Fixed Deposit Return :आज के समय में ज्यादातर लोग अपने पैसे को फिक्स डिपाजिट करना चाहते हैं ऐसे में लोगों को सही जानकारी न होने पर गलत बैंकों में फिक्स डिपाजिट (FD) कर बैठते हैं जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है। अगर आप अपने पैसे को फिक्स्ड डिपाजिट करने की सोच रहे हैं तो आज आपके लिए एसबीआई बैंक (SBI Bank) अमृत कलश योजना और बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) की उत्सव जमा योजना के तहत फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि अमृत कलश योजना और उत्सव जमा योजना दोनों में फिक्स्ड डिपॉजिट में कितना लाभ मिलेगा। इन सभी के बारे में तुलना करके बताया जाएगा।
BoB Uttsav Deposit Scheme
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उत्सव डिपॉजिट स्कीम (BoB Uttsav Deposit Scheme) की शुरुआत की है इस योजना के तहत 400 दिनों के लिए एफडी करने पर सामान्य नागरिकों को 7.30% वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.80 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को सालाना 7.90 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। आपको बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने BoB Uttsav Deposit Scheme नाम से नई डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है।
SBI Amrit Kalash Deposit Scheme
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी 400 दिनों की एङडी शुरू की है जिसका नाम अमृत कलश रखा गया है। इस फिक्स्ड डिपाजिट में सामान्य नागरिकों को 7.1 प्रतिशत वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% की दर से Fixed Deposit का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि SBI Amrit Kalash Deposit Scheme के तहत सामान्य नागरिकों को 6 लाख रुपए के निवेश पर अनुमानित रिटर्न Fixed Deposit Return 48,106.73 और अनुमानित परिपक्वता राशि 6,48,106.73 रुपए का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत अनुमानित परिपक्वता राशि 6,51,603.32 रुपए और अनुमानित ब्याज 51,603.32 रुपए तक का लाभी दिया जाएगा।
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन में होगी 186% की बढ़ोत्तरी, जानें पूरा डेटा
H1b Visa News 2025: अमेरिका में भारतीयों का डंका! टेक कंपनियां को मिले सबसे ज्यादा वीजा
Fixed Deposit कराते समय ये ध्यान रखने वाली बातें
फिक्स्ड डिपॉजिट करते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है आईए जानते हैं किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।
सही अवधि को चुनना
आपको बता दें की फिक्स डिपॉजिट में निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट करते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है आईए जानते हैं किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।
एक ही FD पर ना लगे पूरा पैसा
आपको बता दे कि अगर आप फिक्स डिपाजिट कर रहे हैं तो कभी भी एक ही फिक्स डिपॉजिट में अपना पूरा पैसा ना लगाएं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अलग-अलग जगह पैसा लगाने पर ज्यादा मुनाफा होता है। अगर आप 10 लख रुपए तक का निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक से ज्यादा बैंकों में ₹100000 की 8 FD और ₹50000 की चार FD में निवेश कर सकते हैं। इससे अगर आवेदक को पैसे की जरूरत पड़ती है तो अपनी जरूरत के हिसाब से फिर डिपॉजिट को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था आसानी से कर सकते हैं आपकी बाकी FD बची रहेगी।
5 साल की FD पर मिलती है टैक्स में छूट
आपको बता दें कि अगर आवेदक 5 साल की फिक्स डिपाजिट करता है तो आप टैक्स सेविंग से बच सकते हैं। टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं।