Reliance Foundation UG Scholarship List 2025: देश का अग्रणी बिजनेस ग्रुप Reliance Foundation व्यापार के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी संलग्न है। इस फाउंडेशन द्वारा आए दिन विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी पहल शुरू की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक कल्याण और जरूरतमंद तक संभव लाभ उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कुछ समय पहले ही Reliance Foundation UG Scholarship की शुरुआत की गई थी।
इस स्कॉलरशिप के माध्यम से करीबन 5000 छात्रों का चयन किया जाने वाला था। बता दे यह चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा इन 5000 सिलेक्टेड छात्रों की Reliance Foundation UG Scholarship List 2025 रिलायंस फाउंडेशन के आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
Reliance Foundation UG Scholarship List 2025
कुछ समय पहले ही रिलायंस फाउंडेशन द्वारा under graduate स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई थी। यह योजना उन सभी छात्रों को आर्थिक सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है जो Undergraduate Courses में अध्यनरत है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं।
इस Reliance Foundation UG Scholarship में देश के मेधावी और मेहनती छात्रों का चयन किया गया है। कुल 29 राज्यों के 540 जिलों में से इन 5000 छात्रों का चयन किया गया है। यह 5000 छात्र देश के अलग-अलग 1300 शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत है और इन छात्रों को अब Reliance Foundation UG Scholarship Scheme के अंतर्गत ₹200000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी।
Reliance foundation undergraduate scholarship: Students will get Rs 2 lakh !
बता दे रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस Reliance foundation undergraduate scholarship योजना के लिए करीब 1,00,000 छात्रों ने देश भर से आवेदन किया था। इन सभी छात्रों में से रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 5000 छात्रों का चयन किया गया है। यह 5000 छात्र देश के सबसे मेधावी छात्र हैं जिन्हें अब ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई पूरी करने के लिए 2 लाख रुपए तक की Reliance foundation undergraduate scholarship दी जाने वाली है।
हाल ही में इन 5000 चयनित छात्रों की Reliance Foundation UG Scholarship List 2025 रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारीक वेबसाइट {Reliance Foundation official website} पर अपलोड कर दी गई है। यह लिस्ट रिलायंस फाउंडेशन के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की 92 वीं जयंती पर जारी की गई थी।
Reliance foundation UG scholarship: Students selected from 29 states
हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया है कि 1 लाख आवेदनों में से 5000 मेधावी छात्रों को चुनना काफी कठिन कार्य रहा है। परंतु यह चयनित विद्यार्थी देश के सबसे मेहनती और मेधावी छात्रों में से एक है और इन सभी छात्रों की शैक्षणिक जरूरत पूरी करने के लिए Reliance foundation प्रतिबद्ध है। इन 5000 छात्रों को उनकी Reliance foundation UG scholarship जल्द ही प्रदान की जाएगी जिससे यह छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे और देश के विकास में बराबर का योगदान दे पाएंगे। रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया है कि इन 5000 छात्रों का चयन 29 राज्यों में से किया गया है जिनमें से सबसे ज्यादा छात्र आंध्र प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र से चुने गए हैं।
वे सभी छात्र जिन्होंने स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की थी वह reliancefoundation.org इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत ईमेल आईडी दर्ज कर अपने Reliance foundation UG scholarship Result देख सकते हैं।
वही इस छात्रवृत्ति की चयनित लिस्ट जारी करने के बाद में रिलायंस आने वाले समय में अन्य 5000 छात्रों का चयन करने वाला है। बता दें यह अंडरग्रैजुएट स्कॉलरशिप योजना 2022 में रिलायंस फाउंडर अध्यक्ष धीरूभाई अंबानी की 90 सी जयंती पर शुरू की गई थी । इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन ने यह घोषणा की थी कि इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 10 सालों में 50000 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी और इस पूरी प्रक्रिया में हर वर्ष 5100 छात्रों को चयनित किया जाता है और उन्हें रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
What is Reliance Foundation Undergraduate Scholarship 2025?
- रिलायंस फाउंडेशन under graduate स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए शुरू की गई है जो engineering, technology, energy and life sciences में अध्यनरत है और इन विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं।
- रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस under graduate स्कॉलरशिप में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है।
- वहीं छात्रों का चयन करते समय उनके Academic Performance और और उनके Academic Score को ध्यान में रखा जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को प्राथमिकता (Priority to girls) दी जाती है।।
- रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई संदर्भ में स्कॉलरशिप में यह ध्यान रखा जाता है कि चयनित छात्र का 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- वहीं छात्रों का चयन उनकी योग्य योग्यता परीक्षण के आधार पर (On the basis of qualifying aptitude test) किया जाता है।
How students selected in Reliance foundation under scholarship?
- रिलायंस फाउंडेशन under graduate स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति के पश्चात छात्रों को ऑनलाइन अनिवार्य योग्यता परीक्षा में आमंत्रित किया जाता है।
- इस योग्यता परीक्षा में छात्रों से multiple choice questions पूछे जाते हैं।
- यह प्रश्न पत्र छात्र ऑनलाइन कहीं से भी हल कर सकते हैं।
- यह परीक्षा पूरी तरह से पैनल की निगरानी में गठित की जाती है और इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र के Academic performance and economic status के आधार पर छात्रों का चयन Reliance Foundation UG Scholarship List 2025 में किया जाता है।
DA-DR में बढ़ोतरी, आ गया AICPI इंडेक्स, जानें किसकी कितनी बढ़ी सैलरी
निष्कर्ष :-
इस प्रकार वे भी सभी छात्र जो Reliance under service scholarship Yojana में आवेदन कर चुके हैं और अपने-अपने परिणाम देखना चाहते हैं वह रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
FAQ’s: Reliance Foundation UG Scholarship List 2025
Reliance Foundation UG Scholarship List कब जारी की गयी थी?
Reliance Foundation UG Scholarship List 28 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी की 92 वीं जयंती पर जारी की गई थी।
Reliance Foundation UG Scholarship में चयनित छात्रों की कितनी राशि दी जाएगी?
छात्रों को ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई पूरी करने के लिए 2 लाख रुपए तक की Reliance foundation undergraduate scholarship दी जाने वाली है।
Reliance Foundation UG Scholarship List खन से देखि जा सकती है?
छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या लेख में दिए गए लिंक से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।