IIT Palakkad summer internship 2025: IIT Palakkad देश का जाना-माना IIT संस्थान है । IIT Palakkad द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है । यह शिक्षण संस्थानों को summer internship 2025 उपलब्ध करा रहा है। वे सभी छात्र जो विज्ञान इंजीनियरिंग या मानविकी जैसे संबंधित विषयों में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं अभी IIT Palakkad द्वारा शुरू की गई इस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 हेतु आवेदन कर सकते हैं। बता दे यह समर इंटर्नशिप 6 हफ्तों का एक आवासीय कार्यक्रम होने वाला है जिसमें सम्मिलित उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल रिसर्च अनुभव तो प्रदान किया ही जाएगा साथ ही उन्हें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विश्लेषण के गुण भी सिखाए जाएंगे।
जैसा कि हमने आपको बताया IIT Palakkad द्वारा summer internship program 2025 संचालित किया जाने वाला है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत देशभर के विज्ञान इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं । paid summer internship का यह प्रोग्राम छात्रों को एक ओर जहां शोध विषयक जानकारी उपलब्ध करा रहा है वहीं उन्हें प्रेक्टिकल अनुभव भी उपलब्ध कराएगा जिसकी वजह से छात्रों में ओवरऑल डेवलपमेंट संभव हो पाएगा।

IIT Palakkad summer internship 2025 Notification
IIT Palakkad द्वारा Summer internship program 2025 आयोजित किया जा रहा है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को शोध विषयक अनुभव प्रदान किया जाने वाला है जहां उन्हें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ-साथ विभिन्न डोमेन पर काम करने का मौका दिया जाएगा। यह पूरी तरह से पेड इंटर्नशिप होगी जिसके माध्यम से छात्रों को शिक्षण और शोध करियर में प्रोत्साहित किया जाएगा । 6 सप्ताह का यह आवासीय कार्यक्रम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में शोध प्रशिक्षण का ज्ञान छात्रों को उपलब्ध कराएगा जहां इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को परिसर में ही रहने की सुविधा दी जाएगी।
GATE 2025 Admit Card Released: Exam Dates: 1, 2, 15 & 16 Feb, Download Link at goaps.iitr.ac.in
IIT Palakkad Summer Internship 2025: Important Dates
IIT Palakkad summer internship 2025 के मौके का लाभ उठाने के लिए भारतीय और विदेशी छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कुछ तिथिवार विवरण भी उपलब्ध कराए गए हैं जो इस प्रकार से हैं
- आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ : 29 जनवरी 2025
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (विदेशी छात्रों के लिए) : 25 फरवरी 2025
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (भारतीय छात्रों के लिए) : 18 मार्च 2025
- विदेशी छात्रों की चयनित सूची जारी करने की तिथि : 11 मार्च 2025
- भारतीय छात्रों की चयन सूची जारी करने की अंतिम तिथि : 8 अप्रैल 2025
- इंटर्नशिप प्रोग्राम में सम्मिलित होने की पुष्टि करने की अंतिम तिथि : 18 मार्च 2025
- भारतीय छात्रों के लिए पुष्टि की अंतिम तिथि : 15 अप्रैल 2025
- इंटर्नशिप कार्यक्रम आरंभ करने की तिथि : 21 मई 2025
- इंटर्नशिप कार्यक्रम समाप्त करने की तिथि : 2 जुलाई 2025
Eligibility Criteria for IIT Palakkad summer internship 2025
IIT Palakkad summer internship 2025 में आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ पात्रता मापदण्ड (Eligibility Criteria) भी सुनिश्चित करने होंगे जो इस प्रकार से हैं
- IIT Palakkad summer internship 2025 का लाभ केवल विज्ञान इंजीनियरिंग या मानविकी में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को ही दिया जाएगा।
- इस इंटर्नशिप में एकीकृत मास्टर कार्यक्रम के चौथे और पांचवें वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं ।
- वे सभी छात्र जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और तीसरे और चौथे वर्ष के छात्र हैं वह भी इस इंटर्नशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
- बता दे इस Internship Program में IIT Palakkad के छात्रों को समाहित नहीं किया जाने वाला है ।
- IIT Palakkad summer internship 2025 का लाभ लेने के लिए भारतीय और विदेशी दोनों ही छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- हालांकि भारतीय संस्थानों में अध्यनरत विदेशी नागरिकों को भी इस योजना का भरपूर लाभ दिया जा रहा है।
IIT Palakkad summer internship 2025 : Benefits and support required
- IIT Palakkad summer internship 2025 की कार्यक्रम में चयनित छात्रों को संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ₹8000 प्रति माह का वजीफा दिया जाएगा।
- अर्थात 6 हफ्तों के कार्यक्रम के लिए उन्हें ₹12000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- वहीं इस पूरे IIT Palakkad summer internship 2025 के दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी प्रदान किए जाएंगे और इंटर्नशिप कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात इंटर्नशिप प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
IIT Palakkad summer internship 2025 Other Important Facts
- IIT Palakkad द्वारा ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की सुविधा सभी छात्रों के लिए शुरू की गई है ।
- IIT Palakkad summer internship 2025 के अंतर्गत कुछ मुख्य बातों पर भी ध्यान देना आवश्यक है ।
- यह इंटर्नशिप सुविधा IIT Palakkad के छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
- IIT Palakkad द्वारा जारी इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों को छात्रावास में कमरे का किराया और मेस के भोजन के शुल्क का भुगतान स्वयं करना होगा ।
- इस IIT Palakkad summer internship 2025 के अंतर्गत भारत के सभी छात्र आमंत्रित हैं साथ ही भारत में अध्यनरत विदेशी छात्रों को भी इस छात्रवृत्ति हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
Application Process for IIT Palakkad summer internship 2025
- IIT Palakkad ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को IIT Palakkad की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण पूरा करना होगा।
- पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) पूरी करने के बाद उम्मीदवार को IIT Palakkad की आधिकारिक वेबसाइट पर समझ स्कॉलरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और जरूरी दस्तावेज (Documents) भी उपलब्ध कराने होंगे ।
- उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ-साथ अपने संपूर्ण शैक्षिक रिकार्ड, अनुसंधान के लिए योग्यता, अब तक की अपनी उपलब्धि और अपने रुचि का संपूर्ण विवरण भी उपलब्ध कराना होगा।
Selection Process for IIT Palakkad summer internship 2025
IIT Palakkad summer internship 2025 के अंतर्गत छात्रों का चयन निम्नलिखित कारकों पर के माध्यम से किया जाएगा
- IIT Palakkad summer internship 2025 का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अब तक बेहतर प्रदर्शन रहा है ।
- इस इंटर्नशिप के अंतर्गत छात्रों की रुचि और क्षमता के आधार पर उन्हें विषय प्रदान किए जाएंगे ।
- इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र के शैक्षणिक और अनुसंधान रिकॉर्ड को भी देखा जाएगा ।
- वहीं IIT Palakkad summer internship 2025 की पूरी अवधि के दौरान छात्र का मार्गदर्शकों के साथ किया गया व्यवहार और प्रोजेक्ट के कार्य के आधार पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
Internship in USA [J-1 Intern Visa]: Apply for J-1 Internship program and cost of internship
IIT Palakkad Summer Internship 2025 Online Apply
- IIT Palakkad Summer Internship 2025 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले iitpkd.ac.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- इस आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को Summer Internship 2025 के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों के सामने Summer Internship 2025 का पूरा विवरण आ जाता है ।

- छात्रों को इस जानकारी को सावधानी पूर्वक पढ़ना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।

- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पश्चात छात्रों को पोर्टल पर लॉगिन करने का संपूर्ण विवरण मिल जाता है।

- इसके बाद छात्रों को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और IIT Palakkad Summer Internship 2025 हेतु आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे बता दें।
- सारी जानकारी भरते समय छात्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वैलिड ईमेल एड्रेस एंटर करें क्योंकि शिक्षण संस्थान द्वारा सारे कम्युनिकेशन ईमेल के माध्यम से ही पूरे किए जाएंगे ।वहीं चयनित छात्रों को कंफर्मेशन मेल भी ईमेल के माध्यम से ही भेजा जाएगा।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर वे सभी छात्र जो इंजीनियरिंग /कंप्यूटर टेक्नोलॉजी अथवा मानवीकी जैसे विषयों में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और IIT Palakkad के इस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 के साथ जुड़कर व्यवहारी कौशल सीखना चाहते हैं साथ ही मासिक वजीफा भी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह सब जल्द से जल्द से IIT Palakkad की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।