OSSTET Answer Key 2025 :उड़ीसा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की (OSSTET Answer Key) जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी करने की बात कही गई है इस आंसर की को चेक करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उड़ीसा कटक की आधिकारिक वेबसाइट पर के जरिए चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि उड़ीसा माध्यमिक विद्यालय शिक्षा पात्रता परीक्षा (OSSTET) 17 जनवरी 2025 को विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की गई थी अब छात्र इसका आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस Answer Key को bseodisha.ac.in पर एक साथ जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि OSSTET Answer Key 2025 परीक्षा में पूछे गए सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की सही उत्तर आंसर की में होगी। इस आंसर की का उपयोग करके उम्मीदवार अपने उत्तरों की तुलना करके अपने संभावित स्कूल की जांच कर सकेंगे और अपनी योग्यता स्थिति के बारे में आसानी से समझ सकेंगे। वहीं BSC उड़ीसा कटक ने OSSTET ऑफलाइन आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक पेपर में कुल 150 MCQ पूछे गए थे यदि आवेदक उन लोगों में से है जिन्होंने आर्ट्स ,रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ,प्राणीशास्त्र ,हिंदी ,PCM, संस्कृत ,तेलुगू या उर्दू के लिए परीक्षा में भाग लिया है। इसका आंसर शीट एक साथ जारी किया जाएगा।
OSSTET Answer Key 2025
OSSTET आंसर की (OSSTET Answer Key) को जनवरी के आखिरी सप्ताह में जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह परीक्षा 17 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। OSSTET परीक्षा में 150 MCQ पूछे गए थे। बहुत जल्द ही इसका परिणाम भी जारी किया जाएगा।
OSSTET Answer Key 2025 ऐसे उठाएं आपत्ति
आपको बता दें कि जो लोग उड़ीसा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी (OSSTET Answer Key 2025) की जांच करेंगे उन्हें अगर कोई गलती या चुप मिलती है तो भुगतान करके आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। OSSTET Answer Key के लिए आपत्ति विंडो की उपलब्धता की तारीख उत्तर कुंजी के साथ जारी किए जाने वाले नोटिस पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य से भुगतान गेटवे का उपयोग करके प्रत्येक आपत्ति के लिए ₹500 का भुगतान करना होगा।
UP Lekhpal Recruitment 2025: Check Eligibility & Apply for 7994 Posts at upsssc.gov.in
RSMSSB Recruitment 2025: JTA & Account Assistant last date 6 Feb, Apply Now at rssb.rajasthan.gov.in
OSSTET 2025 में उत्तीर्ण मानदंड
आपको बता दे की उड़ीसा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (OSSTET) के लिए हिंदी ,पीसीएस, संस्कृत, तेलुगू, आर्ट या उर्दू के लिए उत्तीर्ण अंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उड़ीसा द्वारा जारी किए जाते हैं। अनारक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को ओएसएसटीईटी में 45 अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं जो लोग आर्थिक रूप से पिछले वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी में आते हैं उन्हें 35% अंक प्राप्त करना जरूरी है।
OSSTET Answer Key 2025 को कैसे करें डाउनलोड?
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उड़ीसा कटक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- उसके बाद OSSTET के लिए आंसर की के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा।
- अब आवेदन उड़ीसा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सभी विषयों की सूची को आसानी से देख सकता है और उसे डाउनलोड भी कर सकता है।