60 lakh beneficiaries may be removed from Majhi Ladki Bahin Yojana, See Details Here!

Manjhi Ladki Bahin Yojana 2025: महाराष्ट्र सरकार ने मांझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की शुरुआत की थी इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1500 की राशि का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अभी तक महाराष्ट्र में रहने वाली Majhi Ladki Bahin Yojana के पात्र महिलाओं को ₹1500 की छठी योजना का लाभ दिया गया है। इस योजना के तहत 2.34 करोड़ लाभार्थी है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने मांझी लड़की बहन योजना के लिए एकत्र किए गए लाभार्थियों के डाटा को सभी मौजूदा योजनाओं के साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करदी है ताकि लाभार्थियों का एक बड़ा हिस्सा बाहर किया जा सके और सरकार को वित्तीय दबाव से राहत मिल सके। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री ने मांझी लड़की बहन योजना के माध्यम से 2.46 करोड़ लाभार्थियों में से कम से कम 25% लाभार्थियों को हटाने की उम्मीद की जा रही है। इस सरकार को मांझी लड़की बहन योजना के तहत हर महीने खर्च होने वाले 3690 करोड रुपए में से करीब 900 करोड रूपए बचाने में सरकार को मदद मिलेगी। जो लाभार्थी आयकर दे रहे हैं उन्हें इस योजना से बाहर करेगी इसके साथ जो लोग संजय गांधी निराधार योजना का लाभ उठा रहे हैं उन्हें मांझी लड़की बहन योजना से बाहर करेगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2025

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार आर्थिक कमजोर महिलाओं को मांझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) का लाभ दे रही है। इस योजना के तहत आने वाले कई ऐसी लाभार्थी हैं जो कई और योजनाओं का भी लाभ उठा रहे हैं उनको मांझी बहन योजना से बाहर किया जाएगा।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कई ऐसी महिला लाभार्थी है जो नमो शेतकरी सम्मान योजना के तहत 94 लाख लाभार्थियों को 1000 रुपए प्रति माह मिलते हैं इसके साथ कई सरकारी योजनाएं जिनके माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए नकद रुपए का लाभ मिलता है उन्हें भी Majhi Ladki Bahin Yojana List से हटाया जाएगा।

Highlights about Majhi Ladki Bahin Yojana 2025

योजना का नाम Majhi Ladki Bahin Yojana
शुरू की गयी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीराज्य की गरीब और बेसहारा महिलाएं
उद्देश्य गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
लाभआर्थिक मदत प्रति महिना
लाभार्थी राशि 1500 रुपये
आवेदन प्रक्रिया Online & Ofline
आधिकारिक वेबसाइट ladkibahin.maharashtra.gov.in

|New| H1B Renewal Process: How will the changes in H-1B visa rules benefit Indians?

USA will implement new H-1B visa rules from January 17, How will it affect Indians?

Majhi Ladki Bahin Yojana Ineligible candidate will be removed

महाराष्ट्र सरकार ने मांझी लड़की बहन योजना में कई तरह के Ineligible Candidates को हटाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि कई ऐसे लोग हैं जो लड़की बहन योजना (Ladki Bahin Yojana) के पात्र नहीं है लेकिन फिर भी इस योना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना में अब तक महिलाओं को छठी किस्त का लाभ मिल चुका है। लड़की बहन योजना में 1500 रुपए तक की किस्त दी जाती है। बहुत जल्द ही महाराष्ट्र सरकार लड़की बहन योजना के तहत List of disqualified candidates under Ladki Bahin Yojana निकाली जाएगी।

6 installments received under Majhi Ladki Bahin Yojana

आपको बता दे कि राज्य सरकार ने मांझी लड़की बहन योजना, 1 जुलाई 2024 को शुरुआत होने के बाद से अब तक लाभार्थियों को 6 किस्तों का लाभ मिल चुका है। इन किस्तों के माध्यम से अब तक सरकार 21600 करोड़ रुपए वितरित कर चुकी है।

इसके साथ महिला एवं बाल विकास के अधिकारी ने बताया कि हमने उन सभी राज्य विभागों से उत्तर मांगा है जो नगद लाभ योजनाओं को लागू कर रहे हैं। वहीं नमो शेतकरी सम्मान योजना के तहत 18.18 लाख महिला लाभार्थी है इस योजना के तहत इन महिलाओं को नकद राशि का लाभ दिया जाता है।

How to check Majhi Ladki Bahin Yojana List?

Majhi Ladki Bahin Yojana List में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • चरण 1: महाराष्ट्र राज्य की सभी महिला नागरिक जिन्होंने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन किया है, वे majhi ladki bahin yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जा सकती हैं।
  • चरण 2: आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आवेदक को Majhi Ladki Bahin Yojana List देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • चरण 3: आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, आवेदक को अपने जिले, ब्लॉक, गांव आदि सहित अपने पते का विवरण दर्ज करना होगा।
    चरण 4: सभी विवरण दर्ज करने के बाद आवेदक इसकी समीक्षा करें और अपनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

PM Kisan 19th Installment Date, KYC Process, Status & Beneficiary List

SBI e-Mudra Loan 2025 Apply Online: Check Eligibility, Documents & Step-by-Step Process

Names of taxpayers removed under Majhi Ladki Bahin Yojana

आपको बता दें कि कई ऐसे लोग हैं जो मांझी लड़की बहन योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं वहीं वह एक टैक्सपेयर्स भी हैं। जो भी लाभार्थी टैक्स भर रहा है व लड़की बहन योजना के तहत पात्र नहीं है। ऐसे लाभार्थियों का नाम इस योजना से हटाने की बात चल रही है। Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत करीम 60 लाख लाभार्थियों के नाम हटाने की बात चल रही है। अगर ऐसा होता है तो सरकार को 900 करोड रुपए की बचत होगी।

FAQ’s: Majhi Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana का उद्देश्य क्या है?

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य की आर्थिक रूप से अस्थिर महिला नागरिकों की मदद के लिए माझी लड़की बहिन योजना शुरू की है।

Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत कितनी राशि दी जाती है?

माझी लड़की बहिन योजना के तहत चयनित होने वाले नागरिकों को 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

माझी लड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आय मानदंड क्या हैं?

माझी लड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने के लिए महिला नागरिक परिवार की वार्षिक आय 2.5 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस योजना में से किन लाभार्थियों को हटाया जाएगा?

इस कार्रवाई से 2.46 करोड़ लाभार्थियों में से कम से कम 25% के बाहर होने की उम्मीद है, जिससे सरकार को इस योजना पर हर महीने खर्च होने वाले 3690 करोड़ रुपये में से 900 करोड़ रुपये की बचत होगी।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment