EPS -95 Pension : EPS पेंशन में मिल सकते हैं 7500 रुपए, जानें पूरी जानकारी

EPS -95 Pension : EPS पेंशन में मिल सकते हैं 7500 रुपए, जानें पूरी जानकारीकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत आने वाली एम्पलाई प्रोविडेंट फंड (EPF) एक सेविंग स्कीम है इस योजना के तहत कर्मचारियों के वेतन में काफी इजाफा होता है। प्राइवेट कर्मचारी काफी समय से EPF के जरिए पेंशन की वृद्धि की मांग कर रहे हैं जो ₹1000 बड़ी है। बताया जा रहा है कि EPFO कर्मचारी EPS 95 पेंशन भोगियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने 10 जनवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और महंगाई भत्ते के साथ 7500 रुपए की न्यूनतम पेंशन कल काफी लंबे समय की मांग पर जोर दिया है।

आपको बता दें कि EPS -95 के तहत केंद्र सरकार ने 2014 में न्यूनतम पेंशन ₹1000 ते की थी तब से इन पेंशन कर्मचारियों को पेंशन की राशि में इजाफा नहीं हुआ है। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS -95) के तहत केंद्र कर्मचारी पेंशन में वृद्धि के लिए 7 से 8 सालों से आंदोलन कर रहे हैं इसके साथ यह पेंशन भोगी अपने जीवनसाथी दोनों के लिए महंगाई भत्ता और फ्री चिकित्सा उपचार की भी मांग कर रहे हैं। EPS 95 के तहत जारी एक बयान में इन कर्मचारियों की मांगों पर समीक्षा करने का आश्वासन दिया है और सहानुभूति पूर्वक समाधान किया जाने की बात कही है।

EPS -95 Pension
EPS -95 Pension

EPS -95 Pension लगातार की जा रही पेंशन वृद्धि की मांग

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी काफी सालों से EPS- 95 Pension के चलते न्यूनतम पेंशन 5000 रूपये की वृद्धि की मांग कर रहे हैं लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा साल 2024 में न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपए निर्धारित करने की घोषणा की बावजूद 36.60 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को अभी भी इससे काम की राशि खाते में मिल रही है।

Pan Card Update: Correct wrong DOB in PAN card using these easy steps!!

EPS -95 Pension 7500 रुपए मिलने की कर रहे मांग

बताया जा रहा है कि भविष्य निधि संगठन (EPFO) in केंद्रीय कर्मचारियों को EPS 95 Pension के तहत मूल वेतन का 12% योगदान भविष्य निधि में करते हैं। इसके साथ ये नियोक्ता इस योगदान के बराबर अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं इस नियोक्ता का योगदान दो भागों में विभाजित किया जाता है। कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में 8.33 प्रतिशत को आवंटित किया जाता है वही EPF योजना में कर्मचारियों को 3.67 प्रतिशत आवंटित किया जाता है। EPS 95 Pension में केंद्रीय कर्मचारी को ₹1000 न्यूनतम पेंशन का लाभ दिया जा रहा है वही काफी सालों से यह कर्मचारी 7500 प्रतिमा पेंशन की मांग कर रहे हैं जिसे अभी तक नहीं बढ़ाया गया है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment