लिए प्रवेश हेतु DET को स्वीकार करने वाले अमेरिकी विश्वविद्यालय में STEM मैं मास्टर डिग्री करने के लिए इन महिलाओं को ट्यूशन फीस के माध्यम से 30000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है। आज इस लेख के माध्यम से Determined Scholarship की विशेषताओं के बारे में जानते हैं इसके साथ कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप राशि ।

Determined Scholarship 2025
Determined Scholarship 2025

Determined Scholarship 2025

डुओलिंगो इंग्लिश टेस्ट ने STEM मैं भारतीय महिलाओं के लिए डिटरमाइंड स्कॉलरशिप की योजना शुरू की है इसमें भारतीय महिलाओं को मौका दिया जाता है। जो महिलाएं Determined Scholarship में आवेदन करना चाहती है वह जून 2025 में मंथन पोर्टल पर आसानी से आवेदन कर सकती हैं और प्राप्तकर्ता की घोषणा सितंबर 2025 में की जाएगी। बताया जा रहा है कि जो इस छात्रवृत्ति के लिए योग्य उम्मीदवार हैं उन्हें 120 का DET होना चाहिए इसके साथ इन आवेदकों को अपना शैक्षिक रिकार्ड अच्छा करना होगा जिसके माध्यम से यह Determined Scholarship में आवेदन कर सकते हैं।

Determined Scholarship 2025 की विशेषताएं

Determind Scholarship के चलते प्रतिभाशाली महिलाओं को विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा इसके चलते जो महिलाएं अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं वह महिलाएं डुओलिंगो इंग्लिश टेस्ट के जरिए 30000 की स्कॉलरशिप दी जा रही है। DET लेने से छात्र दुनिया भर में 5500 से अधिक कार्यक्रमों में प्रवेश पा सकते हैं।

Determined Scholarship 2025 में मिलेंगे 30000 रुपए

आपको बता दें कि डिटरमाइंड स्कॉलरशिप के चलते प्रतिभाशाली महिलाओं को डिलीवरी को इंग्लिश टेस्ट के जरिए 30000 रुपए की स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के तहत महिलाओं को अमेरिका विश्वविद्यालय में STEM मैं मास्टर डिग्री के लिए ट्यूशन फीस को कवर करने के लिए 30000 की अमेरिकी डॉलर राशि का लाभ दिया जाएगा।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment