Pathani Samanta Mathematics Scholarship 2024-25: Get ₹5,000 per annum, Apply online before 17th January

Pathani Samanta Mathematics Scholarship 2024-25: उड़ीसा सरकार ने कक्षा छठवीं और नौवीं के छात्रों के लिए पठानी सामंत गणित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति परीक्षा देने का मौका मिलता है। Pathani Samanta Mathematics Scholarship Exam 2024 के तहत उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 17 जनवरी 2025 तक या उससे पहले भी आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.ac.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

उड़ीसा सरकार ने पठानी सामंत गणित छात्रवृत्ति की शुरुआत 17 जनवरी 2025 से कर दी है और इस छात्रवृत्ति परीक्षा के तहत आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा दो अलग-अलग चरणों के लिए आयोजित की जाएगी। जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए उड़ीसा सरकार ने पठानी सामंत मैथमेटिक्स स्कॉलरशिप योजना (Pathani Samanta Mathematics Scholarship Exam) की शुरुआत की है। स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 5000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आज इसलिए के माध्यम से जानते हैं कि पठानी सामंत गणित स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए छात्र कैसे कर सकते हैं आवेदन उसके लिए क्या होगी पात्रता, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी के लिए इस लेख को आखिरी तक पढ़ें।

Pathani Samanta Mathematics Scholarship 2024-25

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा ने पठानी सामंत गणित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 (Pathani Samanta Mathematics Scholarship Exam 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 17 जनवरी 2025 तक या उससे पहले भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उड़ीसा सरकार ने पात्र आवेदकों के लिए₹5000 की छात्रवृत्ति देनेकी बात कही है।

Overview of Pathani Samanta Mathematics Scholarship

छात्रवृति का नाम Pathani Samanta Mathematics Scholarship Test PMST
शुरू की गयी Board of Secondary Education, Odisha
उद्देश्य Providing scholarship opportunities
लाभार्थी Students from Class 6th to 12th in Odisha
आधिकारिक पोर्टल https://www.bseodisha.ac.in/

Sell Old 2 Rupees Note: 2 रुपए के पुराने नोट को बेचकर कमा सकते है लाखों रुपए, जानें पूरी प्रक्रिया

Jacobs Foundation Research Fellowship Program 2025 Apply Online [CHF 150’000], Last Date February 4, 2025

Benefits of Pathani Samanta Mathematics Scholarship

आपको बता दें कि उड़ीसा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पठानी सामंत गणित स्कॉलरशिप परीक्षा (Pathani Samanta Mathematics Scholarship Exam) शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप की मदद से 11वीं 12वीं के छात्र-छात्राओं को 5000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility for Pathani Samanta Mathematics Scholarship

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक उड़ीसा के मूल निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना में जनरल एसटीएससी ओबीसी बैकवर्ड क्लास के लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • पठानी सामंत मैथमेटिक्स स्कॉलरशिप के तहत 11वीं 12वीं के छात्रों को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

Documents required for Pathani Samanta Scholarship

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • छात्र की बैंक खाता डिटेल
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो स्कूल आईडी कार्ड
  • एडमिशन रिसिप्ट
  • लाइब्रेरी कार्ड
  • छात्रों की पिछले परीक्षा की मार्कशीट

How to apply online Pathani Samanta Mathematics Scholarship?

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.ac.in पर जाना होगा।
Pathani Samanta Mathematics Scholarship
Pathani Samanta Mathematics Scholarship 2024-25: Get ₹5,000 per annum, Apply online before 17th January 5
  • उसके बाद आवेदकों को रजिस्टर करना होगा।
  • उसके बाद रजिस्टर्ड छात्र अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
Pathani Samanta Mathematics Scholarship
Pathani Samanta Mathematics Scholarship 2024-25: Get ₹5,000 per annum, Apply online before 17th January 6
  • उसके बाद साइन अप बटन पर क्लिक करें।
  • फिर sign Up for a new Account दिखेगा जिसमें सभी जानकारी को भर के सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Pathani Samanta Scholarship Tenure

छात्र इस Pathani Samanta Scholarship Tenure से संबंधित विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए बिंदुओं से देख सकते हैं :-

  • छात्रवृत्ति छात्रों द्वारा पात्रता मानदंडों को पूरा करने और स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किए गए सत्यापन के अधीन प्रदान की जाएगी।
  • उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान केवल प्रत्यक्ष लाभ अंतरण मोड के माध्यम से किया जाएगा और लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।
  • स्थानांतरण की सुविधा के लिए विद्यार्थियों के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट आवेदक या माता-पिता के नाम पर होना चाहिए।
  • विद्यार्थियों को वर्ष में 10 माह तक Pathani Samanta Scholarship का भुगतान किया जायेगा।
  • विद्यार्थियों की जानकारी को प्राचार्य द्वारा प्रमाणित करके ही इस छात्रवृत्ति के अगले वर्ष के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

How to check Pathani Samanta Scholarship Status?

  • Pathani Samanta Scholarship Status जानने के लिए आवेदक को ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
  • वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको Know Your Status विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ पर आप अपनी छात्रवृति की स्थिति जानें।
  • शिकायत स्थिति पर आवेदन स्थिति के रूप में स्थिति प्रकार का चयन करें।
  • अधिक विवरण दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर Pathani Samanta Scholarship Status खुल जाएगा।

(SSPY UP) UP Pension Scheme 2025 Check Eligibility & Online Registration Process

SBI e-Mudra Loan 2025 Apply Online: Check Eligibility, Documents & Step-by-Step Process

Pathani Samanta Scholarship Amount Distribution System

इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदक को निम्नलिखित वितरण प्रक्रिया का पालन करना होगा :-

  • स्टेज – I कक्षा-VI के छात्रों के लिए 4000 छात्रवृत्तियाँ रु. 200/- प्रतिमाह। 7 वर्षों के लिए (कक्षा-VI-XII से)
    • अगले वर्ष छात्रवृत्ति की निरंतरता पिछले वर्ष की अंतिम परीक्षा में कुल मिलाकर 60% अंक प्राप्त करने पर निर्भर करती है।
  • चरण 1 में छात्रवृत्ति के वितरण का विवरण
    • 314 ब्लॉक @ 10 प्रति ब्लॉक – 3140
    • 63 नगर पालिकाएँ @ 10 संख्या – 630
    • 37 एनएसी @ 5 संख्या – 185
    • 03 नगर निगम @ 15 संख्या – 45
    • कुल छात्रवृत्ति – 4000
  • चरण-II कक्षा-IX के विद्यार्थियों के लिए 1000 छात्रवृत्तियाँ @ रु.300/- प्रतिमाह
  • चरण-III कक्षा-XI के विद्यार्थियों के लिए 300 छात्रवृत्तियाँ @ रु.500/- प्रतिमाह ये छात्र बीएसई, ओडिशा द्वारा आयोजित एचएससी परीक्षा में गणित में शीर्ष 300 अंक प्राप्त करने वाले होंगे। छात्रवृत्ति की राशि हर छह महीने में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से छात्रों के खातों में जमा की जाएगी। H.M. और D.I./DEO को छात्रों को संचार के लिए इस स्थानांतरण के बारे में सूचित किया जाएगा।

FAQ’s: Pathani Samanta Mathematics Scholarship

Pathani Samanta Scholarship के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस छात्रवृति के लिए आप 17 जनवरी 2025 कर सकते हैं।

Pathani Samanta छात्रवृति के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है?

चयनित मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष ₹5,000 की छात्रवृत्ति मिलेगी।

Pathani Samanta Mathematics Scholarship के लिए कहाँ आवेदन कर सकते हैं?

आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bseodisha.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment