कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायरमेंट योजना है जिसके चलते कर्मचारी और उनके नियोक्ता दोनों को वेतन के एक हिस्से का योगदान करना होता है। EPF योजना के तहत कर्मचारियों को पेंशन और बीमा से जुड़े कई फायदे दिए जाते हैं। EPFO भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। EPF कर्मचारियों को उसके रिटायरमेंट या नौकरी से निकलने पर उसकी भविष्य निधि खाते में इसकी जमा रकम दी जाती है। EPF में जमा पैसे को कर्मचारी इमरजेंसी फंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
EPF क्या है
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि ( EPF) योजना भारत के निवेश योजनाओं में से एक है। यह योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को भविष्य निधि पेंशन और बीमा संबंधी लाभ दिए जाते हैं। EPFO की फुल फॉर्म Employee Provident Fund Organisation होता है इसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहते हैं। ईपीएफओ की शुरुआत 4 मार्च 1952 में की गई थी इसका मुख्यालय दिल्ली में है।
PF से ऐसे निकलें पैसे
- सबसे पहले आवेदकों को EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद UAN पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- फिर Online Services में से Claim form 31, 19, 10C और 10D को चुनना होता है।
- उसके बाद आवेदकों को अपना केवाईसी डिटेल भरना होता है।
- फिर क्लेम के प्रकार को चुना होगा।
- उसके बाद अपनी राशि और उसके कारण को लिखना होगा।
- फिर अपने बैंक डिटेल की पुष्टि करें।
- उसके बाद आवेदक अपना आवेदन जमा करें।
PF निकालने के लिए पात्रता
- PF से पैसा निकालने के लिए आवेदक की आयु 58 होनी चाहिए।
- आवेदक कम से कम 2 महीने से अधिक बेरोजगार की स्थिति में यह पैसा निकाल सकते हैं।
- अगर कोई आवेदक घर खरीदना या बनवाना चाहता है तो PF की राशि को निकाल सकते हैं।
EPF के लिए शर्तें
EPF योजना का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को इसका सदस्य बने रहना जरूरी है।
अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो उसी दिन से EPF और बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
किस कंपनी में काम से कम 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं उस कंपनी को अपने कर्मचारियों को EPF का लाभ देना होगा।
EPFO ने लागू किए दो नए नियम
ऑनलाइन क्लेम
आपको बता दें कि ईपीएफओ ने क्लेम को पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया है आप सभी लोग क्लेम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और उनकी प्रोसेसिंग भी डिजिटल माध्यम से की जाएगी। इस क्लेम प्रोसेसिंग को करने में काफी कम समय लगता है।
आधार लिंक्ड
EPFO ने UAN वाले खाता धारकों के लिए एक प्रावधान रखा है जिसके तहत ऐसे खाता धारकों के क्लेम को पहली प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया किया जाएगा। ऐसा करने पर आवेदकों के केवाईसी वेरीफिकेशन में आसानी होगी। धोखाधड़ी को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है।
EPFO कर्मचारियों को मिलेगा 1 लाख रुपए
ईपीएफओ को लेकर दावा किया जा रहा है कि तीन दिन में एक लाख रुपए मिल सकते हैं। इसको लेकर कई लोगों की मन में भ्रम है। हालांकि EPFO ने प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
EPFO के नए नियम
- क्लेम प्रोसेसिंग के समय को कम किया है
- ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता बड़ी है
- अब क्लेम की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है
- अब घर बैठे आसानी से क्लेम को जमा कर सकते हैं
- डिजिटल प्रक्रिया से गलतियों में कमी आएगी।