OPSC OCS Cut Off 2025: बस इतने मार्क्स में सिलेक्शन पक्का, चेक करें कट ऑफ- for Prelims & Mains

OPSC OCS Cut Off 2025 : ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के लिए 200 रिक्तियां जारी की हैं। उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा (OCS) आयोजित करता है। बताया जा रहा है कि सामान्य श्रेणी के लिए OAS की कट ऑफ 38 से लेकर 40% के बीच हो सकती है। योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इस सीमा से काफी ऊपर का स्कोर लाना होगा। परिणाम जारी होने के बाद OPSC अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ अंक जारी करेगा यह अंक निर्धारित करते हैं कि कोई भी उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में आगे बढ़ता है या नहीं। बताया जा रहा है कि छात्रों को पिछली कट ऑफ को देखना होगा जिस उम्मीदवार अपने नंबर को और बेहतर बना सकें।

आपको बता दें कि OPSC OCS Cut off विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग कट ऑफ निर्धारित की जाती है। बताया जा रहा है कि OPSC OCS Cut off पुरुष के लिए 105 से 110 वहीं महिला के लिए 95 से 100 कट ऑफ रखी गई है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ओडिशा सिविल सेवा और ओडिशा प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कट ऑफ को चेक कर सकते हैं।

OPSC OCS Prelims Exam Cut Off 2025

बताया जा रहा है कि ओपीएससी OSC प्रारंभिक परीक्षा ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के लिए जारी करने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद बढ़ती है। ये उम्मीदवार विभिन्न श्रेणियों के लिए अपेक्षित कट ऑफ की जांच कर सकते हैं। OPSC OCS Cut off हर साल ऊपर नीचे होती है इस बार प्रारंभिक कट ऑफ कुल अंकों के 60% से 65% तक होने का अनुमान जताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि परीक्षा के बाद ओडीशा लोक सेवा आयोग (OPSC) आमतौर पर एक महीने के अंदर अधिकार एक कट ऑफ जारी करता है यह अंक श्रेणियों के आधार पर अलग-अलग होते हैं। इसके साथ उम्मीदवारों के प्रदर्शन और रैंक का मूल्यांकन करने में भी काफी सहायता करते हैं।

OPSC OCS Previous Year Cut off 2025

आपको बता दें कि परीक्षा पूरी होने के बाद OPSC विभिन्न श्रेणियों में OCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक जारी करता है यह अंक आमतौर पर अंतिम परिणाम की घोषणा के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं। साल 2020-21 के लिए पुरुष 102.198 महिला की कटऑफ 87.363 रखी गई है। 2019-20 के लिए पुरुष कट ऑफ 110.204 और महिला कट ऑफ 88.776 थी।

OPSC OCS 2025 Apply Online शुरू, last date – 10 Feb, एग्जाम डेट जारी @www.opsc.gov.in

OSSTET 2025 Result: Download Answer Key & Result Pdf at bseodisha.ac.in

OPSC OCS 2024 Minimum Marks

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) OAS परीक्षा के लिए आवेदकों के न्यूनतम योग्यता अंकों और कट ऑफ अंकों के बीच अंतर समझना बेहद जरूरी है आपको बता दे की कट ऑफ अगले चरण के लिए पात्रता निर्धारित करता है और योग्यता अंक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक है।

परीक्षा में चयन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता आंखों से अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं इसके आधार पर उनका सिलेक्शन होता है। अनारक्षित एवं SEBC में प्रत्येक विषय में आवेदकों को 35% न्यूनतम अंक लाना होगा वहीं SC और ST उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 30% न्यूनतम अंक लाने होंगे।

opscrecruitment

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment