केंद्र सरकार किसानों के लिए रबी की फसल का बीमा कराने के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत सरकार किसान भाइयों को 10 जनवरी तक रबी की फसल का बीमा करने का मौका दे रही है। आपको बता दें कि पहले इस बीमा की आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई थी लेकिन अब इस तारीख को 10 जनवरी तक करने का फैसला किया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों की मुख्य फैसले जैसे गेहूं, मक्का,धान, जौ प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग,बिजली, सूखा, बाढ़, जल भराव जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो गई हैं इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत आर्थिक मदद दी जाती है। बताया जा रहा है कि किसानों के लिए रबी मौसम में प्रीमियम दर अनाज तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का 1.5% दर रखी गई है।
PM Fasal Bima Yojana के तहत देनी होगी इतनी राशि
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत किसानों को फसलों के हिसाब से बीमा कराया जाता है। आज जानते हैं कि कौन कौन सी फसलों पर किसानों को कितनी राशि का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार ने सरसों की फसल का बीमा कराने के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर बीमा धनराशि 31460 निर्धारित की गई है। सरसों का बीमा कराने के लिए 1.5% राशि का लाभ दिया जाएगा। इसी तरह गेहूं की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 37 हजार 290 रुपए रखा गया है जिसकी 1.5% रखा गया है जिसके हिसाब से 559.35 रुपए की राशि रखी गई है। वहीं चना की फसल पर प्रति हेक्टेयर बीमा धनराशि 34000 रखी गई है जिसकी बिमांकन राशि 510 रुपए है।
PM Fasal Bima Yojana में यहां से करें फसल का बीमा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों की फैसले प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो गई हैं उन किसानों को उस खराब फसल का बीमा का लाभ दिया जाता है। किसान जिन फसलों का बीमा करवाना चाहते हैं उसे अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर करा सकते हैं। PM Fasal Bima Yojana के तहत किसानों की जो फसल प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो गई है उसके लिए बीमा का लाभ उठा सकते हैं। किसान जन सेवा केंद्र या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
PM Fasal Bima Yojana कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वह अपनी नजदीकी बैंक शाखा से आवेदन कर सकते हैं इसके साथ आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ कृषि रक्षक पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर 14447 पर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।