DTL Apprentice Recruitment 2025 | Graduate & Technician हेतु 30 पदों पर नियुक्ति | Last Date – 15 Feb

DTL Apprentice Recruitment 2025: दिल्ली ट्रान्सको लिमिटेड {DTL} द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। Delhi transco limited ने 31 जनवरी 2025 के दिन अप्रेंटिसशिप हेतु महत्वपूर्ण आदेश सूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि Delhi transco limited में 30 Graduate and Technician Apprenticeship हेतु उम्मीदवारों की DTL Apprentice Recruitment 2025 की जाएगी। वह सभी उम्मीदवार जो Delhi transco limited के साथ जुड़ना चाहते हैं उन सभी के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर हो सकता है जहां वे Apprenticeship Training Program में सम्मिलित होकर Delhi transco limited practical work अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया Delhi transco limited द्वारा 30 ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन Delhi transco limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया गया है। इस संपूर्ण प्रोग्राम के अंतर्गत Delhi transco limited कम्पनी उम्मीदवारों का चयन करेगी और उन्हें अप्रेंटिसशिप का मौका उपलब्ध कराएगी। जहां उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संगठन के साथ काम करने का मौका मिलेगा और उन्हें विभिन्न क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस नियुक्ति हेतु संपूर्ण विवरण dtl.gov.in इस आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर pdf फॉर्मेट में संपूर्ण विवरण पढ़ सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

DTL Apprentice Recruitment 2025
DTL Apprentice Recruitment 2025

DTL Apprentice Recruitment 2025

Delhi transco Limited अप्रेंटिसशिप NATS के माध्यम से एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया जाने वाला है जिसके अंतर्गत ट्रेनी उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को राजधानी दिल्ली में DTL के विभिन्न स्थानों पर नियुक्त (DTL Apprentice Recruitment 2025) किया जाएगा जहां उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस संपूर्ण DTL Apprentice Recruitment 2025 हेतु आवेदन आरंभ हो चुके हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि (DTL Apprentice Recruitment 2025 Last Date) 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। बता दें की तय समय सीमा के अंतर्गत ही उम्मीदवारों को Speed Post के माध्यम से DTL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन भेजना होगा अन्यथा उम्मीदवारों के आवेदन  अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

Delhi University DU Placement and Internship Drive will be held from Feb 10 to Feb 21, 2025

GPSC CSE Interview Admit Card 2025 Released | Interview Schedule 12 Feb 2025 to 12 March 2025

DTL Apprentice Recruitment 2025 Details

DTL Apprentice Recruitment 2025 के अंतर्गत करीबन 30 पदों पर नियुक्त किया जारी की गई है।  इन DTL Apprentice Recruitment 2025 हेतु संपूर्ण विवरण इस प्रकार उपलब्ध करवाया गया है।

  • ग्रैजुएट अप्रेंटिस 17 पद।
  • टेक्निकल अप्रेंटिस 13 पद।

DTL Apprentice Recruitment Eligibility Criteria

Delhi transco limited में करीबन 30 पदों पर उम्मीदवारों को DTL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिसके लिए पात्रता मापदण्ड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं :-

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।

वही इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता का विवरण इस प्रकार जारी किया है

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)के  लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे BE, BTECH  होना अनिवार्य है।
  • टेक्निकल अप्रेंटिसशिप ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के लिए उम्मीदवार का इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिप्लोमा होना जरूरी है।
  • वही टेक्निकल अप्रेंटिसशिप (फार्मेसी) के अन्य पदों पर उम्मीदवार का फार्मेसी डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप( HR/ FINANCE) के अन्य पदों पर उम्मीदवार BA/BSC/ BCOM/ BBA से भी ग्रेजुएट हो सकता है।

DTL Apprenticeship 2025: Required Documents (for application and verification)

Delhi transco limited में अप्रेंटिसशिप 2025 हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज फार्म के साथ बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट करने होंगे।

  • उम्मीदवार की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट।
  • उम्मीदवार का बर्थ सर्टिफिकेट।
  • उम्मीदवार के अब तक के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज।
  • उम्मीदवार के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट उम्मीदवार का पैन कार्ड।
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड।
  • उम्मीदवार का बैंक खाता विवरण।
  • उम्मीदवार द्वारा भेजा गया एक कैंसिल चेक उम्मीदवार का नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण का प्रमाण पत्र।
  • उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र।
  • उम्मीदवार का यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र।

Delhi Transco Limited apprenticeship 2025 application process

  • Delhi transco limited  apprenticeship 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Delhi transco limited की आधिकारिक वेबसाइट dtl.gov.in पर जाकर दिए गए प्रारूप में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
DTL Apprentice Recruitment 2025
DTL Apprentice Recruitment 2025 | Graduate & Technician हेतु 30 पदों पर नियुक्ति | Last Date - 15 Feb 6
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इस DTL Apprentice Recruitment Form को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
DTL Apprentice Recruitment 2025
DTL Apprentice Recruitment 2025 | Graduate & Technician हेतु 30 पदों पर नियुक्ति | Last Date - 15 Feb 7
  • इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों समेत निम्नलिखित पते पर फॉर्म सबमिट करना होगा।

Address to send the form

  • Delhi transco limited
  • लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर ,ओखला फर्स्ट फ्लोर ,ट्रेंनिंग डिपार्मेंट, s/sn बिल्डिंग
  • ओखला फेस 2 ,न्यू दिल्ली 110019
  • कांटेक्ट -011 23214149

DTL Apprentice Recruitment Document Verification

Delhi transco limited अप्रेंटिसशिप के प्रोग्राम के अंतर्गत वे सभी छात्र जिन्हें मेरिट सूची में सम्मिलित किया जाता है उन सभी को अपने मूल दस्तावेज, स्व सत्यापित दस्तावेजों की दो कॉपी और 3 पासपोर्ट साइज फोटो  साथ निम्नलिखित पते पर एक महीने के बाद DTL Apprentice Recruitment Document Verification के लिए जाना होगा।

Address for document verification

  • Delhi transco limited
  •  ट्रेंनिंग डिविजन ,थर्ड फ्लोर, रूम नंबर 306 ,शक्ति सदन, कोटरा रोड, न्यू दिल्ली 1100002
  •  कांटेक्ट- 011 23214149

DTL Apprentice Recruitment 2025: Post Wise Details

Delhi transco limited के अंतर्गत कुल चार विभागों में उम्मीदवारों की अप्रेंटिसशिप हेतु DTL Apprentice Recruitment 2025 की जाएगी जिसका विवरण इस प्रकार से है :-

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 12 पद।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप (HR फाइनेंस ) : 5 पद।
  • टेक्निकल अप्रेंटिसशिप (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ) :12 पद।
  • टेक्निकल अप्रेंटिसशिप( फार्मेसी ):  1 पद।
DTL Apprentice Recruitment 2025
DTL Apprentice Recruitment 2025 | Graduate & Technician हेतु 30 पदों पर नियुक्ति | Last Date - 15 Feb 8

Delhi Transco Limited Apprenticeship 2025 Important Guidelines

  • Delhi transco limited में अप्रेंटिसशिप हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अप्रेंटिसशिप पोर्टल ntas.education.gov.in पर पंजीकरण करना होगा।
  • इस पंजीकरण फॉर्म की एक प्रति उम्मीदवार को अप्रेंटिसशिप के दौरान लानी होगी।
  • इस अप्रेंटिसशिप में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इस अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत सभी प्रशिक्षुओं को DTL और दिल्ली सरकार के आरक्षण के सारे नियम मानने होंगे।
  • इस नियुक्ति के अंतर्गत उम्मीदवारों को DA /TA नहीं दिया जाता।
  • DTL द्वारा शुरू किया गया यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम केवल 1 वर्ष का ही है। एक वर्ष के पश्चात पूर्ण रोजगार देने की कोई गारंटी नहीं दी जा रही।
  • इस अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों के संपूर्ण मापदण्ड जांचे जाएंगे इसके पश्चात ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
  • इस अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के पास में बैंक खाते और डीबीटी सुविधा एक्टिव होनी आवश्यक है ताकि उम्मीदवारों को वजीफा खाते में ट्रांसफर किया जाए।
  • इस अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन उसके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर होता है।
  • DTL में अप्रेंटिसशिप हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बताए गए प्रारूप के आधार पर ही आवेदन करना होगा और दस्तावेज सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों के साथ स्व सत्यापित दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ दिए गए कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

Delhi transco Limited apprenticeship 2025 Pay Scale

Delhi transco limited अप्रेंटिसशिप 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों को वेतन इस प्रकार से दिया जाएगा।

  • ग्रैजुएट अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 9000 रुपये।
  • टेक्निकल अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल) 9000 रुपये।
  • टेक्निकल अप्रेंटिस (फार्मेसी) 8000 रुपये।
  • ग्रैजुएट अप्रेंटिस (HR फाइनेंस आर्ट ) 8000 रुपये।

KVS Admission Form 2025-26 Balvatika-1,2,3 & Class-1-12 | Apply Online & Selection List

Odisha Subhadra Yojana Payment List 2025 | Check 4th Phase Payment Online

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो Delhi transco limited के इस DTL Apprentice Recruitment में सम्मिलित होना चाहते हैं और बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करना चाहते हैं वह 15 फरवरी 2025 से पहले NATS प्लेटफार्म पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

बता दें उम्मीदवार को Delhi transco limited की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए प्रारूप के आधार पर ही आवेदन फॉर्म भरना होगा और बताए गए पते पर दस्तावेजों के साथ भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह dtl.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर वीज़िट करें और नियुक्ति हेतु विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: DTL Apprentice Recruitment 2025

DTL Apprentice Recruitment के अंतर्गत कितने पदों पर भर्ती होगी?

Delhi transco limited में करीबन 30 पदों पर उम्मीदवारों को DTL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आमंत्रित किया जा रहा है

DTL Apprentice के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि (DTL Apprentice Recruitment 2025 Last Date) 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

DTL की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://dtl.gov.in/.

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment

error: Content is protected !!