Pan Card Update: पैन कार्ड में DOB गलत होने पर ऐसे करें सुधार आज के समय में पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना वित्तीय लेन देन नहीं हो सकता है। पैन कार्ड के बिना वित्तीय कार्यों में काफी परेशानी होती है। Pan Card के बिना बैंकिंग के कोई भी कार्य नहीं हो सकते हैं। अगर आपके पैन कार्ड में कोई कमी है तो उसे जल्द ही सही करवा लें नहीं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपके पैन कार्ड (Pan Card) में डेट ऑफ बर्थ गलत है तो जल्द ही इसको अपने पास के जन सेवा केंद्र में सही करवा सकते हैं नहीं तो आपको भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है। पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत है {Correct wrong DOB in PAN card} तो इसे जल्द ही ऑनलाइन सुधार सकते हैं। इस लेख में Pan Card की जन्म तिथि को सही करने की जानकारी दी जा रही है जो आपके बेहद काम आएगी। पैन कार्ड अपडेट से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
Pan Card Update 2025
अगर आप पैन कार्ड (Pan Card) का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आपके पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत है तो इसे जल्द ही ऑनलाइन सुधार सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड में अपडेट (Pan Card Uodate) कर सकते हैं। आवेदक को Pan Card के पुनर्मुद्रण पर क्लिक करें और पैन कार्ड में आसानी से बदलाव और सुधार कर सकते हैं। इसके साथ पैन कार्ड में ईमेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं।
How much money will use to get your PAN card corrected?
आपको बता दें कि Permanent account number Card में डेट ऑफ बर्थ को सुधार करने के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इन दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदकों को डेबिट कार्ड या UPI पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। Permanent account number Card Update करवाने के लिए आवेदक को 101 रुपए जमा करना होगा।
Permanent account number Card में अपडेट करने के लिए आवेदकों को एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आवेदकों को पूरी जानकारी भरनी होगी। उसके बाद फार्म को प्रिंट आउट करके पोस्ट के जरिए SDL e gov ऑफिस के पते पर भेजना होगा।
How to update PAN Card Online?
आप प्रोटीन पैन वेबसाइट या UTIITSL वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड विवरण ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। यदि आपने एनएसडीएल ई-गॉव वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आपको उस वेबसाइट पर पैन विवरण अपडेट करने के लिए आवेदन करना होगा। इसी प्रकार, जब आपने UTIITSL वेबसाइट पर पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आपको UTIITSL वेबसाइट पर पैन कार्ड विवरण अपडेट करना होगा।
चरण 1: UTIITSL Website पर जाएँ।
चरण 2: ‘पैन कार्ड में बदलाव/सुधार’ टैब के अंतर्गत ‘क्लिक टू अप्पी’ पर क्लिक करें।
चरण 3: ‘‘Apply for Change/Correction in PAN Card Details’ टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: दस्तावेज़ जमा करने का तरीका चुनें, अपना पैन नंबर दर्ज करें, पैन कार्ड मोड चुनें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: एक बार अनुरोध पंजीकृत हो जाने पर, आपको एक संदर्भ संख्या प्राप्त होगी। ‘ओके’ पर क्लिक करें।
चरण 6: उन फ़ील्ड पर टिक करना याद रखें जिन्हें अद्यतन या सही करने की आवश्यकता है। अद्यतन अथवा सही व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। विवरण दर्ज करने के बाद ‘अगला चरण’ पर क्लिक करें।
चरण 7: पता आपके आधार कार्ड के अनुसार अपडेट हो जाएगा। अपना संपर्क विवरण दर्ज करें और ‘अगला चरण’ पर क्लिक करें।
चरण 8: पैन नंबर और सत्यापन दर्ज करें और ‘अगला चरण’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 9: दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 10: PAN Card Correction Form में विवरण सत्यापित करें और ‘भुगतान करें’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 11: ऑनलाइन भुगतान का माध्यम चुनें और भुगतान करें। भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने पर एक सफल संदेश प्रदर्शित होगा। फ़ॉर्म का प्रिंट आउट लें।
NOTE:- पैन सुधार में आम तौर पर लगभग 15 दिन लगते हैं। जब आपका पैन कार्ड डाक के माध्यम से भेजा जाएगा तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट संदेश प्राप्त होगा।
Bank of Baroda Mudra Loan Apply Online [₹50,000 to ₹10 Lakh] – Complete Guide
HDFC Life Investment Plans: Now Your future is secure and bright!
Important things to remember while updating your Permanent Account Number Card
आपको बता दें कि। Pan Card को अपडेट करने के लिए कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है। पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिसके माध्यम से आवेदक अपना वित्तीय पैसा निकाल सकता है और जमा भी कर सकता है। अगर आपके पैन कार्ड में किसी की जन्मतिथि गलत है तो इससे आवेदक के वित्तीय कार्य में दिक्कत हो सकती है। लेनदेन करने के लिए पैन कार्ड में दी हुई सभी जानकारियां सही होनी चाहिए। इसके साथ आवेदकों के Pan Card में किसी की जन्मतिथि गलत है तो आवेदक के कई काम अधूरे रह सकते हैं। इसलिए Permanent Account Number Card को हमेशा मेंटेन करके रखें।