PF Withdrawal Via UPI: अब निकाल सकेंगे UPI के जरिए PF का पैसा, सम्पूर्ण प्रोसेस

PF Withdrawal Via UPI: Employee Provident Fund Organisation की तरफ से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। वे सभी कर्मचारी जो EPFO संगठन के अंतर्गत पंजीकृत है और जिनका पैसा EPFO खाते में हर माह ट्रांसफर होता है वह सब अब जल्द ही EPFO के पैसे का निकास UPI APP के माध्यम से कर सकेंगे। जी हां, ऐसे कर्मचारी जिनका पैसा EPFO के लिए काटा जाता है और जो प्रोविडेंट फंड की सुविधा प्राप्त करते हैं वह जल्द ही अपने प्रोविडेंट फंड से जरूरत के समय पैसे का निकास कर सकेंगे और अब अपने पैसे निकालने के लिए किसी भी UPI  का उपयोग (PF Withdrawal Via UPI) कर सकेंगे।

जैसा कि हमने आपको बताया EPFO ने अब जो PF के पैसे के विड्रावल को और भी आसान बना दिया है। अब कर्मचारियों को अपने PF के पैसे प्राप्त करने के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत प्रोविडेंट फंड का पैसा Google pay ,Phone pay और अन्य UPI app के माध्यम माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।  शुरुआती चरण में इस योजना के अंतर्गत 7 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों जोड़ा जाने वाला है ताकि सभी कर्मचारियों को बिना किसी बाधा के इमरजेंसी के समय PF के पैसे की मदद उपलब्ध (PF Withdrawal Via UPI) कराई जा सके।

PF Withdrawal Via UPI
PF Withdrawal Via UPI

PF Withdrawal Via UPI: 7 करोड़ से ज्यादा EPFO कर्मचारियों को मिलेगा यह लाभ

बता दे EPFO संगठन ने यह घोषणा की है कि जल्दी इस सुविधा को करीबन 7 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों को के लिए आरंभ किया जाएगा ।यह सुविधा 2025 के मध्य में शुरू कर दी जाएगी। ईपीएफओ द्वारा इस महत्वपूर्ण पहल पर काम आरंभ कर दिया गया है जहां विभिन्न UPI प्लेटफार्म जैसे कि Google pay ,Phone pay और अन्य UPI app के साथ एकीकरण किया जा रहा है ताकि भविष्य निधि अर्थात प्रोविडेंट फंड में से पैसे की निकासी को आसान बनाया जा सके।

तुरंत और आसान पैसा निकासी संभव

इस सुविधा (PF Withdrawal Via UPI) के शुरू होते ही देश भर के सरकारी क्षेत्र और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने प्रोविडेंट फंड के पैसों का एक्सेस आसानी से मिल जाएगा । हालांकि अभी भी कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फंड से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं परंतु इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हें EPFO ऑनलाइन पोर्टल पर अनुरोध दर्ज करना पड़ता है। अथवा EPFO कार्यालय में जाकर भौतिक रूप से फार्म जमा करना पड़ता है। इस पूरी प्रक्रिया में दावा करने के बाद 15 दिन का समय लगता है और तत्पश्चात कर्मचारियों के खाते में प्रोविडेंट फंड का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। परंतु अब इस पूरी प्रक्रिया में UPI सुविधाओं को जोड़ने की वजह से त्वरित निकासी संभव हो पाएगी और प्रोविडेंट फंड तक कर्मचारियों की पहुंच आसान हो जाएगी।

PM Kisan Yojana 2025 | आखिरकार 19वीं क़िस्त का इंतजार खत्म हुआ | इस प्रकार चेक करे अपना स्टेटस !

Post Office RD Scheme 2025 || हर महीने ₹4000 जमा करने पर मिलेंगे 2,55,449 | पाएं 6.7% तक का ब्याज दर !

UPI  के माध्यम से EPFO से किस प्रकार PF के पैसे का निकास किया जा सकेगा?

 जैसा कि हमने आपको बताया जल्द ही EPFO प्रोविडेंट फंड के पैसे के विड्रोवल हेतु UPI की सुविधा विकसित करने वाला है । अर्थात अब कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फंड के पैसे UPI के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे । इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित चरण सम्मिलित किए जाएंगे

  • सबसे पहले कर्मचारियों को UPI APP में लॉगिन करना होगा।
  •  कर्मचारी किसी भी UPI APP का इस्तेमाल कर सकता है जैसे कि Google pay ,Phone pay और अन्य UPI app।
  • अपनी UPI APP लॉगिन करने के बाद कर्मचारियों को ईपीएफओ निकासी के विकल्प पर जाना होगा।
  •  बता दें यह विकल्प फिलहाल UPI लॉगिन में उपलब्ध नहीं है परंतु एकीकरण होने के पश्चात इस विकल्प को सभी यूपीआई एप पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
  •  APP के निकासी विकल्प पर क्लिक करने के बाद कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा ।
  • अपना UAN नंबर दर्ज करने के बाद कर्मचारियों को केवाईसी विवरण सत्यापित करना होगा जिसके लिए उन्हें आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक खाता विवरण सत्यापित करने होंगे ।
  • इसके बाद कर्मचारियों को अपने निकास का प्रकार चुनना होगा अर्थात आंशिक निकास ,पूर्ण निकास इत्यादि ।
  • निकास के प्रकार और कारण का चुनाव करने के बाद कर्मचारियों को यहां निकास की राशि दर्ज करनी होगी ।
  • राशि दर्ज करने के पश्चात कर्मचारियों को OTP सत्यापित करना होगा।
  •  OTP सत्यापित होने के बाद कर्मचारियों के बैंक खाते में त्वरित रूप से pf की राशि जमा कर दी जाती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: अपने खाते में पाएं 2100 रुपये – Latest Update

SSC Stenographer Cut Off Marks: Check Steno Qualifying Score, Passing Marks & Result Pdf

निष्कर्ष

इस प्रकार EPFO और विभिन्न UPI APP का एकीकरण होने के पश्चात बिना दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के ही कर्मचारी अपने PF खाते से पैसे निकाल पाएंगे । वहीं कर्मचारियों को अब 15 दिनों का लंबा इंतजार भी नहीं करना होगा और बिना लोन के झंझट में पड़े कर्मचारी अपनी कमाई के पैसे का उपयोग इमरजेंसी के दौरान कर पाएंगे।

opscrecruitment.in

Author

  • 1677075846858

    Arti's expertise in digital media and technology makes her an essential part of our team. A graduate of Symbiosis Institute with a Master’s in Mass Communication, Her focus on digital trends, social media, and online marketing ensures that our readers are always informed about the latest in the digital world.Arti excels in creating engaging multimedia stories.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top