सरकार का तोहफा- आटा ₹5 प्रति किलो, चावल ₹6 प्रति किलो… Mahakumbh 2025 में घटा दिए राशन के दाम

Mahakumbh 2025 Ration Price: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी अपने अंतिम चरण पर पहूँच चुकी है जल्द ही महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है । यह मेला प्रयागराज में मेला क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हर संभव तैयारी पूरी कर ली है।  वहीं प्रयागराज का कुंभ मेला क्षेत्र जिसे  कल्प क्षेत्र कहा जाता है इस क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर प्रबंध किया जा चुका है। बता दें 2025 में आयोजित होने वाले इस कुंभ मेले को काफी भव्य रूप से आयोजित किया जाने वाला है जिसके लिए श्रद्धालुओं अखाड़े और कल्पवासियों को सस्ते राशि दर पर राशन देने की भी व्यवस्था की जा रही है।

जैसा कि हमने आपको बताया महाकुंभ के आयोजन के दौरान सरकार श्रद्धालुओं अखाड़े और कल्पनाशियों को सस्ते दरों पर राशन देने की व्यवस्था कर चुकी है । इस पूरे क्षेत्र में 138 उचित मूल्य राशन की दुकान खोली गई हैं जहां महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं को कम कीमतों पर राशन दिया जाने वाला है। महा कुंभ में सम्मिलित होने वाले सभी श्रद्धालु जो कल्प क्षेत्र में रहेंगे उन सभी को आटा, चावल ,चीनी केवल नाम मात्र की कीमत पर दिया जाने वाला है जिसके लिए विशेष राशन कार्ड तैयार किये जा चुके हैं ताकि राशन लेने में इन सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

Mahakumbh 2025: 1,20,000 सफेद राशन कार्ड हुए जारी

Mahakumbh 2025 के आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा को देखते हुए मेला क्षेत्र में 138 फेयर प्राइस शॉप खोल दी है वहीं करीबन 1,20000 सफेद राशन कार्ड भी तैयार कर लिए हैं ताकि कल्पवासी कम कीमतों पर राशन प्राप्त कर सकें। इस राशन कार्ड के माध्यम से कल्पवासियों को ₹5 प्रति किलो आटा ₹6 प्रति किलो चावल और 18 रुपए प्रति किलो में चीनी दी जाएगी। 

इतने सारे श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के राशन वितरण करने हेतु सरकार ने गोदाम में राशन का भराव भी शुरू कर दिया है। बता दें राशन गोदाम में 6000 मीट्रिक टन आटा, 4000 मीट्रिक टन चावल 2000, मीट्रिक टन चीनी का भंडारण कर लिया गया है ताकि सभी श्रद्धालुओं को कम दामों में अनाज दिया जा सके।

Mahakumbh 2025: गैस रिफिल की भी दी जा रही है सुविधा

महाकुंभ के दौरान होने वाली असुविधाओं से बचने के लिए सरकार ने सभी श्रद्धालुओं, अखाड़े और कल्पवासियों के लिए 800 विशेष परमिट की व्यवस्था भी की है ताकि इन सभी को राशन वितरण के साथ-साथ भोजन पकाने की सुविधा भी प्रदान की जा सके। प्रयागराज में आयोजित यह कुंभ मेला कुल 25 सेक्टर में आयोजित किया जाएगा जहां भोजन हेतु राशन उपलब्ध कराने से लेकर पकाने तक की सुविधाओं के लिए विशेष एजेंसी या तैनात की गई है। 

कम दामों पर राशन के साथ-साथ सभी श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को भोजन पकाने के लिए विशेष गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है ताकि सभी बिना किसी असुविधा के हुए भोजन पका सके।

इस पूरे क्षेत्र में करीबन 800 विशेष परमिट तैयार किए गए हैं जो श्रद्धालुओं को गैस कनेक्शन और सिलेंडर की रिफिलिंग सेवा उपलब्ध करवाएंगे। जिन श्रद्धालुओं के पास अपने सिलेंडर है वह इन परमिट सेंटर पर जाकर अपने सिलेंडर को रिफिल कर सकते हैं। इस पूरे क्षेत्र में 5 किलो 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर रिफिल करवाए जाएंगे।  सिलेंडर रिफिल क्षेत्र में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो।

H1B Visa : अमेरिका में क्यों जरूरी है H1 B Visa, जानें इसके फायदे

RSMSSB JTA and Account Assistant Recruitment 2025: जेटीए और असिस्टेंट पदों पर बम्पर भर्ती, Apply Now, लास्ट डेट 6 फरवरी 2025

Mahakumbh 2025: कौन-कौन सी सुविधाएं संचालित की जा रही है

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु अखाड़े और कल्पवासियों के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं संचालित की जा रही है

  • Mahakumbh 2025 के दौरान श्रद्धालु अखाड़े और कल्पसियों के लिए सस्ते दामों में अनाज उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिए 138 राशन की दुकान है खोल दी गई है।
  •  इसके अलावा सभी श्रद्धालु और कल्पवासियों को 120000 सफेद कार्ड राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे।
  •  वही राशन वितरण को और ज्यादा आसान बनाने के लिए वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु अपने राशन कार्ड का उपयोग कर सस्ते दामों में राशन प्राप्त कर सकते हैं।

 महाकुंभ में आए श्रद्धालु खाना पकाने के लिए गैस कनेक्शन और सिलेंडर रिफिल सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए Mahakumbh 2025 के 25 सेक्टर में करीबन 800 परमिट तैयार कर दिए गए हैं।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर Mahakumbh 2025 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दमदार तैयारी पूरी कर ली है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को किसी प्रकार की  असुविधा न हो । इस पूरे आयोजन के दौरान जनवरी से फरवरी के माह तक सभी श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को ₹5 किलो आटा ₹6 किलो चावल और 18 रुपए किलो चीनी की सुविधा दी जाने वाली है।

opscrecruitment

Author

Leave a Comment