H1b Visa News 2025: अमेरिका में भारतीयों का डंका! टेक कंपनियां को मिले सबसे ज्यादा वीजा

H1b Visa News 2025: अमेरिका में सरकार के परिवर्तित होते ही एक बार फिर से वीजा के नियमों में बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है। बता दें अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप सत्ता में आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने नए नियम को लागू करने का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ बेहतर रिश्तों को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वहीं डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के पश्चात H1 वीजा को भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

बता दें पिछले वर्ष अप्रैल से सितंबर के बीच में अमेरिका की US Citizenship and Immigration Services द्वारा करीबन 130000 H1b वीजा आवेदनों में से 24,766 आवेदन स्वीकार किए गए जिसमें से सबसे ज्यादा Visa Information Technology कंपनीयों को आंबटित किया गया। अर्थात इस आंकड़े के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि US H1b Visa भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी आसानी से मिल जाता है।

H1b Visa News 2025: टेक कंपनियां को मिले सबसे ज्यादा वीजा

पिछले वर्ष ही US H1B Visa में IT Companies की हिस्सेदारी करीबन 20% की थी जिसमें इंफोसिस टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज HCL, Wipro, Tech Mahindra जैसी कंपनियां शामिल थी। बात करें वर्ष 2024 की तो वर्ष 2024 में अप्रैल से सितंबर के बीच में US द्वारा करीबन 130000 H1b Visa जारी किए गए जिसमें से 24766 मूलतः आईटी कंपनियों के वीजा थे।

इन Visa में से सबसे ज्यादा इंफोसिस के प्राप्तकर्ता रहे । इंफोसिस कंपनी के वीजा प्राप्तकर्ताओं  का आंकड़ा 8140 रहा। वहीं TCS वीजा प्राप्तकर्ताओं  का आंकड़ा 5274 रहा . इसके बाद HCL  से 2953 वीजा प्राप्तकर्ता चुने गए ।  वही amazon.com के लिए 9265 वीजा जारी किए गए और कॉग्निजेंट के लिए 6321 वीजा आंबटित किए गए।

क्या कहना है अमेरिका का H1B Policy के बारे में

जैसा कि हम सब जानते हैं H1b वीजा अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देता है।  h1b वीजा कार्यक्रम के माध्यम से अमेरिकी कंपनियां भारतीय कर्मचारी का चुनाव करती है और उन्हें h1b वीजा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करती है और वीजा मिलने के पश्चात यह कर्मचारी अमेरिका में जाकर काम कर पाते हैं ।

काफी लंबे समय से भारत और अमेरिका के रिश्तो को देखते हुए हर वर्ष लाखों वीजा सैंक्शन किए जाते हैं अमेरिकी सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विस के अनुसार अमेरिका में h1b Visa program के अंतर्गत 65000 नए वीजा हर साल जारी किए जा सकते हैं वहीं मास्टर्स डिग्री या हायर एजुकेशन डिग्री के लिए 20000 अतिरिक्त वीजा भी जारी किए जा सकते हैं।

HDFC Life Sanchay Plus Investment Plan with Guaranteed Returns-Eligibility, Benefits, Terms & Conditions

PM Kisan 19th Installment Date, KYC Process, Status & Beneficiary List

एलन मस्क भी कर रहे विदेशी श्रमिको को अमेरिका बुलाने का समर्थन

आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में अमेरिका कई सारे भारतीयों को H1B भी वीजा उपलब्ध करवाऐगा ताकि कुशल श्रमिकों को अमेरिका में काम करने का मौका दिया जा सके । सत्ता परिवर्तन के पश्चात अमेरिका में भी H1B भी वीजा की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को एलॉन मुस्क भी पूरा समर्थन कर रहे हैं। अन्य अमेरिकी कंपनियां भी विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की पहल कर रही है जिसमें उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में अमेरिका ज्यादा से ज्यादा h1b Visa जारी करेगा।

H1b visa के माध्यम से अमेरिकी कंपनीयाँ विदेशी कर्मचारियों को हायर कर सकती है और बेहतर वर्कफोर्स इकट्ठा कर अपने काम को बढ़ा सकती है । डोनल्ड ट्रम्प की इसी बात को एलन मस्क का भी समर्थन मिल रहा है। एलन मस्क भी लगातार अमेरिका में विदेशी कर्मचारी की पूर्ति का सहयोग कर रहे हैं एलॉन मस्क ने अपनी कंपनी में भी विदेशी कर्मचारियों को जोड़ने की वकालत की है। वही वह डोनाल्ड ट्रंप कि इस नई नीति का समर्थन कर रहे हैं जहां अमेरिकी श्रमिकों को कम वेतन वाले विदेशी श्रमिकों से बदलने की अनुमति दी जाए ताकि अन्य देशों के लोगों को अमेरिका में काम करने का मौका मिल सके और बेहतर वर्कफोर्स इकट्ठी की जा सके।

क्या होता है H1b Visa?

H1b वीजा एक गैर  अप्रवासी वीजा होता है जहां अमेरिकी नियोक्ताओं द्वारा कर्मचारियों को विदेश में बस कर काम करने का मौका दिया जाता है । इस वीजा को प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को अपने विशेष ज्ञान और डिग्री को प्रस्तुत करना होता है और साबित करना होता है कि किस तरह वह अमेरिका के लिए एक बेहतर कर्मचारी साबित हो सकते हैं।

किस प्रकार होती है h1b Visa Processing?

 H1b वीजा की प्रोसेसिंग को सबसे पहले अमेरिकी नियोक्ता द्वारा दाखिल किया जाता है, जहां अमेरिकी नियोक्ता कंपनी हायर किए गए कर्मचारियों के वेतन अन्य जानकारी और डिग्री के आधार पर वीजा के लिए अप्लाई करती है।

इसके बाद लॉटरी के माध्यम से विजा एप्लीकेशंस का चयन किया जाता है । विजा एप्लीकेशन का चयन करने के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को US सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज में बुलाया जाता है और इंटरव्यू गठित किया जाता है। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे उनके प्रोफेशन, उनकी डिग्री, उनके वेतन इत्यादि को लेकर सवाल किए जाते हैं और यदि यह पाया गया कि आवेदक अमेरिका के लिए एक बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं तो उन्हें वीजा अलॉट किया जाता है।

(SSPY UP) UP Pension Scheme 2025 Check Eligibility & Online Registration Process

SBI e-Mudra Loan 2025 Apply Online: Check Eligibility, Documents & Step-by-Step Process

PNB Mudra Loan within 5 minutes [10 lakh], Eligibility, Required Documents & Way to Apply?

किसे मिलता है H1b Visa?

 H1b Visa उन्हीं लोगों को मिलता है जिन्हें अमेरिकी कंपनी द्वारा नौकरी का ऑफर मिला हो। अथवा वे सारे छात्र जो ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुके हो या अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हो।इसके अलावा ऐसे लोग भी h1b Visa के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कोई विशेष ज्ञान या विशेष कौशल हो।

opscrecruitment

Author

Leave a Comment