LPG Gas New Rate 2025: गैस सिलेंडर हो गया सस्ता, मात्र ₹450 में 

LPG Gas New Rate 2025: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित LPG Gas subsidy 2025 का इंतजार है जिसके माध्यम से उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सस्ती कीमतों पर गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। हाल ही में सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि राज्य के सभी निवासियों को ₹450 के मूल्य में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। फिलहाल देश भर में एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत राज्यों के अनुसार अलग-अलग है जो ₹800 से 850 रुपए के मध्य है।

लेकिन, सरकार द्वारा अब अपने नागरिकों कोआधे दाम में यानी ₹450 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो संबंधित विभाग मेंतुरंत आवेदन करें. योजना से संबंधित सूचनाओं को हमने इस खबर में प्रदान किया है जिससे आपको वेदन करने के लिए पात्रता, 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त करने की विधि, योजना शुरू होने की तिथि की जानकारी मिलेगी. 

LPG Gas New Rate
जारी हुआ LPG Gas New Rate, गैस सिलेंडर हो गया सस्ता

LPG Gas New Rate: LPG सिलेंडर मिलेगा मात्र ₹450 में 

राजस्थान सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद पेश किए गए नए बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी, जिसके तहत राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिकों को एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपए में प्राप्त होगा. योजना के तहत लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड एलपीजी गैस सिलेंडर आईडी से लिंक करना होगा,

इसके बाद 820 रुपए में मिलने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहकों को 450 रुपए में प्राप्त होगा. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंर्गत शुरू की गई है जिसमें सरकार द्वारा ग्रहणियों को LPG Gas का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके बदले उन्हें कम कीमतों परगैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है. 

ऐसे मिलेगा ₹450 में गैस सिलेंडर 

बता दें कि, ₹450 की सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है. लेकिन गैस सिलेंडर खरीदते समय ग्राहकों को उसकी पूरी रकम अदा करनी होती है. यानी, यदि गैस सिलेंडरकी कीमत 805 है तो ग्राहक को पूरे पैसे देने होंगे, जैसे ही डिस्ट्रीब्यूटर पैसे प्राप्त होने की सूचना सरकार को दे देता है, तो सरकार द्वाराकुल राशि में से ₹450 काट लिए जाते हैं और बाकी बचे हुए पैसे बैंक में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. 

इन लोगों को मिलेगा ₹450 में गैस सिलेंडर 

हालांकि सरकार द्वारा योजना पूरे राज्य में लागू की गई है लेकिन इसके लिए कुछ विशेष पात्रता पूरी करना आवश्यक है जो निम्नलिखित है:

  • केवल राजस्थान के मूल निवासी ही इस योजना के अंतर्गत 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पासराजस्थान में राशन कार्ड होना चाहिए जिसमें उसे अपना एलपीजी गैस सिलेंडर नंबर (LPG ID) linkकरना होता है. 
  • इस योजना के अंतर्गत केवल वही लोग सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्राप्त किया है. यानी यदिआप योजना से पहले ही गैस सिलेंडर का कनेक्शन ले चुके थे, तो ऐसी स्थिति में आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी.

SC ST OBC Scholarship 2025: खाते में पैसा आना शुरू [48,000 रुपये], तुरंत चेक करें अपना पेमेंट

इन लोगों को नहीं मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर 

  • KYC के बिना : ग्राहकों को अपने एलपीजी गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर KYC करनी होगी इसके बाद ही, आपको सब्सिडी का पैसा मिल पाएगा. जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा आपका आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी इत्यादि मांगी जाती है.
  • बैंक अकाउंट जन आधार से लिंक ना हो: राजस्थान राज्य द्वारा नागरिकों को जन आधार की सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से नागरिक राज्य द्वारा संचालित सभी योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में परिवार के मुखिया, यानी जिसके नाम पर गैस सिलेंडर है, उनका बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • महीने में एक से ज्यादा सिलेंडर लेने पर: बता दें की योजना के तहत लाभारती केवल एक महीने में एक ही गैस सिलेंडर सब्सिडी के साथ खरीद सकते हैं. यानी यदि आप जनवरी के प्रारंभ में गैस सिलेंडर खरीदते हैं तो आपको ₹450 की सब्सिडी मिल जाएगी, लेकिन यदि आप जनवरी के अंत में दोबारा या नया महीना शुरू होने से पहले ही सिलेंडर दोबारा बुक कर लेते हैं तो आपको उसकी पूरी कीमत अदा करनी होगी और उसके लिए आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी.

ऐसे में यदि आप भी राजस्थान राज्य में निवास कर रहे हैं, तो इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको लगभग आधी कीमतों पर गैस सिलेंडर प्राप्त हो जाएगा. हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अपने करीबी राशन वितरण केंद्र से संपर्क करना होगा इसके बाद आपको योजना में शामिल कर लिया जाएगा और आप योजना का लाभ प्राप्त करने वाले 68 लाख से अधिक परिवारों में शामिल हो जाएंगे.

 opscrecruitment

Author

  • Ameed

    Ameed has over 5 years of editorial experience in the education, finance and IT fields. With preparing for government exams, he enjoys creating digital content for government exams.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top